अब ग्रामीणों को मिलेगा आसानी से न्याय : मसरुर

डिजिटल रिपोर्टर्स डाइजेस्ट :अमरोहा। जनपद के मंडी धनौरा में जनता को सस्ता व सुलभ न्याय दिलाने के लिए सरकार के द्वारा ग्रामीण न्यायालय की स्थापना का संकल्प किया गया था। जिसके मद्देनजर जनपद में ग्रामीण न्यायालय खोला जा रहा है। जिसका उद्घाटन 30 अक्टूबर को होना है। इसके लिए मंडी धनौरा का तहसील परिसर चुना गया है। इसका उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. अशोक कुमार सिंह के कर कमलों द्वारा होगा। जिसकी पीठासीन अधिकारी अमरोहा में सिविल जज जूनियर डिवीजन रह चुकी रूबाना अहमद होंगी। उन्हीं की देखरेख में ही यह न्यायालय चलेगा। ग्रामीण न्यायालय की स्थापना से पूर्व जनपद अमरोहा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मसरूर अली सिद्दीकी एडवोकेट इस न्यायालय के बारे में लोगो को जागरूक करने के लिए आम लोगों के साथ बैठक कर रहे हैं। श्री सिद्दीकी का कहना है कि आम लोगों के लिए ये काफी लाभकारी न्यायालय होंगे और आम लोगों को इसकी वजह से काफी सस्ता व सुलभ न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है। उनका कहना है कि जनपद का यह पहला न्यायालय होगा और इस न्यायालय की स्थापना के बाद जिले के लोगों के लिए न्याय पाना अधिक आसान हो जाएगा। क्योंकि ग्रामीण न्यायालय की स्थापना सरकार की मंशा के तहत हो रही है। सरकार चाहती है कि हर गांव के लोगों के पास तक न्यायालय पहुंचे और लोगों के वाद का निस्तारण जल्दी हो, ताकि लोगों को वाद का निस्तारण के लिए न तो दूर जाना पड़े और न ही देर तक इंतजार करना पड़े। जनपद अमरोहा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मसरूर अली सिद्दीकी की जागरूकता बैठक के अंदर अमरोहा तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष महफूज अली सिद्दीकी एडवोकेट, शादमान अली सिद्दीकी एडवोकेट, नवाजिश सिद््दीकी एडवोकेट, दानिश अली, इब्रेज, शबाब अहमद, जनपद अमरोहा बार एसोसिएशन के सचिव इंद्रपाल गोले एडवोकेट, अली इमाम  एडवोकेट, हरीश एडवोकेट आदि लोग मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ