चोरी करते महिला को रंगे हाथों पकड़ा


 अमरोहा--   कोट चौराहे स्थित एक दुकान से एक महिला ने एक मेवा का डिब्बा चोरी कर लिया। और जाने लगी। तभी दुकान पर खड़े अन्य लोगों ने दुकानदार को महिला द्वारा मेवा का डिब्बा चोरी करके ले  जाना बता दिया। दुकानदार ने महिला को कोट चौराहे पर जाकर पकड़ लिया। और  वहां खड़े  कोट चौकी प्रभारी अमरीश बाबू को  घटना की जानकारी दी।  अमरीश बाबू ने महिला सिपाही द्वारा उस महिला की तलाशी ली। जिसमें दुकान से चोरी हुआ मेवा का डिब्बा उस महिला के पास से बरामद हो गया। मौके पर भाड़ी भीड़ जमा हो गयी। महिला द्वारा माफी मांगने और मेवा के डिब्बे का भुगतान करने पर दुकानदार ने उस महिला के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। चौकी प्रभारी अमरीश बाबू ने महिला को चेतावनी देकर और आगे से ऐसी हरकत नहीं करने पर छोड़ दिया। यह मामला पूरे बाजार में चर्चा का बिषय बना रहा।

 

टिप्पणियाँ