रामपुर की तहसील मिलक हाईवे धर्मपुरा बाईपास के समीप जालंधर से बहराइच जा रही है एक प्राइवेट बस ड्राइवर की लापरवाही और तेज गति से दौड़ाने की वजह से ट्रक से ओवरटेक करते समय ड्राइवर अपने बस पर नियंत्रण खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर मिलक के पास धर्मपुरा बाईपास के समीप खाई में गिरकर पलट गई बस के पलटते ही हाईवे पर चीख-पुकार मच गई बस में लगभग 50 से अधिक संख्या में सवारियां सवार् थी और सवारियां घायल हो गई घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एंबुलेंस लेकर घटनास्थल पर पहुंच गई और सभी घायलों को सरकारी अस्पताल लाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है गनीमत यह रही हादसे में किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आई और ना ही कोई जान माल का नुकसान हुआ वही सवारियों ने बताया बस ड्राइवर और कंडक्टर ने सुबह अंधेरे रास्ते में एक होटल पर बस को रोककर शराब पी थी सवारियो के लाख मना करने के बावजूद भी ड्राइवर बस को बहुत तेज गति से दौड़ आ रहा था इसी के चलते यह हादसा हुआ
वही घायल युवक महिंद्र ने बताया वह लखीमपुर खीरी का रहने वाला है वहां से हम लोग बस पर बैठे थे और बस में पूरी सवारियां आ गई थी आते आते रास्ते में ड्राइवर ने बस रोककर होटल पर दारु शराब पीकर बस को चलाया तभी यह घटना हुई हम लोग जालंधर से आ रहे हैं और बस बहराइच को जा रही थी और यह हादसा ड्राइवर कंडक्टर जी गलती से हुआ है दोनों लोग फरार हो गए हैं लगभग 25 से 30 लोगों के चोटें आई हैं।
मिलक के सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने बताया लगभग 25 लोग घायल आए हैं जिनका इलाज चल रहा है बाकी उनके साथ चार छे लोग थे जो घायल नहीं थे वह चले गए हैं मृतक कोई नहीं है सभी लोगों का ट्रीटमेंट किया गया है 5 लोग रामपुर के जिला अस्पताल को रेफर कर दिए गए हैं
टिप्पणियाँ