राकांपा के नवनिर्वाचित विधायक 30 अक्टूबर को अपना नेता चुनेंगे

महाराष्ट्र में राकांपा के नवनिर्वाचित विधायक 30 अक्टूबर को यहां बैठक कर सदन के लिए अपने नेता का चयन करेंगे। पार्टी सूत्रों ने शनिवार को इस बारे में बताया।


उन्होंने बताया कि राकांपा प्रमुख शरद पवार भी यहां पार्टी मुख्यालय में होने वाली बैठक में मौजूद रहेंगे ।

सूत्रों ने बताया कि राज्य में सरकार के गठन के बाद विपक्ष के नेता पर फैसला होगा ।

सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र राकांपा प्रमुख जयंत पाटिल, पार्टी महासचिव जितेंद्र अव्हाद और धनंजय मुंडे विधानसभा में विपक्ष के नेता पद के दावेदार हैं। धनंजय मुंडे वर्तमान में विधानपरिषद में नेता प्रतिपक्ष हैं।

राकांपा ने गठबंधन सहयोगी कांग्रेस की तुलना में ज्यादा सीटें जीती। राकांपा को 54 सीटों पर जीत मिली जबकि कांग्रेस को 44 निर्वाचन क्षेत्रों में सफलता मिली ।


टिप्पणियाँ