राजस्थान मे मुस्लिम अधिकारियों की सेवानिवृत्ति के मुकाबले नये अधिकारी नही बन पा रहे है। ।अशफाक कायमखानी। जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट मे जस्टिस बनने के बाद मेघालय, उडीसा व मध्यप्रदेश के बाद हिमाचल प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश रहते हुये जस्टिस मोहम्मद रफीक आज सेवानिवृत्त होगे। जस्टिस मोहम्मद रफीक का तालुक राजस्थान से होने के कारण प्रदेश मे इनको सामाजिक व न्यायीक क्षेत्र मे विशेष तौर पर देखा जाता रहा है। राजस्थान मे मुस्लिम समुदाय के खासतोर पर प्रशासनिक सेवा व पूलिस सेवा एवं न्यायीक सेवा के लगातार सेवानिवृत्त होते उच्च अधिकारियों के मुकाबले नये तौर पर आने वाले अधिकारियों की तादाद बहुत कम देखी जा रही है। इस माह से लेकर 2024 के आखिर तक होने उक्त सेवा के अधिकारियों के होने वाले सेवानिवृत्ति को देखते हुये एक खाली खाली नजर आने लगेगा। अगर नये तौर पर बतौर अधिकारी सलेक्ट नही हो पाये तो चंद गिनती के अधिकारी ही रह जायेंगे। हिमाचल प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस मोहम्मद रफीक इसी माह की चोबीस तारीख यानि आज सेवानिवृत्त हो जायेंगे। वही भारतीय प्रशासनिक सेवा