दीपावली पर आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में हुआ कार्यक्रम


डिजिटल रिपोर्टर्स डाइजेस्ट :अमरोहा। नगर के मौहल्ला कोट स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा दीपावली के पावन पर्व पर आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला प्रभारी राजयोगिनी बीके मनीषा ने दीपावली का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि यह दीप ज्योति आत्म ज्योति का सूचक और बड़ा दीप परम ज्योति का सूचक है। परमात्मा से बुद्धि योग जोड़ने से ही आत्म ज्योति जगती है। इसलिए बड़े दीपक से छोटे दीपक को जलाया जाता है। दीपदान के पीछे भी यही रहस्य है कि आत्मा ज्ञान देकर दूसरी आत्मा को जगाती है, तो आप भी आत्म दीप जलाएं। ताकि आपके जीवन में सुख शांति हो। आपके अंदर का अंधकार भाग जाए। आप प्रकाशित होकर दूसरों को भी प्रकाशित कर सकें।  

उन्होंने बताया कि घरों की सफाई करते हुए विचार करें कि मुझे अपने अंदर के किसी कोने में भी गंदगी को नहीं रहने देना है। सफाई होते ही कितना अच्छा लगता है। मन पर एक सकारात्मक प्रभाव दिखता है। स्वच्छता में मन के विचार भी शुद्ध रहते हैं। विचार करें कि यदि मन की भी सफाई कर दी जाए तो जीवन कितना सुखी हो जाएगा। क्या आप जानते हैं कि आज मनुष्य के मन में कितनी गंदगी भरी है। मन के विकारों की ईर्ष्या द्वेष की तेरी मेरी की दुख के लेनदेन की, नफरत की यह गंदगी वाह्य स्वच्छता के सुख को भी मंद कर देती है। क्रोध में बदले की भावना से मनुष्य का चित्त अशांत रहता है। बाहर फेंक दें आप चिंतन की गंदगी को जला दे, ईर्ष्या द्वेष की तेरी- मेरी की दुख के लेनदेन की व घृणा नफरत के बीज को। तभी जीवन में सच्ची शांति, सुख का अनुभव हम कर सकते हैं। कार्यक्रम में छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। बीके योगिता एवं बीके अर्चना ने सभी भाई बहनों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में बीके लवली, पुरुषोत्तम सरन करोतिया, राकेश, दिनेश, उमेश अंजू, मंजू, सुषमा भारती, प्रवेश, पूनम, राजपाल, करण सिंह, सुनील आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ