जलनिगम का जे ई रिश्वत लेते गिरफ्तार  

 


 रामपुर में आज एंटी करप्शन टीम ने जल निगम के जेई को 10000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार,,, आपको बता दें एक ठेकेदार द्वारा कराए गए कार्य के बिल पर साइन करने को लेकर जेई ने ठेकेदार से मांगी थी 10000 की रिश्वत,,,, ठेकेदार ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन मुरादाबाद से की तो उन्होंने आज जे ई को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार,,,जे ई को एंटी करप्शन टीम थाना अजीम नगर ले आई और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी चल रही है


  रामपुर में जल निगम में तैनात जेई विजेंद्र सिंह को आज एंटी करप्शन टीम मुरादाबाद ने 10000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार एंटी करप्शन मुरादाबाद से ऋषि कांत नामक एक युवक ने शिकायत की थी,,,, कि जेई उसके कार्य का बिल बनाने को लेकर उससे रिश्वत की मांग कर रहा है उसकी शिकायत की जांच की गई तो उसकी शिकायत सही पाई गई,,, जिस पर एंटी करप्शन टीम ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर एक्शन लिया,, और जेई को 10000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया,,,,
 वहीं इस मामले पर हमने प्रभारी निरीक्षक एंटी करप्शन अब्दुल रजाक से बात की तो उन्होंने बताया ऋषि कांत ने एंटी करप्शन मुरादाबाद से शिकायत की थी,,,, उसने जल में पट्टी कला में बन रही पानी की टंकी के नीचे इंटरलॉकिंग का कार्य किया था जिसमें उस का बिल बनना था,,,, उस बिल के लिए जल निगम के जेई विजेंद्र सिंह  द्वारा उस से रिश्वत की मांग की जा रही थी,,, उसी आधार पर हम लोगों ने जांच कराई,,,, और गोपनीय तरीके से जांच कराई तो उसमें जे ई विजेंद्र सिंह की छवि एक भ्रष्ट लोकसेवक की है उसी आधार पर आज हमने जेई विजेंद्र सिंह को 10000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है



 


 


टिप्पणियाँ