लखनऊ - लौहपुरूष सरदार पटेल और प्रखर समाजवादी नेता आचार्य नरेन्द्र देव की जयंती पर आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी कार्यालय में उनके चित्रों पर तथा लखनऊ, गोमती नदी के तट पर मोतीमहल स्थित आचार्य नरेन्द्र देव जी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी स्मृति को नमन किया। उन्होंने कहा आज इन महापुरूषों के आदर्शों और सिद्धांतों से नई पीढ़ी को प्रेरणा तथा उन पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। समाजवादी पार्टी उनके रास्ते पर चलने के लिए प्रतिबद्ध है। आरएसएस नफरत और समाज बंटवारे का विचार फैलाती है उस पर फिर पाबंदी लगनी चाहिए। सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जहां उन्होंने देश की एकता के लिए कदम उठाये थे वहीं सामाजिक सौहार्द के लिए आरएसएस पर पाबंदी लगाने का काम किया था। आज आवश्यकता फिर ऐसे नेता की है जो आरएसएस की भड़काऊ विचारधारा पर रोक लगा सके। अखिलेश यादव ने कहा कि आचार्य नरेन्द्र देव ने आजादी के संघर्ष में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। आजाद...