थाना फतेहपुर, जनपद बाराबंकी से वांछित रूपये 25ए000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार
एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को थाना फतेहपुर, बाराबंकी से वांछित चल रहे रू0 25,000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी गणेश यादव को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः
गणेश यादव पुत्र श्री बच्चू यादव, निवासी ग्राम-अतरौरा, थाना बख्शी का तालाब, जनपद लखनऊ।
एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को संगठित अपराध एवं अपराधियोें के सक्रिय होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध मंे श्री अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0, लखनऊ के निर्देशानुसार जघन्य अपराधों में वांछित एवं पुरस्कार घोषित अपराधियोें की गिरफ्तारी हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अनुपालन में श्री विशाल विक्रम सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, उत्तर प्रदेश के निर्देषन में एक टीम गठित कर सनसनीखेज घटनाओं को अंजाम देने वाले सक्रिय/वांछित एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों के सम्बन्ध में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।
अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी तभी जरिये मुखबिर ज्ञात हुआ कि थाना-फतेहपुर, जनपद बाराबंकी से रू0 25,000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी गणेश यादव थाना क्षेत्र महमुदाबाद जनपद सीतापुर की तरफ से कस्बा फहेतपुर बाराबंकी की तरफ आ रहा है, इस सूचना पर विश्वास कर एसटीएफ उ0प्र0 की एक टीम पटेल चैराहा कस्बा फतेहपुर बाराबंकी में खड़ी थी तभी मुखबिर ने दूर से इशारा करके बताया कि जो व्यक्ति हीरो होण्डा पैशन मोटरसाइकिल से आ रहा है, वही इनामी अपराधी गणेश यादव है, जिसे एसटीएफ की टीम द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभिुयक्त ने पूछताछ पर बताया कि करीब चार पांच महीने पहले व अपने साथी अनिल यादव के साथ ग्राम इमलिहा, थाना फतेहपुर, बाराबांकी के निकट व्यापारी धर्मपाल सिंह निवासी रामपुर तेलवानी, थाना-रामनगर, बाराबंकी के ऊपर तमन्चे से फायर कर रू0 5,25000/- लूट कर भाग गये थे। जिसमें दिनांक 25.12.2018 को मेरा साथी अनिल यादव पुत्र बेचेलाल यादव निवासी गौसपुर, बाराबंकी पुलिस के द्वारा पकड़ा जा
चुका है, मैं पुलिस से बचने के लिए छिपकर बाराबंकी के आस-पास के जनपदों में रह रहा था।
टिप्पणियाँ