प्रो0 बी0 पाण्डेय समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय प्रभारी नामित

 समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव ने प्रो0 बी0 पाण्डेय, पूर्व कुलपति विकलांग विश्वविद्यालय चित्रकूट निवासी न्यू प्रोफेसर कालोनी, ज्ञानपुर भदोही, को समाजवादी शिक्षक सभा का राष्ट्रीय प्रभारी नामित किया है।

        अखिलेश यादव को उम्मीद है कि प्रो0 बी. पाण्डेय समाजवादी शिक्षक सभा के साथ शिक्षकों तथा शिक्षा जगत के विद्वानों को जोड़ने का काम करेंगे। यादव ने कहा कि समाज में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सामाजिक वातावरण में अंधविश्वास और पाखण्ड से मुक्ति की जिम्मेदारी भी बुद्धिजीवी समाज की है, जिससे जन भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने की कोई साज़िश न कर सके।  

       आज देश को जिस वैचारिक चुनौती का सामना करना पड़ रहा है उसमें शिक्षा जगत दिशा दिखाने का काम कर सकता है। समाजवादी पार्टी सदैव शिक्षकों का सम्मान करती रही है और उनके हितों के लिए प्रतिबद्ध है।

       अखिलेश यादव ने कहा कि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि आज विभिन्न स्तरों पर अनिश्चितता तथा संवेदनहीनता की स्थिति है। इसके निराकरण के लिए शिक्षक ही संस्कार दे सकते हैं। राजनीति विचारधारा से परे नहीं हो सकती है। वैचारिक दृष्टि का उससे ही निर्माण होता है। इसके लिए जो विजन और सोच चाहिए उसे शिक्षक वर्ग ही स्वरूप दे सकता है।

       शिक्षक समाज को समाजवादी शिक्षक सभा उचित अवसर और मंच देता है।

टिप्पणियाँ