सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

थाना फतेहपुर, जनपद बाराबंकी से वांछित रूपये 25ए000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार

एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को थाना फतेहपुर, बाराबंकी से वांछित चल रहे रू0 25,000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी गणेश यादव को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः गणेश यादव पुत्र श्री बच्चू यादव, निवासी ग्राम-अतरौरा, थाना बख्शी का तालाब, जनपद लखनऊ। एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को संगठित अपराध एवं अपराधियोें के सक्रिय होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध मंे श्री अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0, लखनऊ के निर्देशानुसार जघन्य अपराधों में वांछित एवं पुरस्कार घोषित अपराधियोें की गिरफ्तारी हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अनुपालन में श्री विशाल विक्रम सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, उत्तर प्रदेश के निर्देषन में एक टीम गठित कर सनसनीखेज घटनाओं को अंजाम देने वाले सक्रिय/वांछित एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों के सम्बन्ध में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया। अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी तभी जरिये मुखबिर ज्ञात हुआ कि थाना-फतेहपुर, जनपद बाराबंकी से...

रूरल बैकयार्ड पोल्ट्री डेवलपमेन्ट योजना हेतु 161.319 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत

उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में रूरल बैकयार्ड पोल्ट्री डेवलपमेन्ट योजना के तहत अनुसूचित जातियों के लिए विशेष घटक योजना हेतु प्राविधानित कुल धनराशि 403.30 लाख में से भारत सरकर द्वारा योजनान्तर्गत अवमुक्त/पुनर्वेधीकृत किये गये केन्द्रांश 241.9785 लाख के सापेक्ष 40 प्रतिशत राज्यांश के रूप में 161.319 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की है।  इस सम्बन्ध में पशुधन विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। 

उ0प्र0 ललित कला अकादमी हेतु 50 लाख रूपये मंजूर

उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में लखनऊ स्थित उ0प्र0 ललित कला अकादमी हेतु प्राविधानित धनराशि 100 लाख रूपये के सापेक्ष अन्तिम किश्त के रूप में 50 लाख रूपये मंजूर किये हैं।  इस सम्बन्ध में जारी आदेश के अनुसार 50 लाख रूपये की धनराशि पूर्व में प्रथम किश्त के रूप में निर्गत की जा चुकी है। 

राष्ट्रीय कथक संस्थान हेतु 50 लाख रूपये मंजूर

उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में लखनऊ स्थित राष्ट्रीय कथक संस्थान हेतु 50 लाख रूपये मंजूर करते हुए व्यय की स्वीकृति सहित निदेशक, संस्कृति निदेशालय को उपलब्ध करा दिये हैं।  इस सम्बन्ध में जारी आदेश के अनुसार 50 लाख रूपये की धनराशि पूर्व में प्रथम किश्त के रूप में निर्गत की जा चुकी है। 

कलेक्ट्रेट एनेक्सी विकास भवन रायबरेली के रिवायरिंग तथा कन्ट्रोल पैनल सिस्टम परिवर्तित करने हेतु 25 लाख रुपये स्वीकृत

उत्तर प्रदेश सरकार ने कलेक्ट्रेट एनेक्सी विकास भवन रायबरेली के रिवायरिंग तथा कन्ट्रोल पैनल सिस्टम परिवर्तित करने हेतु अवशेष धनराशि 47.85 लाख रुपये में से दूसरी किश्त के रूप में चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में 25 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास श्री अनुराग श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्ट्रेट एनेक्सी विकास भवन रायबरेली के रिवायरिंग तथा कन्ट्रोल पैनल सिस्टम परिवर्तित करने हेतु 95.65 लाख के सापेक्ष प्रथम किश्त के रूप में 47.80 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त की गई थी। इस धनराशि का उपयोग करने के बाद अवशेष धनराशि जारी करने का सी0डी0ओ0 रायबरेली द्वारा अनुरोध किया गया था।  उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य निर्धारित मानकों एवं विशिष्टियों के अनुसार कराने के निर्देश दिये गये हैं। इसके साथ ही निर्माण कार्य समय के अन्दर पूरा करने की जिम्मेदारी भी सम्बंधित कार्यदायी संस्था को दी गयी है। 

ओडीओपी के तहत अब तक 7540 करोड़ रुपये का ऋण 78084 लोगों को दिलाकर किया जा चुका लाभान्वित

आगामी 28 फरवरी को आगरा में लेदर उत्पाद, कांच उत्पाद, सुगंध उत्पाद एवं हैंडीक्राफ्ट पर आधारित ओ0डी0ओ0पी0 समिट का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 15 जनपदों के 67146 उद्यमियों के मध्य 4531.36 करोड़ रुपये का ऋण एवं निःशुल्क टूलकिट का वितरण किया जायेगा। समिट के मुख्य आकर्षण-ऋण वितरण मेगा कैम्प, तकनीकी सत्र, बायर्स सेलर मीट तथा एक जनपद - एक उत्पाद प्रदर्शनी-होंगे। समिट के माध्यम से लघु उद्यमी व हस्तशिल्पी एक दूसरे के विचारों से अवगत हो सकेेगे और विशेषज्ञों से अत्याधुनिक तकनीक के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल कर सकेंगे ।     यह जानकारी उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री सत्यदेव पचैरी ने आज यहां दी। आगरा में समिट का आयोजन पूर्वान्ह 11 बजे से सींगना स्थित आगरा ट्रेड सेन्टर, में होगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पारम्परिक उद्योगो को बढ़ावा देने एवं नवीन रोजगार के अवसर सृजित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा ’’एक जनपद एक उत्पाद’’ नाम से एक महत्वाकाॅक्षी योजना प्रारम्भ की गयी है। इसको मूर्तरूप देने के लिए राज्य के सभी मण्डलों में ओ0डी0ओ0पी0 समिट का आयोजन करक...

भेड़ प्रजनन सुविधाओं के लिए 90.45 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत

उत्तर प्रदेश सरकार ने भेड़ प्रजनन सुविधाओं का प्रसार एवं सुदृढ़ीकरण योजना के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में 90.45 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। इस सम्बन्ध में पशुधन विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। आदेशानुसार भेड़ प्रजनन सुविधाओं का प्रसार एवं सुदृढ़ीकरण हेतु स्वीकृत धनराशि का उपयोग आगरा, मैनपुरी, बदायूँ, आजमगढ़, मऊ, बलिया, वाराणसी, चन्दौली, परियोजना निदेशक, वृहद भेड़ प्रजनन प्रक्षेत्र, भैंसोडा, नौगढ़ चन्दौली, जौनपुर, इलाहाबाद, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, जालौन राजकीय भेड़ एवं बकरी प्रजनन प्रक्षेत्र, बोहदपुरा उरई-जालौन रायबरेली, हरदोई, सुल्तानपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, मुजफ्फरनगर चित्रकूट तथा महोबा जनपदों में किया जायेगा।

वित्त एवं लेखा सेवा समूह के 04 अधिकारियों का तबादला

उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्त एवं लेखा सेवा के तहत समूह ‘क‘ तथा समूह ‘ख‘ के 2-2 अधिकारियों का तबादला कर दिया है।  इस सम्बन्ध में वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार वित्त नियंत्रक, बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज श्री अजय कुमार द्विवेदी को वित्त नियंत्रक, लोक सेवा आयोग, प्रयागराज तथा वित्त नियंत्रक एन0आर0एच0एम0, लखनऊ श्री अजय प्रताप सिंह को वित्त नियंत्रक, मेडिकल कालेज, कानपुर के रिक्त पद पर तैनात किया गया है। इसके अलावा समूह ‘ख‘ के अधिकारियों में सहायक निबन्धक, फर्म सोसायटी एवं चिट्स, वाराणसी श्री उमा शंकर को कोषाधिकारी, झाँसी तथा वित्त एवं लेखाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, आजमगढ़ श्री योगेश चन्द्र त्रिपाठी को सहायक निबन्धक, फर्म सोसायटी एवं चिट्स, वाराणसी के पद पर भेजा गया है।

राज्यपाल के व्यक्तित्व पर प्रोफेसर रामदरश ने लिखी पुस्तक ‘पुण्डरीक प्रहरी’

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्ववविद्यालय, गोरखपुर के हिन्दी विभाग के पूर्व प्रोफेसर रामदरश राय ने राज्यपाल श्री राम नाईक के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर लिखित पुस्तक ‘पुण्डरीक प्रहरी’ की प्रथम प्रति राज्यपाल की पत्नी श्रीमती कुंदा नाईक को भेंट की। इस अवसर पर राज्यपाल श्री राम नाईक, न्यायमूर्ति श्री राजीव माहेश्वरम् सहित अन्य विशिष्टजन भी उपस्थित थे। राज्यपाल ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि प्रोफेसर रामदरश राय ने बहुत ही रोचक एवं सुंदर पुस्तक स्वप्रेरणा से लिखी है। अब तक प्रोफेसर राय नेे 36 पुस्तकें सम्पादित की हैं। पुस्तक ‘पुण्डरीक प्रहरी’ मेरे जीवन पर लिखी हुई पहली पुस्तक है। मेरी मातृभाषा मराठी है। पुण्डरीक शब्द के अनेक अर्थ है जैसे सफेद कमल, एक सुगंधित पौधा, एक तीर्थ स्थल एवं तिलक आदि। पर मुझे लगता है कि यह सारी विशेषताएं मुझमें नहीं हैं। अतिश्योक्ति साहित्य में एक अलंकार के रूप में प्रयोग होता है। मैंने पहले कभी कोई पुस्तक नहीं लिखी। सामाजिक जीवन में प्रेस विज्ञप्ति या अपनी वार्षिक रिपोर्ट ही बनाई है। राज्यपाल ने प्रोफेसर रामदरश राय का धन्यवाद देते हुये पुस्तक ‘चरैवेति...

राज्यपाल ने नवनियुक्त राज्य सूचना आयुक्तों को शपथ ग्रहण करायी

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने आज राजभवन में आयोजित एक समारोह में नवनियुक्त दस राज्य सूचना आयुक्तों (1) श्री सुबेश कुमार सिंह, (2) श्रीमती रचना पाल, (3) श्री सुभाष चन्द्र सिंह, (4) श्री हर्षवर्धन शाही, (5) श्री अजय कुमार उप्र्रेती, (6) श्रीमती किरन बाला चैधरी, (7) श्री चन्द्रकान्त पाण्डेय, (8) श्री प्रमोद कुमार तिवारी, (9) श्री नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव एवं  (10) श्री राजीव कपूर को शपथ ग्रहण करायी। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय, मुख्य सूचना आयुक्त श्री जावेद उस्मानी, पुलिस महानिदेशक श्री ओ0पी0 सिंह, अपर मुख्य सचिव श्री राज्यपाल श्री हेमन्त राव, नवनियुक्त राज्य सूचना आयुक्तों के परिजन सहित अन्य विशिष्टजन भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मुख्य सूचना आयुक्त श्री जावेद उस्मानी ने किया। (1) श्री सुबेश कुमार सिंह भारतीय पुलिस सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं जिन्हें सहारनीय सेवा हेतु दो बार राष्ट्रपति द्वारा पुलिस पदक सहित कुल सात पदक प्रदान किये गये हैं। (2) श्रीमती रचना पाल समाज सेवा के क्षेत्र से हैं। (3) श्री सुभाष चन...

डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के लिए सेना-वायु सेना को बधाई दी

लखनऊ-, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के लिए सेना-वायु सेना के जंाबाज रणबांकुरों को बधाई देते हुए कहा कि सेेना ने चुनौती को स्वीकार करते हुए पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों को तबाह किया। डा0 पाण्डेय ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र में भाजपा की सरकार आते ही आतंकवाद के खिलाफ जीरो टाॅलरेंस की नीति अपनाई गई। मोदी जी दुनिया में सबसे मजबूत इच्छाशक्ति वाले नेता हैं। उनकी अगुवाई में भारतीय सेना ने अपने शौर्य का परिचय दिया। मोदी जी जो कहते हैं वह करते हैं। राष्ट्र पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कार्यवाही चाहता था, आज इस कार्यवाही से देश खुश है।  आज का एयर स्ट्राइक आतंकवाद की जड़ पर सबसे बड़ा प्रहार है। इस निर्णायक नेतृत्व के लिए हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को हार्दिक बधाई देते है।  प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि भाजपा के लिए दल से बड़ा देश होता है, हमारे लिए राष्ट्र की सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमि...

प्रो0 बी0 पाण्डेय समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय प्रभारी नामित

 समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव ने प्रो0 बी0 पाण्डेय, पूर्व कुलपति विकलांग विश्वविद्यालय चित्रकूट निवासी न्यू प्रोफेसर कालोनी, ज्ञानपुर भदोही, को समाजवादी शिक्षक सभा का राष्ट्रीय प्रभारी नामित किया है।         अखिलेश यादव को उम्मीद है कि प्रो0 बी. पाण्डेय समाजवादी शिक्षक सभा के साथ शिक्षकों तथा शिक्षा जगत के विद्वानों को जोड़ने का काम करेंगे। यादव ने कहा कि समाज में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सामाजिक वातावरण में अंधविश्वास और पाखण्ड से मुक्ति की जिम्मेदारी भी बुद्धिजीवी समाज की है, जिससे जन भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने की कोई साज़िश न कर सके।          आज देश को जिस वैचारिक चुनौती का सामना करना पड़ रहा है उसमें शिक्षा जगत दिशा दिखाने का काम कर सकता है। समाजवादी पार्टी सदैव शिक्षकों का सम्मान करती रही है और उनके हितों के लिए प्रतिबद्ध है।        अखिलेश यादव ने कहा कि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि आज विभिन्न स्तरों पर अनिश्चितता तथा संवेदनहीनता की स्थिति...

राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष डाॅ0 मसूद अहमद ने भारतीय सेना के वीर जवानों को तहेदिल से बधाई दी

राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष डाॅ0 मसूद अहमद तथा राष्ट्रीय महासचिव षिवकरन सिंह ने पत्रकार वार्ता में कहा कि चुनावी वर्ष चल रहा है और भाजपा अपनी कार्यषैली आष्चर्यजनक ढंग से चला रही है। देष के 43 सी0आर0पी0एफ0 के जवान इनके खूफिया तंत्र की नाकामी के फलस्वरूप अकाल मृत्यु का ग्रास बन गये इस अप्रत्याषित घटना के कारण सभी राजनैतिक दलों ने अपने समस्त कार्यक्रम स्थगित कर दिये परन्तु भाजपा की चुनावी रैली उस दिन भी हुई और देष के प्रधानमंत्री लगातार चुनावी रैलियां करते रहे। केवल देष की जनता को भ्रमित करने के लिए पाकिस्तान को गीदड़ भभकी देते रहे। आज भारतीय सेना के वीर जवानों को मैं तहेदिल से बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने पाकिस्तान में घुसकर आक्रमण किया और आतंकवाद को नेस्त नाबूद करने का कदम उठाया।  नेता द्वय ने कहा कि किसानों को 6000/रूपये वार्षिक किसान सम्मान निधि योजना प्रारम्भ करके चुनाव से पूर्व 2000 हजार रूपये देकर किसानों का अमूल्य वोट खरीदने की नाकाम कोषिष की जा रही है। किसानों को 5 वर्ष पूर्व आय दुगुनी करने का वादा करने वाले लोगो ने सम्पूर्ण कार्यकाल में किसानों का भद्दा मजाक उडाया ह...

राज्यपाल ने भारतीय वायु सेना के शौर्य की प्रशंसा की

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी शिविरों पर हमला कर उन्हें धवस्त करने के महत्वपूर्ण अभियान में भारतीय वायु सेना के शौर्य एवं पराक्रम की प्रशंसा की है। राज्यपाल ने कहा है कि हमारी सेनाएं हमारा गौरव एवं अभिमान हैं। प्रत्येक देशवासी को अपने सैनिकों पर गर्व है। उन्होंने भारतीय सेना के तीनों अंगों सहित सभी सशस्त्र पुलिस बलों को बधाई दी है।  

भारतीय एयरफोर्स की बालाकोट में की गई कार्रवाई पर यह बोले :आज़म खान

 रामपुर -पुलवामा में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना की गई कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने एयरफोर्स की इस कार्रवाई की तारीफ की है उन्होंने कहा कि वतन की हिफाजत के लिए जो भी फौजी कार्रवाई की गई है, सभी कोबिना मजहब के फर्क किए, बिना किसी इलाके का फर्क किए, पूरब पश्चिम किसी तरह का भी भेदभाव किए बिना, पूरे हिंदुस्तान को एक मुट्ठी होकर इस कार्रवाई की हिमायत करना चाहिए और एक महफूज हिंदुस्तान का सपना देखना चाहिए          इतना ही नहीं मोहम्मद आजम खान ने यह भी कहा कि इसी के साथ ऐसी तमाम तंजीमो जो के मोहम्मद साहब के नाम से जो अमन का, शांति का और प्यार का नाम है 16 सालों से। उस नाम को बदनाम करने और उनके नाम से दहशतगर्द  तंजीम बनाकर बेगुनाहों की जान लेने वाली ताकतों सकी पूरी दुनिया के मुसलमानों और सभी इंसानों साथ आकर निंदा करना चाहिए।  उन्होंने कहा इम्तिहान की इस घड़ी में आपसी रिश्तो  मेल मिलाप प्यार मोहब्बत  के साथ मस्जिद मंदिर गुरुद्वारा कलीसा सभी को वतन की हिफाजत के लिए मेल मिलाप के साथ एकजु...

बालाकोट में जैश-ए-मेाहम्‍मद के प्रशिक्षण शिविरों पर हमले के बारे में विदेश सचिव का वक्‍तव्‍य

नई दिल्ली  -14 फरवरी, 2019 को पाकिस्‍तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद (जेईएम) ने एक आत्‍मघाती आतंकी हमला किया, जिसमें सीआरपीएफ के 40 बहादुर जवान शहीद हो गए। जेईएम पाकिस्‍तान में पिछले दो दशक से सक्रिय है और इसका नेतृत्‍व मसूद अजहर बहावलपुर में अपने मुख्‍यालय से कर रहा है। इस संगठन को संयुक्‍त राष्‍ट्र ने प्रतिबंधित घोषित कर रखा है। संगठन दिसंबर, 2001 में भारतीय संसद और जनवरी, 2016 में पठानकोट वायुसैनिक अड्डे पर हमलों सहित अनेक आतंकवादी हमलों के लिए जिम्‍मेदार है। पाकिस्‍तान और पाक अधिकृत कश्‍मीर में इनके प्रशिक्षण शिविरों के स्‍थान की जानकारी समय-समय पर पाकिस्‍तान को प्रदान की जाती रही है, हालांकि पाकिस्‍तान इसके अस्तित्‍व का खंडन करता रहा है। हजारों जिहादियों को प्रशिक्षण देने योग्‍य इतनी विशाल प्रशिक्षण सुविधाएं पाकिस्‍तान के अधिकारियों की जानकारी के बिना काम नहीं कर सकती। भारत बार-बार पाकिस्‍तान से आग्रह करता रहा है कि वह जेईएम के खिलाफ कार्रवाई करे, ताकि जिहादियों को पाकिस्‍तान के अंदर प्रशिक्षित करने और उन्‍हें हथियार देने से रोका जा सके। पाकिस्‍तान ने अपनी जमीन पर आतंकवाद...

SP-BSP ने 2 और राज्यों में गठबंधन किया

उत्तर प्रदेश के बाद   सपा-बसपा गठबंधन  ने कांग्रेस को दो और राज्यों में झटका दिया है. यूपी में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Eletion 2019) के लिए गठबंधन करने वाली SP-BSP ने मध्यप्रदेश और उत्तराखंड में भी साथ मिलकर लड़ने का फैसला किया है. इसके तहत सीटों का बंटवारा भी हो गया है.  बसपा प्रमुख मायावती   और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सपा (SP ) बालाघाट, टीकमगढ़ और खजुराहो सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि बाकी सभी 26 लोकसभा सीटों पर बसपा (BSP) के प्रत्याशी मैदान में होंगे. इसके अलावा, उत्तराखंड (Uttarakhand) में सपा गढ़वाल (पौड़ी) लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी, जबकि बाकी चार सीटों पर बसपा मैदान में उतरेगी. इससे पहले महागठबंधन को झटका देते हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने बिहार में अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी की है. मध्य प्रदेश के बाद अब बिहार में भी कांग्रेस की मौजूदगी वाले महागठबंधन से अलग राह पकड़ते हुए बसपा अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. बसपा ने राज्य की सभी 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषण...

मध्य प्रदेश से कड़कनाथ मुर्गा पहुंचा उत्तर प्रदेश

मध्य प्रदेश में तहलका मचाने के बाद अब  कड़कनाथ प्रजाति के मुर्गे   की बांग उत्तर प्रदेश के बहराइच में भी सुनाई देने लगी है. पशु चिकित्सा विभाग की मदद से बहराइच के एक प्रगतिशील किसान ने कड़कनाथ के चूज़े और तैयार मुर्गी-मुर्गा मंगवाए हैं. औषधीय गुण, सबसे कम फैट, चटखदार काले रंग, हमेशा याद रहने वाले लजीज स्वाद आदि के लिए पहचाना जाने वाले कड़कनाथ का मांस, चोंच, कलंगी, जुबान, टांगें, नाखून, चमड़ी सभी काले होते हैं. इसमें प्रोटिन की लगभग 25 प्रतिशत मात्रा पाई जाती है. वहीं फैट .07 पाया जाता है. यही वजह है कि इसे औषधीय गुणों वाला मुर्गा माना जाता है. हृदय व डायबिटीज रोगियों के लिए कड़कनाथ रामबाण का काम करता है      मध्यप्रदेश के आदिवासी इलाके झाबुआ से पशुपालन विभाग ने जरवल के किसान मोहम्मद गुलाम को कड़कनाथ के 300 चूजों और 50 तैयार मुर्गी-मुर्गा मंगवाकर दिए हैं. यह प्रजाति जितना मांसाहारी खाने वालों के लिए फायदेमंद है उतना ही इसका पालन करने वाले किसानों के लिए आर्थिक रूप से फायदेमंद है क्योंकि जहां पहले से पाले जा रहे पारंपरिक मुर्गे का मीट 120 रुपये से 150 रुपये किलो तक बि...

आगामी 03 मार्च को मलिहाबाद के ग्राम कनार में पं0 दीनदयाल उपाध्याय वृहद् पशु आरोग्य मेले का आयोजन

मण्डल स्तर पर आयोजित किये जाने वाले पं0  अइदीनदयाल उपाध्याय वृहद् पशु आरोग्य मेला/शिविर का आयोजन लखनऊ के विकास खण्ड  मलिहाबाद के ग्राम कनार, न्याय पंचायत सहिलामऊ में आगामी 03 मार्च को प्रातः 8ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक किया जायेगा। यह जानकारी आज यहां मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 तेज सिंह यादव ने दी। उन्होंने बताया कि शिविर का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया जायेगा। शिविर में पशुपालकों को रोगी पशुओं का अति विशिष्ट उपचार एवं औषधि वितरण, रोग ग्रस्त पशुओं की अल्ट्रासाउण्ड मशीन द्वारा जाँच, पशुओं मेें कृत्रिम गर्भाधान एवं बाँझपन समस्या का निवारण, पशुआंे की लघु शल्य चिकित्सा तथा निःशुल्क पशु टीकाकरण किया जायेगा। इसके साथ पशुपालकों को पशुओं के पशुधन बीमा की सुविधा, पशुपालकों को पशुओं की उन्नत तकनीक की वैज्ञानिकों द्वारा जानकारी, मेले/शिविर में पंजीकृत पशुपालकों के पशुओं को निःशुल्क कृमिनाशक दवापान एवं खनिज लवण (मिनरल मिक्सचर)  तथा सकेन्द्रित पशु आहार उपलब्ध कराया जायेगा। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने जनपद के समस्त पशुपालकों से मेला/शिविर में अपने अधिक से अधिक पशुओं को...

अभ्यर्थियों एवं नियोजकों की समस्याओं के समाधान हेतु एक कॉल सेंटर की स्थापना किया जाय -डॉ दिनेश शर्मा

सेवायोजन पोर्टल ेमूंलवरंदण्नचण्दपबण्पद का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। प्रदेश में रोजगार के संबंध में समस्त जानकारियों को एक ही पोर्टल पर लाने के लिए ेमूंलवरदंण्नचण्दपबण्पद पोर्टल को ‘यूनिफाइड सॉल्यूशंस’ के रूप में विकसित किया जाय। जिससे सभी अभ्यर्थियों को रोजगार अथवा उसके विषय में सारी जानकारी एक ही पोर्टल पर उपलब्ध हो सके। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने आज यहां विधानसभा कक्ष संख्या 80 में प्रदेश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के संबंध में विचार-विमर्श हेतु  आयोजित बैठक में यह निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि सेवायोजन पोर्टल पर समस्त विभागों की रिक्तियों की जानकारी उपलब्ध रहे जिससे योग्य अभ्यर्थियों को समस्त विभागों की रिक्तियों की जानकारी एक ही पोर्टल से उपलब्ध कराई जा सके और उन्हें भटकना न पड़े। बेरोजगार अभ्यर्थियों एवं नियोजकों की समस्याओं एवं जिज्ञासाओं के समाधान हेतु एक कॉल सेंटर की स्थापना किया जाने का भी निर्देश दिया।     बैठक में सेवायोजन विभाग द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार दिलाने के लिए किए जा रहे कार्यों का प्रस्तुतीकरण किया गया...

235 लाभार्थियों को 4.5 करोड़ रु0 की धनराशि उनके खातों में अन्तरित

उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री  ब्रजेश पाठक ने आज यहां प्रदेश के 235 लाभार्थियों को 4.5 करोड़ का अनुदान एक क्लिक के माध्यम संबंधित लाभार्थी के बैंक खातों में अन्तरित करते हुए कहा कि रूफटाप ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर संयंत्रों के उपयोग हेतु आम लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। इन संयंत्रों के स्थापित करके अधिक से अधिक लाभार्थी लाभ प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही लखनऊ शहर को सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जा सकता है।  पाठक आज यूपीनेडा मुख्यालय गोमतीनगर में प्रदेश के विभिन्न श्रेणी के लाभार्थियों द्वारा स्थापित रूफटाप ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर संयंत्रों के सापेक्ष केन्द्र एवं राज्य अनुदान धनराशि को उनके बैंक खातों में एक क्लिक के माध्यम से अन्तरित किये जाने के अवसर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने प्रसन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि ज्यादातर लाभार्थी लखनऊ शहर के ही हैं, लेकिन इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार पूरे प्रदेश में किया जाना चाहिए ताकि अन्य लाभार्थी भी इसका लाभ उठा सकें। अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री ने कहा कि उ0 प्र0 सोलर रूफटाॅप पाॅलिसी-2017 के प्रतिपादन उपरांत राज्य सर...

मुख्यमंत्री करेंगे मोबाइल वैन का लोकार्पण आज 26 फरवरी को

उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक लि0 के तत्वावधान में नाबार्ड द्वारा प्रायोजित उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक लि0 एवं जिला सहकारी बैंकों हेतु मोबाइल वैन का लोकार्पण श्री योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार के कर कमलों द्वारा 26 फरवरी, 2019 को प्रातः 09ः30 बजे मुख्यमंत्री आवास 5, कालीदास मार्ग, लखनऊ में किया जायेगा। इस अवसर पर श्री मुकुट बिहारी वर्मा, सहकारिता मंत्री, श्री उपेन्द्र तिवारी, सहकारिता राज्यमंत्री, प्रमुख सचिव, सहकारिता तथा सहकारिता विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी यू.पी. कोआपरेटिव बैंक लि0 के प्रबन्ध निदेशक श्री भूपेन्द्र कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि इस मोबाइल वैन के माध्यम से बैंकिंग सुविधाओं को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित रूट पर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जन सामान्य तक पहुंचाया जाना है। उपलब्ध करायी जाने वाली बैंकिंग सुविधाओं में ए.टी.एम. माइक्रो ए.टी.एम., आर.टी.जी.एस., एन.ई.एफ.टी. सामान्य बैंकिंग परिचालन तथा वित्तीय साक्षरता एवं बैंक योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाना शामिल है।

टूण्डला (फिरोजाबाद) में होगा स्थापित राजकीय महिला महाविद्यालय

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश सरकार ने जनपद फिरोजाबाद के टूण्डला विधानसभा क्षेत्र में राजकीय महिला महाविद्यालय की स्थापना की स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह जानकारी प्रदेश के पशुधन एवं लघु सिंचाई मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल ने दी। उन्होंने बताया कि राजकीय महिला महाविद्यालय, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, टूण्डला के परिसर में खोला जायेगा। इस राजकीय महिला महाविद्यालय के भवन निर्माण हेतु कार्यदायी संस्था के रूप में उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम को नामित किया गया है। श्री बघेल ने बताया कि टूण्डला विधानसभा क्षेत्र में बालिकाओं के लिए डिग्री स्तर का कालेज हो जाने से उन्हें उच्च शिक्षा के लिए अब परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी और उन्हें टूण्डला से बाहर जाकर अध्ययन नहीं करना पड़ेगा। लघु सिंचाई मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने टूण्डला विधानसभा क्षेत्र में महिला महाविद्यालय की स्वीकृति देकर महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक और पहल की है। महिला महाविद्यालय की स्वीकृति होने से क्षेत्रवासियों में अपार खुशी है।

विकास भवन रायबरेली में फायर अलार्म तथा फायर फाइटिंग प्रणाली की स्थापना हेतु 30 लाख रु0 स्वीकृत

राज्य सरकार ने विकास भवन रायबरेली में फायर अलार्म तथा फायर फाइटिंग प्रणाली की स्थापना हेतु अवशेष धनराशि 77.22 लाख रुपये में से दूसरी किश्त के रूप में चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में 30 लाख रुपये की धनराशि की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। ग्राम्य विकास विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार 20 मार्च, 2018 को विकास भवन रायबरेली में फायर अलार्म तथा फायर फाइटिंग प्रणाली की स्थापना कराये जाने हेतु वित्तीय स्वीकृति 152.22 लाख रु0 के सापेक्ष प्रथम किश्त में 75 लाख रु0 की धनराशि अवमुक्त की गई थी। शासनादेश में अपेक्षा की गई है कि निर्माण कार्य निर्धारित मानकों एवं विशिष्टियों के अनुसार कराये जायं। परियोजना का निर्माण उसी एजेन्सी के कराया जाय, जिस पर ग्राम्य विकास विभाग की सहमति दी गयी है। सभी निर्माण कार्य स्वीकृत लागत तथा निर्धारित समय में पूरे करने होंगे।

सुगम्य भारत अभियान के तहत राजधानी के 6 भवनों में निर्माण कार्य हेतु 5 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत

लखनऊ: दिनांक:  उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘‘सुगम्य भारत अभियान’’ के द्वितीय चरण के अन्तर्गत उ0प्र0 की राजधानी लखनऊ के 06 चिन्हित भवनों में दिव्यांगजन के लिए बाधारहित वातावरण सृजन करने के लिए निर्माण कार्यों की वित्तीय स्वीकृति एवं इसके सापेक्ष 5 करोड़ रुपये की प्रथम किश्त निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ0प्र0 के निवर्तन पर रखे जाने की स्वीकृति प्रदान की है। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार लखनऊ के जिन 06 चिन्हित भवनों में दिव्यांगजन के लिए बाधारहित वातावरण सृजन के लिए निर्माण कार्य कराये जायेंगे, उनमें उर्दू अकादमी विभूतिखण्ड, विद्युत सुरक्षा निदेशालय, राजकीय मानवाधिकार आयोग, मत्स्य निदेशालय, पं0 दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान बक्शी का तालाब तथा उ0प्र0 सेतु निगम, मदन मोहन मालवीय मार्ग शामिल है। निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ0प्र0 का यह दायित्व होगा कि निर्माण कार्यों में उच्चकोटि की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाय। इसके साथ ही समय-समय पर माॅनीटरिंग कर इसकी रिपोर्ट व कार्य की प्रगति शासन को उपलब्ध करायें।

भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ की बैठक समपन्न हुई

लखनऊ -  भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ की बैठक आज भाजपा प्रदेश कार्यालय माधव सभागार में समपन्न हुई। बैठक में प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने मार्गदर्शन किया। बैठक को संबोधित करते हुए  बंसल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ हर कमीश्नरी पर 5 मार्च से 15 मार्च तक व्यापारी सम्मेलन करेगा।  बंसल ने व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों एवं व्यापारी नेताओं को संबोधित करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी व्यापारियों के मान-सम्माान व स्वाभिमान की रक्षा करती आई है और आगे भी व्यापारियों के मान-सम्माान व स्वाभिमान की रक्षा करेगी। व्यापारी वर्ग ने हमेशा भाजपा का साथ दिया है।  बंसल ने कहा कि व्यापारियों के मांग के अनुसार हम लोगों ने कानूनों में अनेंको सुधार किये है और व्यापारियों से जुड़े जो भी विषय संज्ञान में आते जायेंगे सरकार उन्हें पूरा करेंगी। बैठक में उ0प्र0 सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी, उ0प्र0 सरकार के मंत्री अतुल गर्ग, नरेश अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री भाजपा सलिल विश्नोई, व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग, उपाध्यक्ष मनीश कुमार गुप्ता, अशोक गोयल, पुष...

किसानों की खुशहाली से भारत महाशक्ति बनने की राह पर - डा0 चन्द्रमोहन

भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि घोषणा के एक महीने भीतर किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की पहली किश्त के रूप में दो हजार रुपए पहुंचा देना न केवल अभूतपूर्व है बल्कि इस सराहनीय कार्य की दूसरी मिसाल नहीं है। गोरखपुर में किसान सम्मान निधि योजना का शुरुआत कर आदरणीय प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने देश-प्रदेश में विकास की एक नई राह खोल दी है।  प्रदेश पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि किसानों के खातों में सीधे पैसे आने से अब इन्हें खाद-बीज आदि की व्यवस्था करने के लिए उधार नहीं लेना पड़ेगा। बल्कि ये अब अपनी कृषि जरूरतों का प्रबंध स्वयं कर सकेंगे। इससे किसान अपनी पूरी ऊर्जा खेती में लगा सकेंगे और कृषि के क्षेत्र में देश एक महाशाक्ति बनकर उभरेगा। प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सहयोग और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल प्रशासन ने यूपी में किसानों की दुनिया बदल दी है। 36 हजार करोड़ रुपए से 86 लाख लघु एवं सीमांत किसानों का ऋण मोचन किया गया है।...

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जम कर किया हमला

 समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकारों के कार्यकाल में समस्याओं को उलझाने का ही काम हुआ है। किसान परेशान है। बीमारी, कुपोषण, भूख के आंकड़ों में देश पिछड़ा हुआ है। जीडीपी में भी पीछे है। भ्रष्टाचार बढ़ा है। कानून व्यवस्था चैपट है। किसान, नौजवान, व्यापारी, गरीब सभी लोकसभा चुनावों में मतदान का अवसर आने का इंतजार कर रहे है। सबकी इच्छा है कि देश को नई सरकार और नया प्रधानमंत्री मिले। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे समाजवादी पार्टी के साथ बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों को भी जिताने के लिए एकजुट हों। भाजपा के सत्ता  से हटने के बाद ही नया भारत बनेगा।         अखिलेश यादव आज यहां पार्टी मुख्यालय के डाॅ0 लोहिया सभागार में मीडिया से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा पूर्वोत्तर  भारत से लेकर कश्मीर तक समस्याएं ही समस्याएं हैं। किसान तभी खुशहाल होगा जब शत प्रतिशत कर्जमाफी हो। जब उद्योगपतियों का कर्ज माफ हो सकता है तो किसानों का पूरा कर्ज क्यों नहीं माफ किया जा सकता है? किसान को न्यूनतम...

अखिलेश यादव ने औरैया निवासी प्रभाकर पाण्डेय को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने औरैया निवासी  प्रभाकर पाण्डेय को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई। उन्होंने समाजवादी पार्टी की नीतियों तथा  अखिलेश यादव के नेतृत्व पर आस्था जताई।         पाण्डेय अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए।  अखिलेश यादव ने उम्मीद जताई कि इन साथियों के आने से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी।          प्रभाकर पाण्डेय 2018 में कांग्रेस से सिकन्दरा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे हैं। इनके पिता श्री संतोष पाण्डेय विधूना विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी भी रहे हैं।

राजभवन की खूबसूरती देख अभिभूत हुये आगन्तुक

फूलों के मौसम में राजभवन के उद्यान आमजन हेतु खोले जाने के पश्चात् आज प्रथम दिवस में आगुन्तकों ने उद्यानों का भ्रमण किया तथा जानकारी प्राप्त की। राज्यपाल श्री राम नाईक द्वारा आमजन हेतु राजभवन उद्यान प्रतिदिन 3.30 बजे से सायं 5.00 बजे तक खोले जाने की घोषणा की पश्चात् आज प्रथम दिवस पर राजभवन पहुंचकर बड़ी संख्या में लोगों ने अपना उत्साह प्रकट किया। राजभवन आने वाले आगुन्तकों ने मुख्य प्रांगण के समक्ष स्थित सफेद संगमरमर की बारादरी, मुख्य भवन के समीप लाॅन में उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतीक चिन्ह (लोगो) के आकार के सुन्दर फव्वारे, गुलाब वाटिका, कैक्टस हाउस तथा विभिन्न प्रकार के दुर्लभ औषधीय पौधों की धन्वन्तरि वाटिका और राजभवन के उद्यान देखें। आगुन्तक राजभवन की हरियाली एवं शांत वातावरण को देख अभिभूत हुये तथा अपने परिजनों सहित फोटोग्राफी भी की। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने फूलों के मौसम में राजभवन के उद्यान को आम आगन्तुकों के लिये दिनांक 25 फरवरी से 11 मार्च, 2019 तक प्रतिदिन अपरान्ह 3.30 बजे से सायंकाल 5.00 बजे तक खोले जाने के निर्देश दिये हैं। राजभवन में प्रवेश करने के...

राजकीय मेडिकल कालेजों के 30 चिकित्सा शिक्षकों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ

प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री, श्री आशुतोष टण्डन के निर्देश पर प्रदेश के विभिन्न राजकीय मेडिकल कालेजों में अनुपस्थित रह रहे तीस चिकित्सा शिक्षकों के विरूद्ध नोटिस देकर सेवाएॅ समाप्त किए जाने हेतु विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है। प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा, डा0 रजनीश दुबे ने यह जानकारी देते हुये बताया कि ये सभी चिकित्सा शिक्षक बिना अनुमति लिए अनाधिकृत रूप से लम्बे समय से अनुपस्थित चल रहे हैं जिसके कारण राजकीय मेडिकल कालेजों एवं चिकित्सालयों में समस्या आ रही थी।  श्री दुबे ने बताया कि जिन चिकित्सा शिक्षकों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है उनमें जी0एस0वी0एम0 मेडिकल कालेज कानपुर के 08, एस0एन0 मेडिकल कालेज, आगरा के 06, एल0एल0आर0एम0 मेडिकल कालेज, मेरठ के 03, राजकीय मेडिकल कालेज कन्नौज के 04, मेडिकल कालेज जालौन, गोरखपुर व आजमगढ़ के 01-01 चिकित्सा शिक्षक शामिल हैं। इसके अतिरिक्त ह्ृदय रोग संस्थान, कानपुर के 03 चिकित्सा शिक्षक और जे0के0 कैन्सर इन्स्टीट्यूट, कानपुर के 03 चिकित्सा शिक्षकों के विरूद्ध कार्यवाही प्रारम्भ की गयी है। 

रूफटाॅप सोलर पावर के लाभार्थियों को होगा केन्द्र एवं राज्य अनुदान का अंतरण कार्यक्रम आज

उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री ब्रजेश पाठक आज  25 फरवरी, 2019 को अपरान्ह 4ः00 बजे ग्रिड कनेक्टेड रूफटाॅप सोलर पावर संयत्रों के सापेक्ष केन्द्र एवं राज्यानुदान कार्यक्रम का शुभारम्भ गोमतीनगर के विभूति खण्ड स्थित यूपीनेडा कान्फ्रेंस हाल में करेगे।  यह जानकारी नेडा के निदेशक सुशील कुमार पटेल ने दी। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री वर्ष 2018-19 में विभिन्न श्रेणी केे ग्रिड कनेक्टेड लाभार्थियों के बैंक खातों में एक क्लिक के माध्यम से धनराशि अंतरित करेंगे।

नरेन्द्र मोदी ने किया कुम्भ मेला प्रयागराज में भ्रमण

 प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  का प्रयागराज में भ्रमण  हुआ। प्रधानमंत्री का डी0पी0एस0 हेलीपैड पर  मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ,  उप मुख्यमंत्री उ0प्र0 केशव प्रसाद मौर्य व अन्य लोगो  द्वारा स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री द्वारा संगम नोज पर पहुँचकर संगम स्नान व पूजन करने के उपरान्त मेला क्षेत्र के सेक्टर-1 में स्थिति गंगा पण्डाल में उपस्थिति पुलिस कर्मियों, नाविको एवं सफाई कर्मियों को सम्बोधित कर उनके द्वारा कुम्भ मेले के दौरान किये गये उत्कृष्ट कार्यो की सराहना करते हुये उन्हें सम्मानित किया गया। सम्मानित किये गये पुलिस कर्मियों में कमशः म0मु0आ0 सन्तोष, मु0आ0 मुनीश कुमार सिंह (जल पुलिस), फायरमैन सुरेन्द्र कुमार, होमगार्ड नागेन्द्र कृष्ण पाण्डेय, आरक्षी विकास चन्द्र (सीआरपीएफ) व आरक्षी देव प्रकाश (एनडीआरएफ) थे। प्रधानमंत्री जी द्वारा सम्बोधन के दौरान सुरक्षित कुम्भ हेतु उ0प्र0 पुलिस की भूमिका की तारीफ करते हुये कहा गया कि पुलिस के खोया पाया केन्द्रों द्वारा बच्चे, बड़े व बुजुर्गों को उनके परिजनों से कुछ ही घण्टों में मिलाने एवं पुलिस द्वारा लोगों के मो...

राष्ट्रपति की अगुवानी की

राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द का आज चैधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर राज्यपाल श्री राम नाईक, केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह, उप मुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा, राज्यमंत्री श्री मोहसिन रज़ा सहित अन्य विशिष्टजनों ने स्वागत किया। हवाई अड्डे से राजभवन आगमन पर राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द का स्वागत राज्यपाल श्री राम नाईक ने पुष्प गुच्छ भेंट कर गर्मजोशी से किया। राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द से राजभवन में विभिन्न प्रतिनिधि मण्डल और व्यक्तियों ने भी शिष्टाचारिक भेंट की।  उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द ने लखनऊ स्थित एक निजी अस्पताल ‘अपोला मेडिक्स’ का उद्घाटन किया। राष्ट्रपति आज राजभवन में रात्रि प्रवास करेंगे। राष्ट्रपति कल कानपुर में आयोजित तीन कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने हेतु सुबह कानपुर के लिये प्रस्थान करेंगे।

आम जनता के लिये कल से खुलेंगे राजभवन के उद्यान

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने फूलों के मौसम में राजभवन के उद्यान को आम आगन्तुकों के लिये दिनांक 25 फरवरी से 11 मार्च, 2019 तक प्रतिदिन अपरान्ह  3.00 बजे से सायंकाल 5.00 बजे तक खोले जाने के निर्देश दिये हैं। राजभवन में प्रवेश करने के लिये सुरक्षा की दृष्टि से आगन्तुकों को अपना फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ में लाना अनिवार्य है। फोटोयुक्त पहचान पत्र दिखाने के पश्चात् ही आगुन्तक राजभवन के गेट नं0 3 (तोप वाले गेट के बगल) से प्रवेश कर सकेंगे। राजभवन जो पूर्व में कोठी हयात बख़्श (अर्थात जीवन दायिनी जगह) के नाम से जाना जाता था, का निर्माण नवाब सआदत अली खान के कार्यकाल सन् 1798 में हुआ था। मेजर जनरल क्लाॅड मार्टिन ने इस भवन का पुनर्निर्माण कराया था तथा इसको अपना आवास बनाया। स्वतंत्रता के पहले भी यह भवन अवध प्रांत के उप-राज्यपाल/राज्यपाल का सरकारी आवास था। स्वतंत्रता के पश्चात् से यह भवन राजभवन के नाम से जाना जाता है और उत्तर प्रदेश के राज्यपाल का सरकारी आवास है। राजभवन के मुख्य प्रांगण में सफेद संगमरमर की एक बारादरी निर्मित है तथा भवन के सामने लाॅन में उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतीक चि...

अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है। प्रशासन पर उसका किंचित् नियंत्रण नहीं रह गया है। हर तरफ अराजकता और जंगलराज है। किसान, नौजवान सभी त्रस्त हैं। नागरिक भयभीत हैं क्योंकि उनकी सुरक्षा प्रशासन तंत्र से नहीं अपराधियों, माफिया गिरोहों की कृपा पर निर्भर हो गई है। मुख्यमंत्री जी ने शपथ लेते ही बड़े दावे किए थे कि अब अपराधी या तो जेल में होंगे या फिर प्रदेश छोड़कर चले जाएंगे। लेकिन हकीकत यह है कि अब तो दूसरे राज्यों के अपराधी भी उत्तर प्रदेश को सुरक्षित पनाहगाह मानने लगे हैं।         अभी पिछले दिनों सतना से अगवा दो जुडवां स्कूली बच्चों की लाशें बांदा में मिली। यह हत्याकाण्ड उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का पर्दाफाश करता है। अपराधी गिरोह बेखौफ हैं, उन्हें कोई भय नहीं रह गया है। अपराधियों ने सतना से जुड़वां बच्चों श्रेयांस और प्रियांस का अपहरण किया और बांदा में लाकर उनकी हत्या कर दी। इससे जनता में भारी आक्रोश है। मासूम बच्चों की जानें गईं और एक परिवार का भविष्य उजड़ गया।...

इण्डिया फूड एक्सपो-2019 का सफल समापन आजआई0आई0ए0 भवन विभूति खण्ड, गोमती नगर में सम्पन्न हुआ

तीन दिवसीय इण्डिया फूड एक्सपो के छठे संस्करण का समापन  इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन विभूति खण्ड गोमती नगर के प्रांगण में सम्पन्न हुआ। इस प्रदर्शनी में उ0प्र0 एवं प्रदेश के बाहर के राज्यों की 50 से अधिक कम्पनियो ने अपने उत्पाद एवं सेवाएॅ प्रदर्शित की। प्रदर्शनी के तीनो दिन विजिटर्स की भारी भीड़ रही और लगभग 3000 लोगो ने प्रदर्शनी का लाभ उठाया। वर्तमान एवं भावी उद्यमियों को इस प्रदर्शनी से सबसे अधिक लाभ हुआ क्योंकि उनको प्रदर्शनी में जहाॅ एक ओर खाद्य प्रसंस्करण मशीनों की जानकारी मिली वही दूसरी ओर वे क्या.-क्या उत्पाद बना सकते है और उसकी टैक्नोलाॅजी कहाॅ से प्राप्त होगी की भी जानकारी प्राप्त हुई। इससे प्रदेश में और अधिक खाद्य प्रसंस्करण उद्योग लगेगे और बेरोजगार युवाओं को रोजगार भी प्राप्त होगा।अतः यह प्रदर्शनी जो आई0आई0ए0 और उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा संयुक्त रूप से लगाई गयी थी अपने उददेश्य की पूर्ति में सफल रही। समापन समारोह में डा0 आर0पी0 सिंह, निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण उ0प्र0 मुख्य अतिथि तथा डा0 एस0बी0 शर्मा, संयुक्त निदेशक, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, उ0प्र0,...

आतंकवाद के खिलाफ राष्ट्रीय एकता अधिवेशन में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री डॉ0 दिनेश शर्मा’

लखनऊ -आतंकवाद के खिलाफ राष्ट्रीय एकता अधिवेशन में  बोलते हुए  उप मुख्यमंत्री डॉ0 दिनेश शर्मा’ ने कहा  भारत विविधता में एकता वाला देश है, यहां सभी एक दूसरे के धर्म का सम्मान करते हैं। भारत और भारत के लोग अपने जज्बे के लिए जाने जाते हैं। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने आज यहां पुराने लखनऊ में घंटाघर पार्क पर अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा आयोजित ‘आतंकवाद के खिलाफ राष्ट्रीय एकता अधिवेशन‘ में हजारों की संख्या में जुटे सूफी, मुस्लिम धर्मगुरुओं की उपस्थिति में  अपने संबोधन में यह बात कही। उन्होंने कहा कि लखनऊ समरसता का शहर है हमारा देश ‘‘सबका साथ सबका विकास‘‘ के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है, हमारे देश का विकास 135 करोड़ भारतीयों के एक साथ मिलकर आगे बढ़ने से होगा। डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान समर्थित आतंकियों के कायराना हमले देश को एकजुट होने से नहीं रोक सकते। हम कायर आतंकियों के मकसद को कभी पूरा नहीं होने देंगे। देश पर आंख उठाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

अपोलो जैसे अस्पताल का लखनऊ में स्थापित होना प्रदेश के लिए गौरव की बात है : राज्यपाल

राज्यपाल श्री रामनाईक ने अपने उद्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश जनसंख्या की दृष्टि से दुनिया के तीन राष्ट्र अमेरिका, इन्डोनेशिया एवं चीन से ही छोटा है। इतनी बड़ी आबादी को स्वास्थ्य सुविधाएं उपब्ध कराने के लिए सरकार गम्भीर है। उन्होंने कहा कि लखनऊ में किंग जार्ज मेडिकल, एस0जी0पी0जी0आई0, राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान व अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय के साथ अपोलो जैसे अस्पताल का भी यहां स्थापित होना प्रदेश के लिए गौरव की बात है। मेडिकल हब के रूप में स्थापित अपोलो अस्पताल पूर्वी भारत यहां तक की बिहार, नेपाल के लोगों को भी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगा। यहां के लोगों को अब दिल्ली, मुम्बाई जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि अपोलों जैसे अस्पताल को भी गरीबों के लिए संचालित आयुष्मान भारत योजना को अपने यहां लागू कर उन्हें जीवनदान दें।   भारत के गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह ने इस अवसर पर कहा कि देश की 1.30 करोड़ जनता के स्वास्थ्य की चिन्ता करना और उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना चुनौतीपूर्ण कार्य है। फिर भी भारत सरकार लोगों के स्वास्थ्य के प्रति चिंतित है।...

राष्ट्रपति ने किया लखनऊ में अपालो मेडिक्स हास्पिटल का उद्घाटन

भारत के राष्ट्रपति आज यहां लखनऊ में अपोलो मेडिक्स सुपर स्पेसिलिटी हास्पिटल के उद्घाटन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत देशभर में 4.900 से अधिक जन औषधि केन्द्र खोले गये। जहां पर लोगों को 700 से अधिक दवाओं को कम कीमत पर उपलब्ध कराया जाता है। हृदय रोग व गुर्दा रोग से सम्बंधित इलाज को भी सस्ता किया गया। उन्होंने कहा कि गन्दगी बहुत सी बीमारियों की जननी है। गन्दगी को दूर करने के लिए भारत सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान के माध्यम से लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया, जिससे अबतक 9 करोड़ 23 लाख शौचालय बनाये जा सके। इससे गरीबों को बीमारियों से राहत मिली है। भारत स्वच्छ बने हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम अपने आस-पास के स्थानो, पार्कों, कार्यालयों तथा मकानों को साफ सुथरा बनाये रखें। राष्ट्रपति ने कहा कि प्रदेश में लोगों को कम दामों पर दवायें उपलब्ध कराने के लिए अब तक 417 जन औषधि केन्द्र खोले है, इससे 118 सरकारी अस्पतालों में खोले गये। उन्होंने कहा कि 51 जिला चिकित्सालयों में उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तेजी स...

राज्यपाल सहित अन्य विशिष्टजनों ने हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति की अगुवानी की

राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द का आज चैधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर राज्यपाल श्री राम नाईक, केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह, उप मुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा, राज्यमंत्री श्री मोहसिन रज़ा सहित अन्य विशिष्टजनों ने स्वागत किया। हवाई अड्डे से राजभवन आगमन पर राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द का स्वागत राज्यपाल श्री राम नाईक ने पुष्प गुच्छ भेंट कर गर्मजोशी से किया। राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द से राजभवन में विभिन्न प्रतिनिधि मण्डल और व्यक्तियों ने भी शिष्टाचारिक भेंट की।  उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द ने लखनऊ स्थित एक निजी अस्पताल ‘अपोला मेडिक्स’ का उद्घाटन किया। राष्ट्रपति आज राजभवन में रात्रि प्रवास करेंगे। राष्ट्रपति कल कानपुर में आयोजित तीन कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने हेतु सुबह कानपुर के लिये प्रस्थान करेंगे।

केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए विपक्ष पर किया तंज

रामपुर - सदर तहसील में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें रामपुर के 57000 किसानों को चिन्हित कर पीएम किसान सम्मान निधि के तहत  पहली किश्त का सम्मान निधि प्रमाण पर दिए गया। इस मौके पर मुख्तार अब्बास नकवी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनायीं और विपक्ष पर तंज भी किया। आतंकवादी हमले का चुनाव पर असर के सवाल पर नकवी बोले चुनाव अपने समय पर होगा और सुरक्षा बल उन्हें जवाब दे रहे हैं आतंकवाद पर कड़ी कार्रवाई हो रही है और आगे भी होंगे वहीं प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए भारत पूरी दुनिया में एक लोकप्रिय देश और सबसे पसंद देश के रूप में उभर कर आया है जिससे हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है और भारत विरोधी ताकते अलग-थलग पड़ी है।      उत्तर प्रदेश में किसानों की आत्महत्या करने पर किए गए सवाल पर नकवी बोले कई जरूरी कदमों को उठाया गया है जिसमें किसानों के सिंचाई से जुड़े हुए महत्वपूर्ण सवाल थे इसके अलावा खाद से जुड़े कई सवाल थे जिनका समाधान किया गया है।     वही पाकिस्तान से व्यवहार करने के सवाल पर मुख्तार अब्बास नकवी ने क...

आने वाला समय किसानो का - आन्जनेय कुमार डीएम रामपुर

रामपुर के सदर तहसील में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें रामपुर के 57000 किसानों को चिन्हित कर पीएम किसान सम्मान निधि के तहत  पहली किश्त का सम्मान निधि प्रमाण पर दिए गया। इस मौके पर अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय  मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, प्रदेश सरकार में  अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बलदेव सिंह औलख  मौजूद थे  प्रशासन की तरफ से जनसभा से मुखातिब होते हुए रामपुर के जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार ने कहा      प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एक सांकेतिक शुरुआत है उस तरफ जहां किसानों ने मांग की थी ।आंशिक रूप से किसानों को जो बेरोजगारी होती है उसके लिए सरकार कुछ ऐसा सोचे, इसे पहले किसानों की आय दोगुनी करने का कार्य चल रहा था वह भी लगातार चल रहा है । देश किसानों का है किसानों के लिए हमेशा नीतियां किसानोनमुखी रही हैं ।    उन्होने कहा भविष्य किसानों का है । हमारी जनसंख्या लगातार बढ़ती जा रही है जिससे भूमि के ऊपर दबाव बढ़ता जा रहा है और आने वाले समय में हमें सबसे ज्यादा अन्न  की व्यवस्था की फिक्र करनी होगी । ...

समाजवादी पार्टी के नरेश उत्तम पटेल ने बांदा के पोस्टमार्टम हाऊस पर पहुंच कर चित्रकूट से अपहृत मासूम बच्चों की निर्मम हत्या पर परिजनों से मिलकर दुःख प्रकट किया।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल ने बांदा के पोस्टमार्टम हाऊस पर पहुंच कर चित्रकूट से अपहृत मासूम बच्चों की निर्मम हत्या पर  परिजनों से मिलकर दुःख प्रकट किया।     श्री पटेल ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हैं। सूबे में रोज हत्या और बलात्कार हो रहे हैं। प्रदेश में अराजकता चरम पर है।  श्री नरेश उत्तम पटेल के साथ समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री शमीम बांदवी, अचिन खरे, निर्भय सिंह, अशोक सिंह, मोहन साहू सहित अन्य लोग भी थे।

किसानों के लिये आज का दिन ऐतिहासिक एवं स्वर्ण दिवस है - राज्यपाल

भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ में आज ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एवं किसान मेला का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज गोरखपुर में इस योजना का शुभारम्भ कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक, विशिष्ट अतिथि केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाॅ0 जे0पी0 नड्डा, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री श्रीकांत शर्मा, संस्थान के निदेशक डाॅ0 अश्विनी दत्त पाठक सहित बड़ी संख्या में कृषि विशेषज्ञ एवं कृषकजन उपस्थित थे। राज्यपाल ने मंत्रियों सहित प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का गोरखपुर से सजीव प्रसारित ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना के कार्यक्रम का प्रसारण देखा। राज्यपाल ने संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में किसानों का स्वागत करते हुये कहा कि किसानों के लिये आज का दिन ऐतिहासिक एवं स्वर्ण दिवस है। ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ के माध्यम से उत्तर प्रदेश के लगभग 2 करोड़ किसानों के खाते में सीधे योजना की धनराशि पहुंचेगी। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने कहा था कि दिल्ली स...

मजीठिया वेज बोर्ड की सिफारिशों को पूर्णतः लागू कराने के लिए श्रम मंत्री ने दिये निर्देश

लखनऊ- श्रम मंत्री ने बापू भवन स्थित सभागार में मजीठिया वेज बोर्ड की त्रिपक्षीय समिति की बैठक की अध्यक्षता की । बैठक में त्रिपक्षीय समिति के समक्ष उपस्थित सदस्यों द्वारा मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पूर्णतः अनुपालन सेवायोजक पक्ष से कराए जाने का अनुरोध किया गया।  बोर्ड बैठक में वरिष्ठ पत्रकार श्री मुदित माथुर ने श्रमजीवी पत्रकार अधिनियम के तहत परिभाषित समाचार पत्र अधिष्ठान की परिभाषा की व्याख्या करते हुए बताया कि बहु संस्करणीय समाचार पत्रों का वर्गीकरण उनके वर्ष 2007-2008, 2008-2009 व 2009-2010 सकल कुल राजस्व के औसत के आधार पर होना है भले ही अलग-अलग संस्करण का प्रकाशन व मुद्रण अलग-अलग कम्पनियां करती हों, इन सभी को जोड़ कर जो भी राजस्व होगा श्रम विभाग को उसके अनुसार ही वेतनमान निर्धारित करने का आदेश सेवायोजकों को देना चाहिए। यदि श्रम विभाग के निर्धारण के बावजूद कोई भी पक्ष असहमत महसूस करता है तो असहमति के बिन्दु को राज्य सरकार  सक्षम विधि के अनुसार 17(2) में अभिनिर्णय हेतु श्रम न्यायालय को संदर्भित कर सकती है। सेवायोजकों के प्रतिनिधि में हिन्दुस्तान टाइम्स के न...

मातृ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मण्डल, जनपद एवं सेवा प्रदाताओं को सम्मानित किया गया

लखनऊ - मातृ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मण्डल, जनपद एवं सेवा प्रदाताओं को सम्मानित किये जाने हेतु माननीय मंत्री परिवार कल्याण, उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन अटल बिहारी बाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेन्टर, के0जी0एम0यू0, में किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलन के बाद महानिदेशक प0क0 द्वारा सम्मानित व्यक्तियों के स्वागत अभिभाषण में अवगत कराया कि वर्तमान में प्रदेश की सकल प्रजनन दर 2.7 है जो कि राष्ट्रीय औसत के तुलना में 0.3 अधिक है। प्रजनन एवं मातृ स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं जन समुदाय को प्रदान करने के लिए विभाग दृढ़ संकल्पित है। इस अवसर पर प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महोदय ने अपने उद्बोधन में गुणवत्तापरक त्वरित स्वास्थ्य सेवाओं की समुदाय तक पहुंच हेतु विभाग सतत प्रयासरत है। इस हेतु प्रदेश के 57 उच्च सकल प्रजनन दर (3 से अधिक) वाले जनपदों में विगत वर्ष 11 जुलाई 2017 से मिशन परिवार विकास कार्यक्रम एवं मातृ मृत्युदर में कमी लाने हेतु ‘‘प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान’’(च्डैड।) प्रारम...

इण्डिया फूड एक्सपो-2019 के दौरान आयोजित फूड इण्डस्ट्री सेमीनार में 250 से अधिक डेलीगेटस उपस्थित हुये।

इण्डिया फूड एक्सपो-2019 के दूसरे दिन प्रदर्शनी में लगाये गये विभिन्न उत्पादों को देखने के लिये आज दूसरे दिन भारी भीड़ रही। एक्सपो में खासतौर पर खाद्य प्रसंस्करण उद्योग लगाने के लिये तकनीको, मशीनरी तथा नयी प्रकार के खाद्य पदार्थों के बारे में जानने के लिये आगन्तुको द्वारा खासी जिज्ञासा व्यक्त की गयी। रविवार 24 फरवरी 2019 इण्डिया फूड एक्सपो-2019 जो आई0आई0ए0 भवन विभूतिखण्ड गोमती नगर, लखनऊ (नजदीक सिनेपॉलिस) का अन्तिम दिन रहेगा और एक्सपो सायं 6 बजे बन्द हो जायेगा। इण्डिया फुड एक्सपो-2019 के साथ-साथ आज खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों पर एक सेमीनार का भी आयोजन किया गया जिसमें 250 से अधिक डेलीगेट्स ने भाग लिया। इस सेमीनार को देश एवं प्रदेश के जाने माने वैज्ञानिकों एवं उद्यमियों द्वारा सम्बोधित किया गया। डा0 एस0के0 चौहान, निदेशक, आरफेक लखनऊ ने बताया कि खाद्य प्रसंस्करण उद्योगो की महत्ता आज बहुत बढ़ गयी है क्योकि जनता अब अपने भोजन में विटामिन, प्रोटीन तथा एक्टिव अवयवों के बारे में जागरूक हो रही है। इसके साथ-साथ प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता के बारे में भी जनता को विश्वास में लेना आवश्यक हो गया...

उपमुख्यमंत्री डाॅ दिनेश शर्मा ने पुष्प प्रदर्शनी-2019 का उद्घाटन किया

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डाॅ दिनेश शर्मा ने आज यहां ई पार्क महानगर निकट कपूरथला चैराहा में आयोजित दो दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी-2019 का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी के प्रथम दिवस में एक पुष्प प्रदर्शनी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता कुल 24 वर्गों के 209 श्रेणियों में आयोजित की गयी। प्रदर्शनी में पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने हेतु रोड साइड सेन्ट्रल वर्ज, ग्रीन बेल्ट तथा भवनों के अन्दर आदि स्थलों पर कौन एवं किस प्रजाति के पौधे रोपित किये जाये जिससे कि पर्यावरण प्रदूषण मुक्त हो सके, इस सम्बन्ध में शिक्षाप्रद स्टाल राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान, लखनऊ द्वारा लगाया गया।   इस कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना, महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया, पार्षद गण एवं नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त सहित नगर निगम के अधिकारीगण तथा अन्य गणमान्य अतिथि एवं नागरिकगण मौजूद रहे।

जनपद हरदोई के सामु0 स्वास्थ्य केन्द्र मल्लावां में रोगी आश्रय स्थल भवन निर्माण हेतु 29.29 लाख रूपये स्वीकृत

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में जनपद हरदोई के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मल्लावां में रोगी आश्रय स्थल के निर्माण हेतु 29.29 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है। प्रथम किश्त के रूप में 18.29 लाख रूपये जारी कर दिये गये हैं।  यह जानकारी विशेष सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री नर्वेद सिंह ने देते हुए बतायाकि इस सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं को निर्देश जारी कर दिया गया है।

मजीठिया वेज बोर्ड की त्रिपक्षीय समिति की बैठक सम्पन्न

प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाचार पत्र कर्मियों का वेज निर्धारण हेतु गठित मजीठिया वेज बोर्ड की भारत सरकार द्वारा अधिसूचित सिफारिशों को पूर्णतः लागू कराने के लिए श्रम आयुक्त को निर्देश दिए कि वे अपने स्तर से समस्त क्षेत्रीय अपर व उप श्रमायुक्त की समीक्षा बैठक कर मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए आदेशों का पूर्णतः अनुपालन सेवायोजकों द्वारा सुनिश्चित करायें। मा0 सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के अनुरूप ही कार्यवाही की जाये और श्रम अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि इसमे अनावश्यक विलम्ब न हो। श्रम मंत्री आज यहाँ बापू भवन स्थित सभागार में मजीठिया वेज बोर्ड की त्रिपक्षीय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में त्रिपक्षीय समिति के समक्ष उपस्थित सदस्यों द्वारा मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पूर्णतः अनुपालन सेवायोजक पक्ष से कराए जाने का अनुरोध किया गया।  बोर्ड बैठक में वरिष्ठ पत्रकार श्री मुदित माथुर ने श्रमजीवी पत्रकार अधिनियम के तहत परिभाषित समाचार पत्र अधिष्ठान की परिभाषा की व्याख्या करते हुए बताया कि बहु संस्करणीय समाचार पत्रों...

राजकीय मेडिकल कालेजों के 30 चिकित्सा शिक्षकों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ

 लखनऊः प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री, श्री आशुतोष टण्डन के निर्देश पर प्रदेश के विभिन्न राजकीय मेडिकल कालेजों में अनुपस्थित रह रहे तीस चिकित्सा शिक्षकों के विरूद्ध नोटिस देकर सेवाएॅ समाप्त किए जाने हेतु विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है। प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा, डा0 रजनीश दुबे ने यह जानकारी देते हुये बताया कि ये सभी चिकित्सा शिक्षक बिना अनुमति लिए अनाधिकृत रूप से लम्बे समय से अनुपस्थित चल रहे हैं जिसके कारण राजकीय मेडिकल कालेजों एवं चिकित्सालयों में समस्या आ रही थी।  श्री दुबे ने बताया कि जिन चिकित्सा शिक्षकों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है उनमें जी0एस0वी0एम0 मेडिकल कालेज कानपुर के 08, एस0एन0 मेडिकल कालेज, आगरा के 06, एल0एल0आर0एम0 मेडिकल कालेज, मेरठ के 03, राजकीय मेडिकल कालेज कन्नौज के 04, मेडिकल कालेज जालौन, गोरखपुर व आजमगढ़ के 01-01 चिकित्सा शिक्षक शामिल हैं। इसके अतिरिक्त ह्ृदय रोग संस्थान, कानपुर के 03 चिकित्सा शिक्षक और जे0के0 कैन्सर इन्स्टीट्यूट, कानपुर के 03 चिकित्सा शिक्षकों के विरूद्ध कार्यवाही प्रारम्भ की गयी है। 

महिलाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास होना चाहिए - राम नाईक

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने कहा कि फिक्की-लेडीज आर्गनाईजेशन द्वारा महिलाओं के लिये कानूनी सहायता प्रकोष्ठ का प्रारम्भ करना महत्व का विषय है। भारत विश्व का सबसे बड़ा जनतंत्र है। भारतीय संविधान ने महिला एवं पुरूष को समान अधिकार दिये हैं पर व्यवहारिक तौर पर बराबरी नहीं है जो चिंता का विषय है। महिलायें आज भी अनेक प्रकार के अत्याचार की शिकार होती हैं। भारतीय संस्कृति के अनुसार, जहाँ नारी का सम्मान होता है वहाँ देवता वास करते हैं। इस मान्यता को घोषणा तक सीमित न रखकर व्यवहार में लाने की आवश्यकता है। केन्द्र एवं राज्य सरकार ने महिलाओं को अनेक सुविधायें प्रदान की हैं। महिलाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास होना चाहिए। महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिये ऐसी संस्थाओं में जहाँ संभव हो पुरूषों को भी जोड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं में नई चेतना विकसित होगी। राज्यपाल ने आज उक्त विचार आर0टी0आई0 भवन में फिक्की लेडीज आर्गनाइजेशन (एफ0एल0ओ0), लखनऊ-कानपुर चैप्टर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये। इस अवसर पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति सुश...

अमित शाह का गोरखपुर दौरा

भारतीय   जनता   पार्टी   के   राष्ट्रीय   अध्यक्ष   श्री   अमित   शाह   द्वारा   उत्तर   प्रदेश   के   गोरखपुर   में   आयोजित   भाजपा   किसान   मोर्चा   के   राष्ट्रीय   अधिवेशन   के उद्घाटन   सत्र   में   दिए   गए   संबोधन   के   मुख्य   बिंदु   आतंकवाद   के   खिलाफ   मोदी   सरकार   की  ‘ जीरो   टॉलरेंस ’  की   नीति   रही   है।   आजादी   के   बाद   आतंकवाद   के   खिलाफ   सबसे   करारा   जवाब   यदि   किसी   सरकार   ने   दिया   है   तो   वह   मोदी सरकार   है।   पुलवामा   आतंकी   हमले   का   करारा   जवाब   दिया   जाएगा ************* 2019  के   लोक   सभा   चुनाव   में  2014  से   भी   भारी   बहुमत ...