सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अक्तूबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आज आवश्यकता ऐसे नेता की जो आरएसएस की भड़काऊ विचारधारा पर रोक लगा सके : अखिलेश यादव

लखनऊ - लौहपुरूष सरदार पटेल और प्रखर समाजवादी नेता आचार्य नरेन्द्र देव की जयंती पर आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी कार्यालय में उनके चित्रों पर तथा लखनऊ, गोमती नदी के तट पर मोतीमहल स्थित आचार्य नरेन्द्र देव जी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी स्मृति को नमन किया।       उन्होंने कहा आज इन महापुरूषों के आदर्शों और सिद्धांतों से नई पीढ़ी को प्रेरणा तथा उन पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। समाजवादी पार्टी उनके रास्ते पर चलने के लिए प्रतिबद्ध है। आरएसएस नफरत और समाज बंटवारे का विचार फैलाती है उस पर फिर पाबंदी लगनी चाहिए।        सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद करते हुए  अखिलेश यादव ने कहा कि जहां उन्होंने देश की एकता के लिए कदम उठाये थे वहीं सामाजिक सौहार्द के लिए आरएसएस पर पाबंदी लगाने का काम किया था। आज आवश्यकता फिर ऐसे नेता की है जो आरएसएस की भड़काऊ विचारधारा पर रोक लगा सके।       अखिलेश यादव ने कहा कि आचार्य नरेन्द्र देव ने आजादी के संघर्ष में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। आजाद...

लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर प्रदेश भाजपा ने किये विभिन आयोजन

लखनऊ ,  भारतीय जनता पार्टी ने आज प्रदेश के सभी जिला केन्द्रों पर लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर 'रन फार यूनिटी' सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। जिला केन्द्रों पर आयोजित हुए कार्यक्रमों में पार्टी के पदाधिकारियों, स्थानीय जनपद प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने वाराणसी में मलदहिया चैराहें पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पार्टी पदाधिकरियों व कार्यकर्ताओं के साथ 'रन फार यूनिटी' कार्यक्रम में सम्मलित होकर तेलियाबाग तक दौड़ में सम्मलित हुए। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद करते हुए कहा कि एक भारत-श्रेष्ठ भारत का सपना सरदार पटेल ने देखा था। सरदार पटेल के दृढ़ निश्चय के कारण ही 565 से अधिक रियासतो को भारत में मिलाना संभव हो सका। देश को शान्ति, एकता व अखण्डता के सूत्र में पिरोने का श्रेय महानायक सरदार पटेल जी को ही जाता है। जिसके लिए हम सब सदैव उनके कृतज्ञ रहेगें। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरदार पटेल ने एक भारत श्रेष्ठ भारत का...

कांग्रेस दफ्तर में याद की गई पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल

लखनऊ - भारत रत्न-पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 इंदिरा गांधी  की 35वीं शहादत दिवस एवं भारत रत्न-लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयन्ती के अवसर पर  उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की अध्यक्षता में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम इंदिरा जी की शहादत दिवस के समय प्रातः 09.29 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में स्थित इंदिरा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया एवं प्रार्थना सभा में दो मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। तदुपरान्त युवा कांग्रेस कार्यालय में स्थित इंदिरा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इसके उपरान्त जीपीओ पार्क स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। सरदार पटेल प्रतिमा पर मौजूद लोगों को  अजय कुमार लल्लू ने सम्बोधित भी किया। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  अजय कुमार लल्लू, पूर्व केन्द्रीय मंत्री  जितिन प्रसाद, पूर्व मंत्री  रणजीत सिंह जूदेव, पूर्व मंत्री  नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर...

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  अजय कुमार लल्लू समेत कांग्रेसजनो ने किया रक्तदान

लखनऊ - पूर्व प्रधानमंत्री-भारत रत्न स्व0 इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि (शहादत दिवस) पर आज उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी मुख्यालय नेहरूभवन 10 माल एवेन्यू लखनऊ में उ0प्र0 कांग्रेस सेवादल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  अजय कुमार लल्लू जी एवं सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 प्रमोद कुमार पाण्डेय ने सर्वप्रथम रक्तदान कर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया।  उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में उ0प्र0 कांग्रेस सेवादल द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में सेवादल के स्वयं सेवकों में रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष  अजय कुमार लल्लू एवं सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 प्रमोद कुमार पाण्डेय के अलावा  सुभाष पाण्डेय,  इन्दु पाण्डेय , हिमंाशुधर द्विवेदी,  संजीव सिंह,  अभिषेक पाण्डेय,  सुनीता रावत,  सौरभ पाण्डेय,  प्रभाकर मिश्रा,  जीवन कुमार श्रीवास्तव,  अमानुर्रहमान एडवोकेट,  आलेख पाण्डेय,  मोहित कौल, कुशाग्र वत्स आदि शामिल रहे। इस अवसर पर सेवादल के स्वयंसेवकों ...

रन फॉर यूनिटी में अमरोहा में आला अधिकारियो ने लिया भाग

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के जिला अधिकारी उमेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक बिपिन टाडा सहित जिले भर के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने विभिन्न कॉलेजों के छात्र छात्राओं के साथ मिलकर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी में भाग लिया और 5 से 6 किलोमीटर की दौड़ लगाकर सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया आपको बता दें कि अमरोहा जनपद के जिला अधिकारी उमेश मिश्रा पुलिस अधीक्षक बिपिन टाडा के साथ मिलकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों और स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए नरेंद्र फॉर यूनिटी दौड़ में भाग लिया इस दौर में अमरोहा जनपद के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर स्थित कस्बा जोया से कलेक्ट्रेट तक 5 किलोमीटर की दूरी तय करता है कि और उन्होंने इस मौके पर सरदार बल्लभ भाई पटेल के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का काम भी किया ।। दौड़ का समापन कलेक्ट्रेट अमरोहा के मुख्य द्वार के पास हुआ जहां दौड़ में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को जिला अधिकारी उमेश मिश...

स्थानीय निकाय चुनाव प्रक्रिया पर उठे आपसी विवाद व फिर से टोल वसूली से कांग्रेस को झटका लग सकता है।            

जयपुर। - राजस्थान मे आर्थिक रुप से पिछड़े तबके के आरक्षण की जटिलता को खत्म करने से प्रभावित तबके मे कांग्रेस के प्रति पनपे समर्थन का खीवंसर उपचुनाव मे ठीक से उपयोग नही होनै के पीछे स्थानीय निकाय चुनाव प्रक्रिया पर सरकार के आदेश के खिलाफ मंत्रियों व प्रदेशाध्यक्ष पायलट के खुले तौर पर विरोध मे आकर खड़े होने से अखबारों मे विवाद को प्रमुखता के साथ छपने के बाद मतदाताओं मे अलग ही बहस छिड़ने को प्रमुख मुद्दा राजनीतिक समीक्षक मान कर चल रहे है।           राजस्थान की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने करीब अठारह महिने पहले जनता के अंदर टोल टेक्स के खिलाफ उठ रहे ज्वार भाटा की तरह सूलगती आग को भांप कर निजी वाहने के लिये प्रदेश के बावन स्टेट हाइवे पर टोलटैक्स मे छूट देने के आदेश जारी किये थे। लेकिन अब आर्थिक तंगी बताकर अशोक गहलोत सरकार ने निजी वाहनो पर स्टेट हाइवे पर फिर टोलटैक्स लगाने से जनता मे इसके खिलाफ आवाज उठने लगी है। जिससे नवम्बर माह मे स्थानीय निकाय चुनाव मे कांग्रेस को नुकसान हो सकता है।         साबिक चीफ मिनिस्टर वसुंधरा राजे के अपने अंतिम बजट के बाद वित्त...

 रन फ़ॉर यूनिटी, अधिकारियो ने लिया भाग सड़को पर लगाई दौड़

 रामपुर - लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के मौके पर आज रन फॉर यूनिटी दौड़ में जिले के आला अधिकारियों और कर्मचारियों सहित महिला कांस्टेबलों ने सड़कों पर दौड़ लगाई और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का पैगाम जन जन तक पहुंचाने का संकल्प भी लिया।    रामपुर में आज लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के मौके पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया यह दौड़ अंबेडकर पार्क से लेकर गांधी समाधि तक की गई इस दौड़ में जिले के आला अधिकारी और कर्मचारी सहित महिला कांस्टेबलों ने इस दौड़ में भाग लिया और जिला अधिकारी आंजनेय कुमार ने भी इस रन फॉर यूनिटी दौड़ में दौड़े  जिलाधिकारी आंजनेय कुमार ने कहा आज 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मना रहे हैं और आज लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म दिवस भी है इस अवसर पर उनके संदेशों को प्रसारित करने के साथ-साथ आज एक दौड़ का आयोजन भी किया गया है। 

जम्मू कश्मीर से राष्ट्रपति शासन हटा,दो नए केन्द्र शासित क्षेत्रों का गठन

जम्मू कश्मीर और लद्दाख को दो केन्द्र शासित क्षेत्र बनाए जाने के बाद अविभाजित जम्मू कश्मीर में लगा राष्ट्रपति शासन बृहस्पतिवार को हटा दिया गया। जम्मू कश्मीर और लद्दाख दो नए केन्द्र शासित क्षेत्र के रूप में आज यानी बृहस्पतिवार से अस्तित्व में आए हैं। आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है,''संविधान के अनुच्छेद 356 की धारा 2,के तहत प्राप्त अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए मैं, रामनाथ कोविंद, भारत का राष्ट्रपति, मेरे द्वारा 19 दिसंबर, 2018 को जम्मू-कश्मीर राज्य के संबंध में जारी की गई अपनी उद्घोषणा को रद्द करता हूं।'' इससे पहले राज्य की तत्कालीन मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के इस्तीफे के बाद जून 2017 में जम्मू कश्मीर में राज्यपाल शासन लगा दिया गया था और राज्यपाल शासन के छह महीने बाद राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था। दो नए केन्द्र शासित क्षेत्र के गठन के बाद बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति शासन हटाने की घोषणा की गई। संविधान का अनुच्छेद 356, जिसके तहत राज्यों में राष्ट्रपति शासन लगाया जाता है, केंद्र शासित क्षेत्रों पर लागू नहीं होता।

अपना कार्यकाल पूरा करूंगा: येदियुरप्पा

कर्नाटक में बी एस येदियुरप्पा नीत भाजपा सरकार दो नवम्बर को सत्ता में 100 दिन पूरा करने वाली है और राज्य के मुख्यमंत्री ने बुधवार को विश्वास जताया कि वह अपना कार्यकाल पूरा करेंगे। येदियुरप्पा ने इस बात से इनकार किया कि पार्टी आलाकमान उन पर नियंत्रण का प्रयास कर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें ''खुली छूट'' मिली हुई है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ''मैंने 100 दिन प्रशासन कैसे चलाया है, मुझे किन मुद्दों का सामना करना पड़ा है, मुझसे बेहतर आप जानते हैं। यह मुख्यमंत्री और किसी भी नेता की जिम्मेदारी होती है कि वह इन सबके बीच प्रशासन चलाये। मैं अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहा हूं। मैं सभी को साथ लेकर चलने का प्रयास कर रहा हूं, वह चाहे सत्तापक्ष हो या विपक्ष।'' उन्होंने विश्वास जताया कि वह अपने प्रयासों में 100 फीसदी सफल होंगे। उन्होंने कहा, ''मैं अपने बाकी बचे साढ़े तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा करूंगा। मुझे इसको लेकर विश्वास है। मैं आपको केवल यही बता सकता हूं कि केंद्रीय नेताओं को मुझ पर विश्वास है और मुझे इसीलिए राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया।...

भाकपा नेता गुरुदास दासगुप्ता का निधन

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद गुरुदास दासगुप्ता का गुरुवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी। दासगुप्ता 83 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी और बेटी हैं। दासगुप्ता पिछले कुछ महीने से फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित थे। पश्चिम बंगाल में भाकपा के सचिव स्वपन बनर्जी ने यह जानकारी दी। बनर्जी ने कहा, “कोलकाता स्थित अपने निवास पर सुबह छह बजे दासगुप्ता का निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित थे। खराब स्वास्थ्य के कारण उन्होंने पार्टी के सभी पद छोड़ दिए थे लेकिन वे भाकपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद के सदस्य थे।” दासगुप्ता को 1985 में राज्य सभा के लिए चुना गया था। वे 2004 में पांसकुड़ा और 2009 में घाटल सीट से लोकसभा सदस्य थे।

प्रधानमंत्री ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को यहां राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' पर सरदार वल्लभ भाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री जब पटेल को पुष्पांजलि अर्पित कर रहे थे तभी भारतीय वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर से भी दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा पर फूल बरसाए गए। पटेल की जयंती को “राष्ट्रीय एकता दिवस” के तौर पर मनाया जाता है। प्रधानमंत्री आज “एकता दिवस परेड” में हिस्सा लेंगे और तकनीकी प्रदर्शन स्थल का दौरा करेंगे बाद में केवडिया में ही उनका परिवीक्षाधीन लोकसेवकों से बातचीत का भी कार्यक्रम है। हर साल 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 2014 में की गई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल आज ही के दिन सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण किया था।

आज से जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा समाप्त, अस्तित्व में आए दो केंद्रशासित प्रदेश

जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बुधवार मध्यरात्रि को समाप्त हो गया और इसके साथ ही दो नए केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख अस्तित्व में आ गए। अनुच्छेद 370 के तहत मिले विशेष दर्जे को संसद द्वारा समाप्त किए जाने के 86 दिन बाद यह निर्णय प्रभावी हुआ है। गृह मंत्रालय ने बुधवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी। देर रात जारी अधिसूचना में, मंत्रालय के जम्मू-कश्मीर संभाग ने प्रदेश में केंद्रीय कानूनों को लागू करने समेत कई कदमों की घोषणा की। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्रशासित प्रदेशों की अगुवाई उपराज्यपाल (एलजी) क्रमश: गिरीश चंद्र मुर्मू और आर के माथुर करेंगे। वे बृहस्पतिवार को पदभार ग्रहण करेंगे। यह पहली बार होगा जब किसी राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में तब्दील किया गया है। इस सिलसिले में श्रीनगर और लेह में दो अलग-अलग शपथग्रहण समारोहों का आयोजन किया जाएगा। पहला समारोह लेह में होगा जहां माथुर शपथ लेंगे औ बाद में श्रीनगर में शपथग्रहण समारोह होगा जिसमें मुर्मू पदभार ग्रहण करेंगे। जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल, मुर्मू और माथुर दोनों को शपथ दिलाएंगी। इसके साथ...

मॉब लिंचिंग के शिकार हुए पहलू खान राजस्थान हाईकोर्ट से गौतस्करी के आरोप से हुए बरी

     "राजस्थान हाई कोर्ट ने पहलू खान और उसके दोनों बेटों पर दर्ज मामले को रद्द किया। कोर्ट ने 'राजस्थान गोवंश संरक्षण कानून' और अन्य धाराओं के तहत चारों के खिलाफ दर्ज मामले और आरोप पत्र को रद्द करते हुए कहा कि ऐसा कोई सबूत नहीं है जो रेखांकित करता हो कि गायों को वध के लिए ले जाया जा रहा था।"  जयपुर - मॉब लिंचिंग के बहुचर्चित पहलू खा प्रकरण में आज पहलू खा व उसके बेटों को राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर से आखिर आज न्याय मिल ही गया। जब न्यायाधीश पंकज भण्डारी ने एफआईआर नम्बर253/2017 के तहत पहलू खा व उसके दोनों बेटों के विरुद्ध राजस्थान बोवाईन एक्ट अन्तर्गत पुलिस व सरकार द्वारा फ़ाइल चार्जशीट को रद्द  कर दिया।       .       ज्ञात रहे कि पहलू खा मर्डर की एफआईआर 255/2017 दर्ज करने से पहले यह मुकदमा परिवार पर दबाव बनाने के मकसद से किया गया था। मजबूरन पहलू खा के बेटों व उनके साथियों को हाईकोर्ट से ही अग्रिम जमानत करानी पड़ी थीं। जिसका अनेक लोगों ने विरोध भी किया था। लेकिन इस जमानत की बदौलत ही यह सब लोग अपने मुकदमे की पैरवी कर पाये।    ...

जलनिगम का जे ई रिश्वत लेते गिरफ्तार  

   रामपुर में आज एंटी करप्शन टीम ने जल निगम के जेई को 10000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार,,, आपको बता दें एक ठेकेदार द्वारा कराए गए कार्य के बिल पर साइन करने को लेकर जेई ने ठेकेदार से मांगी थी 10000 की रिश्वत,,,, ठेकेदार ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन मुरादाबाद से की तो उन्होंने आज जे ई को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार,,,जे ई को एंटी करप्शन टीम थाना अजीम नगर ले आई और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी चल रही है   रामपुर में जल निगम में तैनात जेई विजेंद्र सिंह को आज एंटी करप्शन टीम मुरादाबाद ने 10000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार एंटी करप्शन मुरादाबाद से ऋषि कांत नामक एक युवक ने शिकायत की थी,,,, कि जेई उसके कार्य का बिल बनाने को लेकर उससे रिश्वत की मांग कर रहा है उसकी शिकायत की जांच की गई तो उसकी शिकायत सही पाई गई,,, जिस पर एंटी करप्शन टीम ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर एक्शन लिया,, और जेई को 10000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया,,,,  वहीं इस मामले पर हमने प्रभारी निरीक्षक एंटी करप्शन अब्दुल रजाक से बात की तो उन्होंने बताया ऋषि कांत ने ए...

कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालो से सख्ती से निपटे:एडीजी

अमरोहा ।जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील के साथ एडीजी बरेली जोन अविनाश चंद्र,आईजी मुरादाबाद रमित शर्मा, एसपी डा विपिन ताडा और डीएम उमेश मिश्र ने पुलिस लाइन में जनपद भर से आये सभी धर्मों के व्यक्तियों और ज़िम्मेदार नागरिकों के साथ बैठक की।बैठक में वक्ताओं ने अधिकारियों को भरोसा दिलाया कि जनपद के सभी लोग माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सहर्ष स्वीकार करेंगे और जनपद में क़ायम भाईचारे को कायम रखा जाएगा।विदित हो कि आगामी 17 नवम्बर से पूर्व माननीय सुप्रीम कोर्ट का अंतिम फैसला आने की उम्मीद है। जिसके चलते प्रदेश सरकार किसी भी तरह का रिस्क लेने के मूड में नही है।प्रदेश की आबोहवा खराब न हो इसके लिए जनपद स्तर पर पूरी तैयारी की गई है।तैयारियो का जायज़ा लेने के लिए एडीजी बरेली जोन अविनाश चन्द्र,आईजी मुरादाबाद रमित शर्मा ने एसपी डा विपिन ताडा,डीएम उमेश मिश्र और जनपद के सभी धर्मों के लोगो के साथ पुलिस लाइन में बैठक की।एसपी डा विपिन ताडा ने उच्चाधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जनपद के सभी लोग शांति प्रिय है और हर हाल में यहां की शांति व्यवस्था को ठेस नही लगने दी जाएगी।उन्होंने बताया कि सभ...

गंगा तिगरी मेले की तैयारी को लेकर परिचर्चा आज

अमरोहा। जिला पंचाचत के अपर मुख्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गंगा तिगरी मेले की तैयारियों के निमित्त विभिन्न विभागों के कार्यां के परिचर्चा एवं प्रबन्धन हेतु 31 अक्टूबर को अंगूरी देवी धर्मशाला ग्राम तिगरी में जिलाधिकारी उमेश मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी।  

राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान की लेख प्रतियोगिता

अमरोहा । प्रदेश शासन की योजना के तहत 'राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान' द्वारा राज्यकर्मी साहित्यकारों के लिए एक लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा, जिसका विषय-“साहित्य एवं संस्कृति से हम क्या समझतें है? इसके अतिरिक्त एक कहानी प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है, जिसका कोई भी विषय निर्धारित नही हैं। इसमें शामिल होने के लिए 31 दिसबर तक आवेदन किया जा सकता है।

हुसैनी काफिले का नौगांवा सादात में स्वागत

अमरोहा । सिरसी से शिया समुदाय के जायरीनों का काफिला सालार माहिर अब्बास ,मोहम्मद मुजम्मिल ,मंजूर हसन ,फरान अब्बास दिलदार हुसैन ,असद अब्बास ,जाकिर अब्बास, दानिश अब्बास समेत करीब तीन दर्जन जायरीनों का काफिला असमोली, मनौटा , जोया अमरोहा होते हुए जब काफिला नौगांवा सादात पंजे तनी गेट से बुधवार को गुजर रहा था ,तब नौगांवा सादात के शिया समुदाय के लोगों ने खेड़ी का मोड़ हुसैनी चौक पर गर्मजोशी से स्वागत किया तथा उनको नाश्ता खिलाकर आगे के लिए रवाना किया। यह काफिला बिजनौर जिले के नजीमाबाद स्थित जोगी रामपुरा तक पैदल पदयात्रा करके पहुंचेगा। इस अवसर पर नौगांवा सादात से स्वागत करने वालों में नूर अब्बास राणा ,वकार हैदर ,अतहर अब्बास ,यावर अब्बास, गुलाम अब्बास, अली इमाम ,मेहंदी रजा, जीशान मलिक ,साहेआलम, आबिद अली ,हैदर अब्बास, मौजूद रहे।

अवैध तमंचे से फायरिंग करते युवको का वीडियो हुआ वायरल पुलिस ने किया गिरफ्तार

 रामपुर में दो युवकों द्वारा अवैध तमंचे से फायरिंग करते हुए एक वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हुआ इस वीडियो की पड़ताल की तो यह युवक कोतवाली शाहाबाद का था शाहबाद निवासी दो युवक रात के अंधेरे में अवैध तमंचे से फायरिंग करते नजर आए इस मामले पर दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है   रामपुर कोतवाली शाहाबाद का एक फायरिंग करते हुए युवको वीडियो वायरल हुआ इस वीडियो की पड़ताल की तो यह वीडियो शाहबाद के झंकार ज्वेलर्स की दुकान के सामने का था जहाँ दो युवक बुलेट मोटरसाइकिल पर रात के अंधेरे में जब सारा बाजार में सन्नाटा था और सभी दुकानें बंद थी यह अवैध तमंचे से फायरिंग करते हुए वीडियो में नजर आ रहे है यह दोनों युवक एक का नाम अर्जुन है और दूसरे का नाम शेखर जो शाहबाद के ही निवासी हैं इन दोनों युवकों को शिव मंदिर के लक्की बाग से पुलिस ने गिरफ्तार किया और इन पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज किया     इस मामले पर हमने अपर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह से बात की तो उन्होंने बताया वायरल वीडियो में युवकों की शिनाख्त हुई उनके खि...

स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर राजस्थान मे सत्ता व संगठन मे उठे विवाद पर पानी छिड़कने के बावजूद तूफान के पहले की शांति बरकरार

 जयपुर : नवम्बर माह मे होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस शासित राजस्थान प्रदेश मे सत्ता व संगठन मे शुरु से किसी ना किसी मुद्दे को लेकर खुलकर विरोधाभास साफ नजर आता रहा है। चुनाव के तरिके को लेकर प्रदेशाध्यक्ष पायलट व मुख्यमंत्री गहलोत खेमे मे जारी संघर्ष को बातचीत के जरिये ठंडा करने की कोशिश के बावजूद 16-अक्टूबर को चुनाव प्रक्रिया सम्बंधित जारी नोटिफिकेशन के अभी तक उसी रुप मे बरकरार रहने के चलते आज भी मेयर-सभापति व चेयरमैन के चुनाव को लेकर भ्रम की स्थिति कायम है।                  राजस्थान मे तीन नगर निगम को मिलाकर कुल 49 स्थानीय निकायो मे चुनाव नवम्बर माह मे होने का ऐहलान सरकारी स्तर पर हो चुका है। जिन 49 स्थानीय निकायो मे चुनाव होने जा रहे है। उनमे से 21 पर कांग्रेस व 21 पर भाजपा का कब्जा है। बाकी सात पर अन्यो का कब्जा बरकरार है। इस मोजूदा स्थिति मे बदलाव लाकर अधिक से अधिक स्थानीय निकायो पर कब्जा करने की सरकार होने के कारण कांग्रेस भरपूर कोशिश करेगी। पर देखना होगा कि सत्ता व संगठन के मध्य जारी आपसी खींचतान के चलते किस हद तक...

रिश्वत लेने पर दारोगा निलंबित

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के एक वरिष्ठ उप निरीक्षक को पचीस हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने पर निलंबित कर दिया गया है । मामले में आगे की जांच कर कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार वर्मा को सौंपी गई है। पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि मामला जिले के औराई थाने का है, जहाँ वरिष्ठ उप निरीक्षक आनंद प्रकाश सिंह को दीपावली के दिन दो चचेरे भाईयों के बीच हुए विवाद की विवेचना दी गई थी। सिंह ने एक पक्ष के राकेश सिंह को बुला कर होटल पर ले गए और वहां उससे कहा की तुम्हारे भाई का मेडिकल हुआ है जिसमें और धारा बढ़ा कर तुम्हे जेल भेज देंगे मामले को रफा दफा करने के लिए पचीस हजार की मांग की जिस पर राकेश सिंह दरोगा को पांच हज़ार देकर अगले दिन बीस हज़ार रूपये और दिए। इस पूरे रिश्वत की बात और रूपये लेते हुए एक गुप्त वीडियो बना कर राकेश सिंह ने प्रार्थना पत्र के साथ वीडियो पुलिस अधीक्षक को देकर गुहार लगायी। पुलिस अधीक्षक ने बताया आनंद प्रकाश को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और आगे की जांच अपर पुलिस अधीक्षक कर रहे है।

यूरोपीय नेताओं के दौरे से जम्मू-कश्मीर मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण हुआ :कांग्रेस

कांग्रेस ने यूरोपीय संघ के सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल के जम्मू-कश्मीर दौरे को लेकर मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि इस 'कूटनीतिक त्रासदी' के कारण भारत के आंतरिक मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण हुआ है। पार्टी ने यह भी कहा कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भारतीय सांसदों को रोकना और विदेशी नेताओं को वहां जाने की अनुमति देना ''अनोखा राष्ट्रवाद'' है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'कश्मीर में यूरोपीय सांसदों को सैर-सपाटा और दखलंदाजी की इजाजत.... लेकिन भारतीय सांसदों और नेताओं को पहुँचते ही हवाई अड्डे से वापस भेजा गया ! यह बड़ा अनोखा राष्ट्रवाद है।' कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा, ''सरकार ने त्रुटिपर्ण जनसंपर्क का प्रयास किया है और ऐसे व्यक्तियों को प्रायोजित किया है जिनकी विश्वसनीयता पर सवाल है। ये यूरोपीय सांसद जिन पार्टियों एवं विचारधाराओं का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं वो मुख्यधारा के बिल्कुल उलट हैं। इस कूटनीतिक त्रासदी क...

अमित शाह और उद्धव महाराष्ट्र में सत्ता साझेदारी के फॉर्मूले को खोजने के लिए मिलेगे

भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत पाटिल ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र में अगली सरकार के गठन के लिये सत्ता साझेदारी के "50:50" फॉर्मूले को अंतिम रूप देंगे। भाजपा सूत्रों के मुताबिक इस साल लोकसभा चुनाव से पहले दोनों दलों के बीच गठबंधन को लेकर हुई बातचीत में "सत्ता के समान वितरण को लेकर सहमति बनी थी न कि मुख्यमंत्री पद को लेकर।" इसी महीने की 21 तारीख को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद से ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे दावा कर रहे हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले शाह और मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस सत्ता साझेदारी के 50:50 फॉर्मूले पर सहमत हुए थे। शिवसेना सूत्रों के अनुसार फॉर्मूले में दोनों दलों के बीच बारी-बारी से अपनी पार्टी का मुख्यमंत्री बनाने पर भी सहमति बनी थी। हालांकि फड़णवीस ने मंगलवार को इस बात से इनकार किया कि शिवसेना को कभी सत्ता साझेदारी के फॉर्मूले के तहत 2.6 साल के लिये मुख्यमंत्री पद देने का आश्वासन दिया गया था। पाटिल से जब मंत्रालय के समान बंटवारे के बारे में पूछा गया ...

बोरवेल से बच्चे को निकालने की 80 घंटे की मेहनत बेकार गईं

तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु) - एक बोरवेल से बचावकर्मियों ने मंगलवार तड़के दो साल के बच्चे का शव बुरी हालत में बरामद कर लिया। बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए 80 घंटे तक चले अभियान का अंत दुखद रहा। बच्चा अपने घर के निकट खेल रहा था, इसी दौरान यह हादसा हुआ। सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद सुजीत विल्सन का शव उसके माता-पिता को सौंप दिया गया और एक निकटतम कब्रिस्तान में ग़मजदा माहौल में बच्चे का अंतिम संस्कार हुआ। गौरतलब है कि बच्चा शुक्रवार शाम को नादुकट्टुपट्टी में अपने घर के पास खेलते समय बोरवेल में गिर गया था। इसके बाद कई केंद्रीय और राज्य की एजेंसियां बच्चे को निकालने के काम में जुट गयीं। अधिकारियों ने बताया कि शुरुआत में बच्चा 30 फुट की गहराई में फंस गया था लेकिन वह फिसलकर और नीचे चला गया। बच्चे का शव 88 फुट की गहराई से निकाला गया। राजस्व प्रशासन के आयुक्त जे राधाकृष्णन ने बताया कि बचावकर्मियों ने सोमवार रात करीब साढ़े 10 बजे कुछ दुर्गन्ध महसूस की जिसके बाद चिकित्सा कर्मियों, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीमों ने स्थिति का आकलन किया। राधाक...

अमेजन अपने भारतीय कारोबार में 4,400 करोड़ रुपये डालेगी

अमेरिकी कंपनी अमेजन भारत में अपनी विभिन्न इकाइयों में 4,400 करोड़ रुपये से अधिक या 60 करोड़ डॉलर की पूंजी डालने जा रही है। इसमें अमेजन का मार्केटप्लेस और फूड रिटेल कारोबार भी शामिल है। इस निवेश के जरिये अमेजन भारतीय बाजार में अपनी प्रमुख प्रतिद्वंद्वी फ्लिपकार्ट से साथ और बेहतर तरीके से प्रतिस्पर्धा करने की स्थिति में होगी। फ्लिपकार्ट के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच अमेजन की विभिन्न इकाइयों को वित्त वर्ष 2018-19 में सामूहिक रूप से 7,000 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। लेकिन अमेजन का ताजा निवेश भारतीय बाजार के प्रति उसके भरोसे को दर्शाता है। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय को भेजी सूचना के अनुसार अमेजन की दो इकाइयों अमेजन कॉरपोरेट होल्डिंग्स और अमेजन.कॉम.इंक्स लि. अमेजन सेलर सर्विसेज (मार्केटप्लेस इकाई) में 3,400 करोड़ रुपये और अमेजन पे (इंडिया) (भुगतान इकाई) में 900 करोड़ रुपये और अमेजन रिटेल इंडिया (खाद्य खुदरा कारोबार) में 172.5 करोड़ रुपये डालने जा रही हैं।

शोकसभा का आयोजन

डिजिटल रिपोर्टर्स डाइजेस्ट : अमरोहा । नगर के मुहल्ला बड़ा दरबार में सैयद मुहम्मद आकिल उर्फ बब्बन के आवास पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें इसी के मुहल्ले के निवासी मुहम्मद खुर्रम के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया गया। वक्ताओं ने कहा कि स्व. खुर्रम ने अपना पूरा जीवन सादगी के साथ व्यतीत किया। श्री बब्बन ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में हम स्व. खुर्रम के परिवार के साथ हैं। उन्होंने स्व. खुर्रम को एक सादगी पसंद इंसान बताते हुए उन्हें जन्नत में आला मुकाम अता करने की रब से दुआ की। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हाजी इकरार अंसारी, आलम नकवी, शमशेर अली, नाजिम हुसैन आरिफ, आलम मंसूरी, मौलाना याकूब, नसीम सिददीकी व उमैर अंसारी आदि मौजूद रहे।  

17 दिवसीय ईद मीलादुन्नबी का पहला कार्यक्रम आज

डिजिटल रिपोर्टर्स डाइजेस्ट  : अमरोहा । मुस्लिम कमेटी द्वारा मनाए जाने वाले 17 दिवसीय ईद मीलादुन्नबी के कार्यक्रमों की शुरुआत बुधवार को मुहल्ला नौबतखाना स्थित मास्टर असलम उस्मानी के आवास पर आयोजित नातिया मुशायरे से होगी। यह जानकारी देते हुए कमेटी के चेयरमैन हाजी खुरशीद अनवर ने बताया कि 17 दिवसीय कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार कर ली गई है।  

अब ग्रामीणों को मिलेगा आसानी से न्याय : मसरुर

डिजिटल रिपोर्टर्स डाइजेस्ट :अमरोहा । जनपद के मंडी धनौरा में जनता को सस्ता व सुलभ न्याय दिलाने के लिए सरकार के द्वारा ग्रामीण न्यायालय की स्थापना का संकल्प किया गया था। जिसके मद्देनजर जनपद में ग्रामीण न्यायालय खोला जा रहा है। जिसका उद्घाटन 30 अक्टूबर को होना है। इसके लिए मंडी धनौरा का तहसील परिसर चुना गया है। इसका उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. अशोक कुमार सिंह के कर कमलों द्वारा होगा। जिसकी पीठासीन अधिकारी अमरोहा में सिविल जज जूनियर डिवीजन रह चुकी रूबाना अहमद होंगी। उन्हीं की देखरेख में ही यह न्यायालय चलेगा। ग्रामीण न्यायालय की स्थापना से पूर्व जनपद अमरोहा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मसरूर अली सिद्दीकी एडवोकेट इस न्यायालय के बारे में लोगो को जागरूक करने के लिए आम लोगों के साथ बैठक कर रहे हैं। श्री सिद्दीकी का कहना है कि आम लोगों के लिए ये काफी लाभकारी न्यायालय होंगे और आम लोगों को इसकी वजह से काफी सस्ता व सुलभ न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है। उनका कहना है कि जनपद का यह पहला न्यायालय होगा और इस न्यायालय की स्थापना के बाद जिले के लोगों के लिए न्याय पाना अधिक आसान हो जाएगा। क्योंकि ग्रामीण ...

दीपावली पर आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में हुआ कार्यक्रम

डिजिटल रिपोर्टर्स डाइजेस्ट :अमरोहा । नगर के मौहल्ला कोट स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा दीपावली के पावन पर्व पर आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला प्रभारी राजयोगिनी बीके मनीषा ने दीपावली का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि यह दीप ज्योति आत्म ज्योति का सूचक और बड़ा दीप परम ज्योति का सूचक है। परमात्मा से बुद्धि योग जोड़ने से ही आत्म ज्योति जगती है। इसलिए बड़े दीपक से छोटे दीपक को जलाया जाता है। दीपदान के पीछे भी यही रहस्य है कि आत्मा ज्ञान देकर दूसरी आत्मा को जगाती है, तो आप भी आत्म दीप जलाएं। ताकि आपके जीवन में सुख शांति हो। आपके अंदर का अंधकार भाग जाए। आप प्रकाशित होकर दूसरों को भी प्रकाशित कर सकें।   उन्होंने बताया कि घरों की सफाई करते हुए विचार करें कि मुझे अपने अंदर के किसी कोने में भी गंदगी को नहीं रहने देना है। सफाई होते ही कितना अच्छा लगता है। मन पर एक सकारात्मक प्रभाव दिखता है। स्वच्छता में मन के विचार भी शुद्ध रहते हैं। विचार करें कि यदि मन की भी सफाई कर दी जाए तो जीवन कितना सुखी हो जाएगा। क्या आप जानते हैं कि आज मनुष्य के म...

त्योहार पर जाम से परेशान हुए लोग दिन भर रेंग रेंग कर चले वाहन’

डिजिटल रिपोर्टर्स डाइजेस्ट  : अमरोहा --' भैया दोज त्यौहार के चलते बाजार और मेन रोड व हाइवे पर हर जगह जाम की स्थिति बनी रही। बसों और ट्रेनों में इस कदर भीड़ थी। कि लोग एक दूसरे के ऊपर चढ़ते देखे गए। हाईवे पर जाम के चलते गाडि़यों की लंबी लंबी कतारें लगी हुई थी। जिसको जो साधन मिल रहा था वह उस साधन से जा रहा था। यहां तक कि बाजारों में मिठाइयों और गोले बेचने वालों की दुकानों पर बहुत भीड़ थी। हिंदुओं में भैया दोज  त्यौहार का विशेष महत्व है।  इस दिन साल में एक बार बहन अपने भाई का तिलक करने के लिए या भाई अपने बहन से तिलक करवाने के लिए जरूर जाता है

भय्या दूज पर बहनों ने भाइयों के तिलक कर की उनकी लंबी उम्र की कामना

डिजिटल रिपोर्टर्स डाइजेस्ट : अमरोहा --  बहनों ने अपने भाइयों का गोले से तिलक कर और  मिठाई खिलाकर  उनके लंबी उम्र और खुशहाल जीवन की कामना की। और भाइयों ने भी बहनों को सुरक्षा का वचन देकर उपहार भेंट किये। दिपावली के त्यौहार के तीसरे दिन भाई दूज का पर्व मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। और उनकी मंगल कामना करते हुए उनका गोले से तिलक करती हैं। उसके बाद ही बहने भोजन ग्रहण करती हैं। भैया दूज का त्यौहार क्यों मनाया जाता है। इसके बारे में एक धार्मिक महत्व है। हिंदू शास्त्रों के अनुसार सूर्य की संज्ञा से दो संताने थी। एक पुत्र यमराज और दूसरी पुत्री यमुना, संज्ञा सूर्य का तेज सहन न कर पाने के कारण अपनी छाया मूर्ति का निर्माण कर उसे ही अपने पुत्र-पुत्री को सौंप कर वहां से चली गई। छाया को यम और यमुना से किसी प्रकार का लगाव ना था। लेकिन यम और यमुना में बहुत प्रेम था। यमराज अपनी बहन यमुना से बहुत प्यार करते थे।, लेकिन ज्यादा काम होने के कारण अपनी बहन से मिलने नहीं जा पाते। एक दिन यम अपनी बहन की नाराजगी दूर करने के लिए मिलने चले गए। यमुना अपने भाई को...

वेस्टइंडीज के साथ श्रृंखला के लिए अफगानिस्तान की टीम लखनऊ पहुंची

 अफगानिस्तान क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी घरेलू क्रिकेट श्रृंखला के लिए रविवार रात यहां पहुंच गयी । टीम ने शहर के 'इकाना स्टेडियम' को अपना घरेलू मैदान बनाया है । अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय, तीन टी20 अंतराष्ट्रीय और एक टेस्ट मैच होगा। मेजबान अफगानिस्तान और मेहमान वेस्टइंडीज की टीम के बीच पहला एकदिवसीय मैच छह नवंबर को खेला जायेगा। अफगानिस्तान की टीम ने सोमवार को इकाना स्टेडियम में हल्का अभ्यास भी किया जबकि वेस्टइंडीज की टीम के 31 अक्टूबर तक आने की संभावना है । उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के सचिव युद्धवीर सिंह ने  बताया, ' यूपीसीए और अफगान क्रिकेट बोर्ड के बीच केवल इकाना स्टेडियम के लिये 'एमओयू' पर हस्ताक्षर हुये हैं। वह केवल हमारा क्रिकेट स्टेडियम अपने घरेलू मैदान के तौर पर इस्तेमाल करेंगे । इसके अतिरिक्त अन्य किसी भी तैयारी से यूपीसीए का कोई लेना देना नहीं है। चूंकि अफगानिस्तान के पास अपना क्रिकेट स्टेडियम नहीं है इसलिये उन्होंने यूपीसीए से अपनी घरेलू श्रंखला के लिये स्टेडियम किराये पर लिया है...

बीसीबी अध्यक्ष का दावा, कुछ लोग बांग्लादेश के भारत दौरे को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं

 बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने आरोप लगाया है कि बांग्लादेश के आगामी भारत दौरे को नुकसान पहुंचाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और देश के शीर्ष क्रिकेटरों की 11 मांगों को लेकर की गई हड़ताल इसका हिस्सा है। तीन टी20 और दो टेस्ट के बांग्लादेश के चार हफ्ते के भारत दौरे से पहले बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी स्तर पर बेहतर वेतन को लेकर हड़ताल की थी लेकिन बीसीबी के मांग मानने पर सहमत होने के बाद इसे वापस ले लिया था। हसन ने शीर्ष बंगाली दैनिक 'प्रोथोम आलो' को दिए साक्षात्कार में कहा, ''आप लोगों (मीडिया) ने भारत दौरे को लेकर अब तक कुछ नहीं देखा है। इंतजार कीजिए और देखिए। अगर मैं कह रहा हूं कि मेरे पास सूचना है कि यह भारतीय दौरे को नुकसान पहुंचाने का षड्यंत्र है तो आपको मुझ पर विश्वास करना चाहिए।'' वह ऐसा क्यों सोचते हैं जब इस बारे में विस्तार से बताने को कहा गया तो हसन ने संदेह जताया कि जिस तरह सीनियर सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल अपनी पत्नी के प्रसव का हवाला देकर दौरे से हट गए जबकि शुरुआत में वह सिर्फ अंतिम टेस्ट से बा...

कश्मीर का दौरा करेंगे यूरोपीय सांसद, प्रधानमंत्री व डोभाल ने उन्हें स्थिति से कराया अवगत

अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद किसी विदेशी प्रतिनिधिमंडल के पहले कश्मीर दौरे के तहत 27 यूरोपीय सांसदों का एक दल मंगलवार को वहां की यात्रा करेगा। घाटी की स्थिति के बारे में पाकिस्तानी दुष्प्रचार का मुकाबला करने के लिए सरकार की यह एक प्रमुख कूटनीतिक पहल है जिसके तहत इन नेताओं को ''स्वयं ही चीजों को देखने'' की अनुमति दी गयी है। यूरोपीय संसद के इन सदस्यों ने अपनी दो दिवसीय कश्मीर यात्रा के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट रूप से उन्हें बताया कि आतंकवाद का समर्थन और उसे प्रायोजित करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री ने जोर दिया कि आतंकवाद के संबंध में कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति होनी चाहिए। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने सोमवार को इन सांसदों को पाकिस्तान से पनपने वाले सीमा पार आतंकवाद, अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू कश्मीर के दर्जे में किए गए संवैधानिक बदलाव और घाटी की स्थिति से अवगत कराया। डोभाल ने यूरोपीय सांसदों के लिए दोपहर का भोज दिया। इसमें कुछ कश्मीरी नेता भी शामिल हुए जिनमें जम्मू...

यूरोपीय नेताओं के जम्मू-कश्मीर दौरे पर बोले राहुल

यूरोपीय सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल के प्रस्तावित जम्मू-कश्मीर दौरे को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि भारतीय सांसदों को रोकने और विदेशी नेताओं को वहां जाने की अनुमति देने में 'कुछ न कुछ बहुत गलत है।' उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'यूरोप से आए सांसदों का जम्मू-कश्मीर का दौरा करने के लिए स्वागत है जबकि भारतीय सांसदों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी जाती है। कुछ न कुछ ऐसा है जो बहुत गलत है।' यूरोपीय संघ के 27 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जम्मू-कश्मीर का दौरा करने वाला है। यह शिष्टमंडल अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को रद्द करने के बाद वहां की स्थिति का आकलन करेगा। ये सांसद जम्मू-कश्मीर के स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनके अनुभव जानना चाहते हैं।

महात्मा गांधी की प्रतिमा खंडित की गई

 राजस्थान के अजमेर जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र में कुछ शरारती तत्वों ने गांधी चौक में लगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को खंडित कर दिया। थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने सोमवार को बताया कि रविवार रात को गांधी चौक में लगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को अज्ञात शरारती तत्वों ने खंडित कर दिया। उन्होंने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और भारतीय दंड संहिता की धारा 509 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। सिंह ने बताया कि गांधी चौक के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से प्रतिमा तोड़ने वाले शरारती तत्वों की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं। फिलहाल इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

लखनऊ पुलिस ने दिवाली पर दी बधाई

लखनऊ - दिवाली के मौके पर एस.एस.पी लखनऊ कला निधि नैथानी ने दी लखनऊ के सभी लोगो को बधाई। एस.एस.पी ने अपने बधाई सन्देश में जनपद के सभी लोगो को शुभकामना दी साथ ही जनता को सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया और सुरक्षित ढंग से दिवाली मनाने का सन्देश भी दिय। सुनिए एस.एस.पी का सन्देश   

आईएसआईएस का सरगना बगदादी अमेरिकी हमले में मारा गया: ट्रंप

आईएसआईएस का सरगना अबू बक्र अल बगदादी शनिवार को उत्तर-पश्चिमी सीरिया में अमेरिका के विशेष बलों के हमले में मारा गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को यह ऐलान किया। ट्रंप ने कहा कि "क्रूर" संगठन इस्लामिक स्टेट का सरगना और दुनिया का नंबर एक आतंकवादी बगदादी "कुत्ते और कायर की" मौत मारा गया। उन्होंने व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन के दौरान बगदादी की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि आईएस का सरगना अपने जीवन के अंतिम क्षणों में रोया, चीखा-चिल्लाया और फिर अपने तीन बच्चों की हत्या कर खुद को बम से उड़ा लिया। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के विशेष अभियान बलों ने रात के समय "साहसिक और जोखिम भरे अभियान'' को शानदार ढंग से अंजाम दिया। उन्होंने कहा, "अमेरिका ने दुनिया के नंबर एक आतंकी सरगना को मार गिराया। अबू बक्र अल बगदादी मर चुका है।" अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "वह आईएसआईएस का संस्थापक और नेता था जो दुनिया का सबसे क्रूर और हिंसक आतंकी संगठन है। अमेरिका कई वर्षों से बगदादी की तलाश कर रहा था। बगदादी को पकड़ना या मारना मेरे प्रशासन की राष्ट्रीय सुरक...

बेल्जियम को मिली पहली महिला प्रधानमंत्री

बेल्जियम की बजट मंत्री सोफी विल्मस को देश का नया कार्यवाहक प्रधानमंत्री चुना गया है। वह देश की पहली महिला प्रधानमंत्री हैं। इस आशय की घोषणा मौजूदा प्रधानमंत्री चार्ल्स मिशेल ने की। हालांकि 44 वर्षीय विल्मस को अभी किंग फिलिप द्वारा अपने पद का शपथ ग्रहण करना है। आशा की जा रही है कि रविवार को सुबह ही इस आशय की औपचारिक घोषणा की जाएगी। गौरतलब है कि मिशेल एक दिसंबर से यूरोपीयन काउंसिल के प्रमुख का पद संभालने वाले हैं, इसलिए देश में नए प्रधानमंत्री की जरुरत पड़ी है।

देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी दिवाली

पूरे देश में रविवार को हर्षोल्लास के साथ दिवाली का त्यौहार मनाया गया। इमारतों को रंगीन रोशनी की लड़ियों से सजाया गया और लोगों ने घरों के सामने और छतों पर मिट्टी के दिये जलाए। हालांकि, उच्चतम न्यायालय की ओर से प्रतिबंध की वजह से पटाखों की गूंज अपेक्षाकृत कम सुनाई दी। दिवाली के मौके पर लोगों ने एक दूसरे को मिठाई और उपहार दिए, मंदिरों में भगवान के दर्शन किए और एक दूसरे को बधाई दी। वहीं एक दूसरे को बधाई देने के लिए लोगों ने आभासी माध्यम का भी सहारा लिया। अधिकारियों ने बताया कि इस बार परंपरा के अनुसार पाकिस्तान से पंजाब में लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा और जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों के साथ मिठाइयों का आदान-प्रदान नहीं हुआ। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी और लोगों से अपील की कि जरूरतमंद और कम भाग्यशाली लोगों के जीवन में प्रेम, जिम्मेदारी और साझेदारी से खुशी लाने का प्रयास करें। उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भी लोगों को दिवाली की शुभकानाएं दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कामना की कि इस त्योहार पर लोगों के संपन्न एवं स्वस्थ्य जीवन की क...

एसपी ने व्रद्ध आश्रम में मनाई बुजुर्गो के साथ दीपावली

अमरोहा । जिले के पुलिस कप्तान डॉ. विपिन ताडा ने अपने परिवार के साथ मिलकर दीपों के पर्व दीपावली के पावन त्यौहार की खुशियां वृद्ध आश्रम में रह रहे बुजुर्गों के साथ बांटी तथा वृद्ध आश्रम के बुजुर्गों के साथ दीपावली मनाई।  जिले के पुलिस अधीक्षक विपिन टांडा ने एक नई मिसाल कायत कर मानवता का परिचय देते हुए दीपावली का त्यौहार थाना देहात इलाके में चलने वाले वृद्ध आश्रम में मनाया। जहां उन्होंने अपने परिवार के साथ पहुंचकर दीपावली के पावन त्यौहार के मौके पर वृद्ध आश्रम में रह रहे बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने के साथ साथ सभी बुजुर्गों को फल व उपहार भेंट किए। इतना ही नहीं, उन सब के बीच दीपावली की खुशियां बांटते हुए आतिशबाजी भी की। साथ ही उन्होंने दीपावली का यह पावन त्यौहार बुजुर्गों के साथ अपनी फैमिली के साथ मनाया। पुलिस अधीक्षक डा.ताडा के मुताबिक जो अपने बच्चों और अपने परिवार से दूर हैं। उनके साथ में दीपावली मना कर काफी खुशी महसूस हुई और उनको कुछ देखकर उनके परिवार को खुशी महसूस हुई है। उनका कहना है कि वह ऐसा हर साल करेंगे। उन्होंने यह संकल्प लिया है और उनका मानना है कि वृद्धाश्रम में बुजुर्गों ने ...

इमाम हसन की शहादत पर ताबूत बरामद

अमरोहा । नवासा-ए-रसूल हजरत इमाम हसन की शहादत के सिलसिले में अमरोहा व नौगांवा सादात में शबीहे ताबूत बरामद किए गए। शहर के मुहल्ला सट्टड्ढी में शजर अब्बास के मकान में मजलिस के बाद 28 सफर का जुलूस निकाला गया। मातमी अंजुमनों ने नौहेखानी पर मातम बरपा कर खिराजे अकीदत पेश की। यह जुलूस पुरानी रिवायत के मुताबिक अपने तयशुदा रास्तों से गुजरकर समाप्त हुआ। वहीं, मुहल्ला शफातपोता के अजाखाने में मजलिस हुई। मौलाना अजहर अब्बास ने खिताब में फरमाया कि अल्लाह के रसूल ने अपनी पूरी जिंदगी को दीन को फरोग देने के लिए कुर्बान कर दिया। आपने अपने दुश्मनों से भी हुस्ने सुलूक से पेश आकर इस्लाम की जो तस्वीर पेश की वह खुद में एक मिसाल है। वही मोहल्ला मजापोता में मौलाना ने नवासा-ए-रसूल की शहादत का जिक्र किया। फरमाया कि हजरत इमाम हसन को जब बार-बार जहर देकर भी नहीं मारा जा सका तो आखिर में ऐसा जहर लाया गया जिसकी एक बूंद दुनिया के सभी समुंदरों के जीवों को मारने के लिए काफी थी। दुश्मनों ने उस जहर को इमाम हसन के पानी में मिला दिया। जिसे पीने के बाद आप शहीद हो गए। इसी सिलसिले में मुहल्ला जाफरी, गुजरी व दरबार ए कलां में भी शब...

अमरोहा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दीपावली पर्व बाजारों , घरों को सजाया गया, रात्रि में जमकर हुई आतिशबाजी

अमरोहा । जनपद में दीपों का पर्व दीपावली पूरे हर्षोल्लास व श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने समुचित व्यवस्था की थी। कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली है। पूजा पाठ के बाद रात्रि में जमकर आतिशबाजी हुई।   वैसे तो दीपावली को मनाए जाने की तैयारी पिछले कई दिन से चल रही थी। बाजारों में इस दौरान खूब भीड़ रही तथा धनतेरस को बाजारों में जमकर धन बरसा। धनतेरस को विशेष बात यह रही कि इस बार मुस्लिम महिलाओं ने भी बर्तनों व सोने चांदी की खूद खरीदारी की। दीपों के इस त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से व्यापक व्यवस्था की गई थी। चोर, उचक्कों व जेबकतरों से निपटने के लिए पूरी तैयारी की गई थी। बाजारों, दुकानों व संस्थानों को पूरी तरह से सजाया व संवारा गया था। नगर पालिका परिषद की ओर से सफाई, पानी की पूरी व्यवस्था की गई थी। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने हिंदू भाईयां को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। धनतेरस, दीपावली व गोवर्धन का पर्व सकुशल संपन्न होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली है। अखिल भारतीय संयुक्त व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष मरगूब सि...

अखिलेश ने साधा योगी सरकार पर निशाना

अमरोहा में खड़ी कार के दो टायर चोरी मोहल्ले वासियों में रोष

अमरोहा । थाना कोतवाली के मोहल्ला कोट पुलिस चौकी क्षेत्र में खंडेलवाल मंदिर के सामने एक खाली पड़े प्लाट में खड़ी मारुति कार से चोरों ने बीती रात दो टायर चोरी कर लिये। यह कार मोहल्ला चिल्ला निवासी असलम नामक व्यक्ति की है।जानकारी के अनुसार मौहल्ला कोट में खंडेलवाल मंदिर के सामने एक खाली प्लाट पड़ा है। जिसे लोगों ने अस्थायी रूप से पार्किंग स्टैंड बना रखा है। इसमें मोहल्ले व गैर मौहल्ले के लोगों की ही गाडि़यां खड़ी रहती हैं। यहाँ चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह बीते कुछ सालों में चोर उचक्के कई वारदातों को अंजाम दे चुके है। जिनका आज तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। बीते पांच साल के अंदर चोर उचक्कों ने एक कार चोरी कर ली थी। इसी मौहल्ले निवासी एक महिला से दिन दहाड़े गले की चैन तोड़ कर एक उचक्का भाग गया था। एक व्यक्ति की कार की डिक्की से करीब दस हजार का सामान चोरी कर और उस गाड़ी के चारों टायर में पंचर कर दिया था। इसके अलावा एक इसी प्लाट पर खड़ी एक कार को पत्थर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया था। एक अन्य कार से डेक व उसके दो टायर चोरी कर लिए थे। अभी महीने भर पहले ही मोहल्ले के एक हकीम जी के क्लीनिक से ...

ड्राइवर की लापरवाही से बस पलटी, 25 यात्री घायल

 रामपुर की तहसील मिलक हाईवे धर्मपुरा बाईपास के समीप जालंधर से बहराइच जा रही है एक प्राइवेट बस ड्राइवर की लापरवाही और तेज गति से दौड़ाने की वजह से ट्रक से ओवरटेक करते समय ड्राइवर अपने बस पर नियंत्रण खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर मिलक के पास धर्मपुरा बाईपास के समीप खाई में गिरकर पलट गई बस के पलटते ही  हाईवे पर  चीख-पुकार मच गई बस में लगभग 50 से अधिक संख्या में सवारियां सवार् थी और सवारियां घायल हो गई घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एंबुलेंस लेकर घटनास्थल पर पहुंच गई और सभी घायलों को सरकारी अस्पताल लाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है गनीमत यह रही हादसे में किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आई और ना ही कोई जान माल का नुकसान हुआ वही सवारियों ने बताया बस ड्राइवर और कंडक्टर ने सुबह अंधेरे रास्ते में एक होटल पर बस को रोककर शराब पी थी सवारियो के लाख मना करने के बावजूद भी ड्राइवर बस को बहुत तेज गति से दौड़ आ रहा था इसी के चलते यह हादसा हुआ  वही घायल युवक महिंद्र ने बताया वह लखीमपुर खीरी का रहने वाला है वहां से हम लोग बस पर बैठे थे और बस में पूरी सवारियां आ गई थी आते आते रा...

असदुद्दीन ओवेसी के महाराष्ट्र मे उम्मीदवार खड़े करने के बाद आये परिणाम से कांग्रेस मे हलचल

जयपुर।- हाल ही मे हरियाणा व महाराष्ट्र मे हुये आम विधानसभा चुनावों के अतिरिक्त देश मे हुये उपचुनाव के आये परिणाम के बाद कांग्रेस नेताओं मे ओवेसी के उम्मीदवारों के खड़े होने से खासतौर पर महाराष्ट्र मे कांग्रेस के करीब बीस उम्मीदवारों के कथित तौर पर हारने के आरोप लगाने की कांग्रेस के दिग्गज नेताओं मे होढ सी लग जाने के बाद आज आसाम के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता तरुण गोगोई ने कहा कि उनके मना करने के कारण आसाम के पीछले आम विधानसभा चुनाव मे मोलाना बदरुद्दीन अजमल की स्थानीय पार्टी ऐआईयूडीएफ से कांग्रेस का समझोता नही हो पाया था। आगे 2021 मे आसाम मे होने वाले आम विधानसभा चुनावों मे समझोता करके चुनाव लड़ने का इरादा जताया है।         अक्टूबर माह मे दो प्रदेशो के हुये विधानसभा चुनाव के साथ अनेक प्रदेश मे उपचुनाव भी हुये है। जिनमे आसाम की चार विधानसभा सीटो के उपचुनाव मे से तीन सीटो पर भाजपा व कांग्रेस उम्मीदवारों के मध्य सीधा मुकाबला था। मात्र एक सीट पर बदरुद्दीन अजमल की पार्टी का उम्मीदवार चुनाव लड़ रहा था। जहां से अजमल की पार्टी ऐआईयूडीएफ का उम्मीदवार चुनाव जीता एवं बाकी तीन...

दिवाली पर हरियाणा में नयी सरकार का शपथ ग्रहण

हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने शनिवार को मनोहर लाल खट्टर को प्रदेश में अगली सरकार बनाने का न्यौता दिया। इससे पहले भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद खट्टर ने जजपा और सात निर्दलीय विधायकों के समर्थन के साथ प्रदेश में सरकार गठन का दावा पेश किया था। खट्टर ने बताया कि 57 विधायकों, जिनमें भाजपा के 40, जजपा के 10 और सात निर्दलीय विधायक शामिल हैं, के समर्थन के साथ सरकार गठन के लिये राज्यपाल के समक्ष दावा पेश किया। हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिये 46 सीटें होना जरूरी है। खट्टर ने बताया कि हरियाणा के राज्यपाल ने हमें रविवार को सरकार गठन का न्योता दिया है। खट्टर ने कहा, “राज्यपाल ने हमारे दावे को स्वीकार कर हमें रविवार को सरकार बनाने का न्योता दिया है।” खट्टर ने कहा कि दुष्यंत चौटाला उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। खट्टर ने बताया कि वह रविवार दोपहर सवा दो बजे राजभवन में शपथ लेंगे। उन्होंने कहा कि उनके साथ जो मंत्री शपथ लेंगे उनके नामों की जानकारी रविवार को दी जाएगी। भाजपा ने हालांकि कहा है कि वह सरकार गठन के लिये विवादित नेता और सिरसा से विधायक गोपाल कांडा का...

राकांपा के नवनिर्वाचित विधायक 30 अक्टूबर को अपना नेता चुनेंगे

महाराष्ट्र में राकांपा के नवनिर्वाचित विधायक 30 अक्टूबर को यहां बैठक कर सदन के लिए अपने नेता का चयन करेंगे। पार्टी सूत्रों ने शनिवार को इस बारे में बताया। उन्होंने बताया कि राकांपा प्रमुख शरद पवार भी यहां पार्टी मुख्यालय में होने वाली बैठक में मौजूद रहेंगे । सूत्रों ने बताया कि राज्य में सरकार के गठन के बाद विपक्ष के नेता पर फैसला होगा । सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र राकांपा प्रमुख जयंत पाटिल, पार्टी महासचिव जितेंद्र अव्हाद और धनंजय मुंडे विधानसभा में विपक्ष के नेता पद के दावेदार हैं। धनंजय मुंडे वर्तमान में विधानपरिषद में नेता प्रतिपक्ष हैं। राकांपा ने गठबंधन सहयोगी कांग्रेस की तुलना में ज्यादा सीटें जीती। राकांपा को 54 सीटों पर जीत मिली जबकि कांग्रेस को 44 निर्वाचन क्षेत्रों में सफलता मिली ।

सीकर के किसान पुत्र नेताओं ने जिम्मेदारी निभाकर कांग्रेस के जड़ो को खाद-पानी दिया

सीकर- महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव मे मराठवाड़ा के जालना जिले मे कांग्रेस को फिर से ऊंचाई देकर वहां से कांग्रेस उम्मीदवार को जीताकर पार्टी की जड़ो को हरा करने की नीयत से आल इण्डिया कांग्रेस कमेटी ने सीकर के किसान पुत्र व पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया को जालना का प्रभारी बनाकर भेजा। जहां महरिया ने उम्मीदवार के साथ ऐसी व्यूरचना बनाकर चुनाव लड़ा जैसे वो स्वयं वहां से उम्मीदवार हो।                सीकर मे नये बने नगरपरिषद भवन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मोजूदगी मे होने वाले उद्घाटन समारोह मे शिरकत करने के बजाय जालना जाकर वहां के कांग्रेस उम्मीदवार के चुनाव प्रबंधन को सम्भाल वहां से कांग्रेस को फतेह कराने को अधिक तरजीह दी थी। जिसके परिणाम सार्थक निकले ओर परिणाम आने पर कांग्रेस उम्मीदवार के सर काफी मतो के अंतर से जीत का सहरा बंधा।                 सुभाष महरिया की तरह ही राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा को मंडावा उपचुनाव का प्रभारी बनाने के बाद उन्होने चुनावी व्यूरचना को अलग तरह से अंजाम दिया। जिसक...

चौटाला को फरलो पर प्रियंका का कटाक्ष: भ्रष्टाचार धुलाई मशीन चालू आहे

हरियाणा में सरकार के गठन के लिए भाजपा को समर्थन के बाद जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेता अजय चौटाला को फरलो मिलने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को तंज कसते हुए कहा कि 'भ्रष्टाचार धुलाई मशीन' चालू है। उन्होंने चौटाला की फरलो मंजूर होने से जुड़ी खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, 'अखिल भारतीय भ्रष्टाचार धुलाई मशीन चालू आहे! ' इसी मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख रोहन गुप्ता ने कहा, "ये न्यू इन्डिया है दोस्तों ! यहां कुर्सी खतरे मे आते ही सब संभव हो जाता है ! न कोई कायदा , न कोई कानून, यहां पर है सिर्फ सत्ता बचाने का जूनून !" गौरतलब है कि भाजपा और जजपा ने हरियाणा में मिलकर सरकार बनाने का फैसला किया है। इस सरकार में भाजपा का मुख्यमंत्री और जजपा के कोटे से उप मुख्यमंत्री होगा।

भाजपा नीत गठबंधन स्थिर सरकार देगा: फडणवीस

महाराष्ट्र में भाजपा की गठबंधन सहयोगी शिवसेना जहां सत्ता में बराबरी की हिस्सेदारी की मांग कर रही है वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने शनिवार को जोर देकर कहा कि भाजपा सबसे बड़े दल के तौर पर उभरी है और “भाजपा के नेतृत्व वाला गठबंधन” प्रदेश में स्थिर सरकार देगा। दिवाली के अवसर पर एकत्रित हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए फड़णवीस ने कहा कि सरकार बनाने की प्रक्रिया दिवाली के बाद शुरू होगी। गौरतलब है कि चुनाव के नतीजे आने के बाद शिवसेना ने सत्ता में आधी हिस्सेदारी मिलने का आश्वासन लिखित में मांगा है। फड़णवीस ने कार्यक्रम में कहा, “जनादेश में भाजपा, शिवसेना (और अन्य सहयोगियों) आरपीआई, आरएसपी और शिव संग्राम को स्पष्ट बहुमत मिला है। इस जनादेश का सम्मान किया जाएगा इसमें किसी को शंका नहीं होनी चाहिए।” उन्होंने कहा, “जनादेश के मुताबिक भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है। हम दिवाली के बाद विधायक दल का नेता चुनेंगे और उसके बाद जल्द ही नई सरकार का गठन होगा। भाजपा के नेतृत्व वाला गठबंधन मजबूत और स्थिर सरकार देगा।” मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि भाजपा का स्ट्राइक रेट 2014 से बेहतर रहा है। उन्...

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने दी प्रकाश पर्व दीपावली की शुभकामनाएं

लखनऊ -  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने प्रदेशवासियों को व पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रकाश पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि दीपावली समृद्धि व प्रकाश का पर्व है। केन्द्र में  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  के नेतृत्व में व प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही भाजपा सरकार आमजन के जीवन में सम्मपन्नता, सुविधा व प्रसन्नता का प्रकाश भरने के लिए अनवरत कार्य कर रही है। हर व्यक्ति के जीवन को सुविधाओं से प्रकाशमयी करने तक यह अभियान अनवरत रहेगा।  सिंह ने भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को दीपावली पर ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता समाज के अन्तिम व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए अहर्निश प्रयास कर रहे है। दीपावली का पर्व उनके भी जीवन को प्रसन्नता व प्रकाश से पूर्ण करंे।  

चोरी करते महिला को रंगे हाथों पकड़ा

 अमरोहा--   कोट चौराहे स्थित एक दुकान से एक महिला ने एक मेवा का डिब्बा चोरी कर लिया। और जाने लगी। तभी दुकान पर खड़े अन्य लोगों ने दुकानदार को महिला द्वारा मेवा का डिब्बा चोरी करके ले  जाना बता दिया। दुकानदार ने महिला को कोट चौराहे पर जाकर पकड़ लिया। और  वहां खड़े  कोट चौकी प्रभारी अमरीश बाबू को  घटना की जानकारी दी।  अमरीश बाबू ने महिला सिपाही द्वारा उस महिला की तलाशी ली। जिसमें दुकान से चोरी हुआ मेवा का डिब्बा उस महिला के पास से बरामद हो गया। मौके पर भाड़ी भीड़ जमा हो गयी। महिला द्वारा माफी मांगने और मेवा के डिब्बे का भुगतान करने पर दुकानदार ने उस महिला के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। चौकी प्रभारी अमरीश बाबू ने महिला को चेतावनी देकर और आगे से ऐसी हरकत नहीं करने पर छोड़ दिया। यह मामला पूरे बाजार में चर्चा का बिषय बना रहा।  

12 रबी उल अव्वल को लेकर मुस्लिम कमेटी ने किया गेट टू गैदर

अमरोहा । ईद मीलादुन्नबी के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले 17 दिवसीय कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए मुस्लिम कमेटी की ओर से स्टेशन रोड स्थित नूर पैलेस में गेट टू गैदर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए प्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री हाजी महबूब अली ने कहा कि अल्लाह के रसूल मुहम्मद साहब तमाम आलम के लिए रहमत बनकर आए। आपने हमें इंसानियत का संदेश दिया। हमारे नबी का पैगाम पूरी इंसानियत के लिए है। वह केवल मुसलमानों के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए रहमत बनकर आये विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी सदर सुखवीर सिंह ने कहा कि सभी त्योहारों पर आपसी भाईचारे का नमूना अमरोहा में देखने को मिलता है। उन्होने आश्वस्त किया कि ईद मीलादुन्नबी के सभी कार्यक्रमों के दौरान सभी व्यवस्थाएं चुस्त व दुरुस्त रहेंगी। समाजसेवी हरि सिंह मौर्य तथा पं.योगेन्द्र शर्मा ने हजरत मुहम्मद के बताए अमन व इंसानियत के रास्ते पर चलने का आह्वान किया। इससे पहले कार्यक्रम का आगाज हाफिज शमीम अमरोहवी ने तिलावत कलाम पाक किया। असलम बकाई, सै. शीबान कादरी, डा. नासिर अमरोहवी आदि शायरों ने नातिया कलाम पेश किया। हाजी खुरशीद अनवर,...

छोटी दीपावली पर रंग बिरंगी रौशनी से सजा शहर, गुलज़ार हुए बाज़ार

अमरोहा। दीपावली की पूर्व संध्या अर्थात दीपावली से पहले मनाई जाने वाली छोटी दीवाली के मौके पर पूरे शहर को रौशनी से जगमगाया गया है। जिधर देखो रौशनी ही रौशनी है। शहर का ऐसा कोई बाजार, कोई चौराहा व कोई गली ऐसी नहीं है, जिसमें रौशनी न हो। पूरा शहर रात में भी रौशनी बिखेर रहा था। जबकि बीती रात्रि धनतेरस के अवसर पर देर रात तक बर्तनों की खरीदारी जारी रही। सभी बाजारों में विशेष कर बर्तन की दुकानों में भीड़ लगातार बढ़ती रही। दूसरी ओर सर्राफा बाजार में रौशन देखते ही बनती थी। बताया जाता है कि बीते दिन धनतेरस के अवसर पर जिले में करोड़ों रुपय का कारोबार हुआ। जिससे दुकानदारों के चेहरे खिले हुए नजर आए। शनिवार को दिन भरी दीपावली मनाए जाने की तैयारी चलती रही। मिष्ठान की दुकानो को पूरी तरह से सजाया गया है। आज से ही एक दूसरे के यहां मिठाई भेजे जाने का क्रम शुरु हो गया है। मिठाई की दुकानों में विशेष रुप से बनाए गये मिष्ठान के खिलौने की बिक्री खूब हो रही है। सरकारी इमारतों के साथ ही निजी भवनों को भी खूब सजाया व संवारा गया है।  

पत्रकारों की समस्याओं का समाधान होगा : शलभमणि

अमरोहा। प्रदेश सरकार ने मीडिया बंधुओ की समस्याओं व बुनियादी जरूरतो को ध्यान में रखते हुए तेज तर्रार मृदुभाषी व्यक्तितव के धनी शलभमणि त्रिपाठी को अपना सूचना सलाहकार नियुक्त किया है।  ज्ञातव्य है कि  त्रिपाठी भाजपा के तेज तर्रार प्रवक्ता है तथा पहले आईबीएन 7 उत्तर प्रदेश के ब्यूरो भी रहे है। त्रिपाठी का संबध प्रदेश के  देवरिया से है। आईबीएन 7 मे वरिष्ठ पत्रकार और ब्यूरो रहने के कारण उनकी पकड़ पूरे प्रदेश के लोगों मे खासकर युवाआें में बहुत गहरी है।अब जब प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके कंधों पर सूचना सलाहकार की जिममेदारी दी है तो उम्मीद है वह अपने पूर्व अनुभवो का लाभ उठाते हुए मीडिया कर्मियों और सरकार के बीच सेतु का कार्य करेंगे। इसके अलावा मीडिया बंधुओ की समस्याओं को भी हल करने में पहल की जाएगी।    त्रिपाठी को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने से अमरोहा मीडिया कर्मियों मे भी खुशी का माहौल है। अमरोहा आईबीएन 7 के ब्यूरो डॉ.  तारिक अजीम ने शलभमणि त्रिपाठी को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया और मांग की कि वह अमरोहा के साथ ही प्रदेश के पत्रकारो ...

मुर्मू जम्मू कश्मीर, माथुर लद्दाख के उपराज्यपाल नियुक्त

व्यय सचिव गिरीश चंद्र मुर्मू और पूर्व रक्षा सचिव राधा कृष्ण माथुर को क्रमश: जम्मू कश्मीर और लद्दाख का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है। यह जानकारी शुक्रवार को एक आधिकारिक विज्ञप्ति में दी गई। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि जम्मू कश्मीर के वर्तमान राज्यपाल सत्यपाल मलिक को गोवा का राज्यपाल बनाया गया है। मुर्मू गुजरात काडर के 1985 बैच के अधिकारी हैं। वहीं त्रिपुरा काडर के 1977 बैच के अधिकारी माथुर रक्षा सचिव के तौर पर कार्य कर चुके हैं और पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) हैं। मुर्मू इस वर्ष नवम्बर में सेवानिवृत्त होने वाले थे। वहीं माथुर गत वर्ष नवम्बर में केंद्रीय सूचना आयोग से सेवानिवृत्त हुए थे। दोनों केंद्र शासित प्रदेश 31 अक्टूबर को अस्तित्व में आ जाएंगे। मोदी सरकार ने गत पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान समाप्त कर दिये थे और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक अन्य आदेश के अनुसार गुप्तचर ब्यूरो के पूर्व प्रमुख एवं केंद्र सरकार की ओर से जम्मू कश्मीर के ल...

एनआरसी को लेकर कोलकाता नगर निगम में हंगामा

राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के पश्चिम बंगाल में लागू होने की संभावना को लेकर शुक्रवार को कोलकाता नगर निगम के मासिक सत्र के दौरान हंगामा हुआ। महापौर फिरहद हकीम ने पार्षदों को आश्वासन दिया कि जब तक पश्चिम बंगाल में तृणमूल की सरकार है तब तक एनआरसी को लागू नहीं होने दिया जाएगा। तृणमूल सरकार के आश्वासन के बावजूद एनआरसी लागू होने के डर से यहाँ और पूरे पश्चिम बंगाल में सैकड़ों की संख्या में लोग सरकारी कार्यालयों के बाहर अपने जन्म प्रमाण पत्र और अन्य कागजात लेकर इकठ्ठा हुए थे। महापौर से लोगों की परेशानी का जवाब मांगने के लिए कांग्रेस और वामदल समेत विपक्ष सदन के सभापति के सामने एकजुट हो गया। वरिष्ठ कांग्रेसी पार्षद प्रकाश उपाध्याय ने एनआरसी के प्रति लोगों के डर को लेकर हाकिम से जवाब माँगा। उन्होंने कहा कि केवल भाषण देने से काम नहीं चलेगा, लोगों की चिंता दूर करने के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए। भाजपा पार्षद विजय ओझा ने उपाध्याय का विरोध करते हुए कहा कि केंद्र सरकार जल्दी ही संसद में नागरिकता संशोधन विधेयक लाकर शरणार्थियों को नागरिकता देगी। ओझा ने कहा कि एनआरसी केवल अवैध घुसपैठियों को बाहर करने...

केजरीवाल ने 104 नयी बसों को दिखायी हरी झंडी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाओं के लिए यात्रा मुफ्त किये जाने से चार दिन पहले शुक्रवार को 104 नयी बसों को हरी झंडी दिखायी। केजरीवाल ने द्वारका सेक्टर 22 स्थित एक बस डिपो में बसों को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि यह कदम दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को मजबूत करेगा। गत अगस्त में मुख्यमंत्री ने महिलाओं के लिए 29 अक्टूबर, भाई दूज से डीटीसी बसों और क्लस्टर बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि आप सरकार अगले सप्ताह तक शहर की बसों में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बसों में मार्शल की नियुक्ति करेगी। बसें आधुनिक तकनीक से लैस हैं जिसमें सीसीटीवी कैमरे और महिलाओं की सुरक्षा के लिए पैनिक बटन, दिव्यांग यात्रियों के लिए हाईड्रॉलिक लिफ्ट शामिल हैं। केजरीवाल ने कहा, ''इन बसों के अलावा क्लस्टर योजना में 1000 लोफ्लोर एसी बसें भी शामिल की जाएंगी। ये बसें दिव्यांग व्यक्तियों, वृद्ध जनों, बच्चों और महिलाओं के सवार होने और उतरने के अनुकूल होंगी।'' उन्होंने कहा कि तीन क्लस्टरों के लि...

महाराष्ट्र में शिवसेना के कड़े तेवर

महाराष्ट्र विधानसभा की 288 में से 161 सीटें जीतने के साथ भगवा गठबंधन ने बहुमत के लिये जरूरी आंकड़ा आसानी से पार कर लिया है लेकिन इस बार भाजपा की अपनी गठबंधन सहयोगी शिवसेना पर निर्भरता कुछ ज्यादा है क्योंकि पिछली बार जहां भाजपा की 122 सीटें थी वहीं इस बार उसके खाते में सिर्फ 105 सीटें आई हैं। शिवसेना की सीटों का आंकड़ा भी पिछली बार के मुकाबले 63 से घटकर 56 हुआ है लेकिन राजग सरकार की स्थिरता के लिये उसकी भूमिका महत्वपूर्ण होने वाली है। ठाकरे ने गुरुवार को भाजपा को लोकसभा चुनावों से पहले शाह के साथ बैठक में तय फॉर्मूले की याद दिलाई और कहा कि उन्होंने राज्य में गठबंधन के लिये 50-50 के फॉर्मूले का फैसला लिया था। ठाकरे ने कहा, “हम कम सीटों (भाजपा के मुकाबले) पर लड़ने को सहमत हुए, लेकिन मैं हर बार भाजपा के लिये ऐसा नहीं कर सकता। मुझे अपनी पार्टी को भी आगे बढ़ाना है।” अपनी वरिष्ठ सहयोगी पर निशाना साधते हुए शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में कहा कि नतीजों की घोषणा से पहले जैसा भाजपा ने दावा किया था, वैसा कोई “महा जनादेश” नहीं है और नतीजे वास्तव में “सत्ता के अहंकार” में डूबे लोगों पर ए...

भाजपा, जजपा का हरियाणा में गठबंधन, क्षेत्रीय दल को मिलेगा उपमुख्यमंत्री पद: अमित शाह

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को जननायक जनता पार्टी (जजपा) के साथ गठबंधन कर लिया जिसने 90 सदस्यीय विधानसभा में 10 सीटें जीती हैं। उप मुख्यमंत्री जजपा से होगा । भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने जजपा नेता दुष्यंत चौटाला के साथ आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुख्यमंत्री भाजपा से और उपमुख्यमंत्री क्षेत्रीय दल जजपा से होगा। सूत्रों ने कहा कि हरियाणा के वर्तमान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के शनिवार को चंडीगढ़ में आयोजित एक बैठक में भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने की उम्मीद है। खट्टर उसके बाद सरकार बनाने के लिए राज्यपाल के समक्ष दावा पेश करेंगे। चौटाला के उपमुख्यमंत्री बनने की उम्मीद है। शाह ने संवाददाताओं से कहा, ''हरियाणा में मतदाताओं के जनादेश के साथ जाते हुए दोनों पार्टियों ने निर्णय किया है कि भाजपा और जजपा साथ मिलकर सरकार बनाएंगी। मुख्यमंत्री भाजपा से होगा जबकि उप मुख्यमंत्री जजपा से होगा।'' उन्होंने कहा कि गठबंधन जनादेश की ''भावना'' के अनुरूप है। संवाददाता सम्मेलन में शाह और चौटाला के अलावा खट्टर और भाजपा के अन्य नेता मौजूद थे। चौटाला ने कहा कि ...