असदुद्दीन ओवेसी के महाराष्ट्र मे उम्मीदवार खड़े करने के बाद आये परिणाम से कांग्रेस मे हलचल

जयपुर।- हाल ही मे हरियाणा व महाराष्ट्र मे हुये आम विधानसभा चुनावों के अतिरिक्त देश मे हुये उपचुनाव के आये परिणाम के बाद कांग्रेस नेताओं मे ओवेसी के उम्मीदवारों के खड़े होने से खासतौर पर महाराष्ट्र मे कांग्रेस के करीब बीस उम्मीदवारों के कथित तौर पर हारने के आरोप लगाने की कांग्रेस के दिग्गज नेताओं मे होढ सी लग जाने के बाद आज आसाम के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता तरुण गोगोई ने कहा कि उनके मना करने के कारण आसाम के पीछले आम विधानसभा चुनाव मे मोलाना बदरुद्दीन अजमल की स्थानीय पार्टी ऐआईयूडीएफ से कांग्रेस का समझोता नही हो पाया था। आगे 2021 मे आसाम मे होने वाले आम विधानसभा चुनावों मे समझोता करके चुनाव लड़ने का इरादा जताया है।
        अक्टूबर माह मे दो प्रदेशो के हुये विधानसभा चुनाव के साथ अनेक प्रदेश मे उपचुनाव भी हुये है। जिनमे आसाम की चार विधानसभा सीटो के उपचुनाव मे से तीन सीटो पर भाजपा व कांग्रेस उम्मीदवारों के मध्य सीधा मुकाबला था। मात्र एक सीट पर बदरुद्दीन अजमल की पार्टी का उम्मीदवार चुनाव लड़ रहा था। जहां से अजमल की पार्टी ऐआईयूडीएफ का उम्मीदवार चुनाव जीता एवं बाकी तीनो सीटो पर कांग्रेस उम्मीदवारों को हराकर भाजपा उम्मीदवार जीतने के बाद तरुण गोगोई ने कहा कि साम्प्रदायिक ताकतो को हराने के लिये कांग्रेस को क्षेत्रीय दलो से समझोता करना चाहिए।
             इससे अलग हटकर यह है कि महाराष्ट्र-हरियाणा सहित अन्य प्रदेशो मे हुये विधानसभा चुनाव व उपचुनाव मे असद्दुदीन ओवेसी की पार्टी के कुल 42 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे। जिनमे से दो महाराष्ट्र व एक बिहार के किशनगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार चुनाव जीत गये।महाराष्ट्र मे ओवैसी के अनेक उम्मीदवार चाहे चुनाव नही जीत पाये लेकिन कांग्रेस उम्मीदवारों से उनके उम्मीदवारों द्वारा अधिक वोट लेने से कांग्रेस का एक खेमा खासा बैचेनी महसूस करने लगा है। बिहार के किशनगंज सीट से उपचुनाव मे ओवैसी की पार्टी ऐआईएमआईएम उम्मीदवार जीतने के बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व दलित नेता जीतन राम मांझी ने ओवैसी को जीत की बधाई देते हुये कहा कि इस परिणाम के बाद दलित व मुस्लिम मतो के गठजोड़ की एक नई राह नजर आने लगी है।
             कुल मिलाकर यह है कि कांग्रेस से हटकर अन्य हर मुस्लिम उम्मीदवार व मुस्लिम नेता की पार्टी को कांग्रेस नेता सोची समझी साजिश के तहत बदनाम व कमजोर करने की नियत से भाजपा को फायदा पहुंचाने व वोट कटुवा कहने के आदतन होने के बावजूद अब आसाम मे मोलाना बदरुद्दीन अजमल की पार्टी ऐआईयूडीएफ के लगातार संघर्ष करके चुनावों मे मजबूती के साथ अपने आपकों उभारे रखने की ताकत के कारण कल तक कांग्रेस के दिग्गज नेता उन्हें वोट कटुवा कहते थकते नही थे। आज उनमे से एक कांग्रेस नेता व आसाम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने 2021 मे  आसाम मे होने वाले आम विधानसभा चुनाव मे बदरुद्दीन अजमल से कांग्रेस का समझौता करके चुनाव लड़ने का ऐहलान किया है। इसी तरह जो कांग्रेस नेता असदुद्दीन आवेशी को वोट कटुवा कहते कहते थक नही रहे। कल यही कांग्रेस नेता ओवैसी की पार्टी से समझौता करके चुनाव लड़ने का ऐहलान भी उसकी पार्टी की बढती ताकत के कारण कर सकते है।


टिप्पणियाँ