पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत कांग्रेसजनो ने किया रक्तदान
लखनऊ - पूर्व प्रधानमंत्री-भारत रत्न स्व0 इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि (शहादत दिवस) पर आज उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी मुख्यालय नेहरूभवन 10 माल एवेन्यू लखनऊ में उ0प्र0 कांग्रेस सेवादल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी एवं सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 प्रमोद कुमार पाण्डेय ने सर्वप्रथम रक्तदान कर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया।
उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में उ0प्र0 कांग्रेस सेवादल द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में सेवादल के स्वयं सेवकों में रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू एवं सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 प्रमोद कुमार पाण्डेय के अलावा सुभाष पाण्डेय, इन्दु पाण्डेय , हिमंाशुधर द्विवेदी, संजीव सिंह, अभिषेक पाण्डेय, सुनीता रावत, सौरभ पाण्डेय, प्रभाकर मिश्रा, जीवन कुमार श्रीवास्तव, अमानुर्रहमान एडवोकेट, आलेख पाण्डेय, मोहित कौल, कुशाग्र वत्स आदि शामिल रहे। इस अवसर पर सेवादल के स्वयंसेवकों द्वारा इंदिरा गांधी अमर रहें, सरदार पटेल अमर रहें, जब तक सूरज चांद रहेगा इंदिरा जी का नाम रहेगा, अमर शहीदों तुम्हें नमन-3, सोनिया गांधी-राहुल गांधी जिन्दाबाद, प्रियंका गांधी-कांग्रेस पार्टी जिन्दाबाद के गगनभेदी नारे लगाते हुए रक्तदान किया गया।
टिप्पणियाँ