किसानों के लिये आज का दिन ऐतिहासिक एवं स्वर्ण दिवस है - राज्यपाल


भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ में आज ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एवं किसान मेला का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज गोरखपुर में इस योजना का शुभारम्भ कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक, विशिष्ट अतिथि केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाॅ0 जे0पी0 नड्डा, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री श्रीकांत शर्मा, संस्थान के निदेशक डाॅ0 अश्विनी दत्त पाठक सहित बड़ी संख्या में कृषि विशेषज्ञ एवं कृषकजन उपस्थित थे। राज्यपाल ने मंत्रियों सहित प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का गोरखपुर से सजीव प्रसारित ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना के कार्यक्रम का प्रसारण देखा।

राज्यपाल ने संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में किसानों का स्वागत करते हुये कहा कि किसानों के लिये आज का दिन ऐतिहासिक एवं स्वर्ण दिवस है। ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ के माध्यम से उत्तर प्रदेश के लगभग 2 करोड़ किसानों के खाते में सीधे योजना की धनराशि पहुंचेगी। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने कहा था कि दिल्ली से भेजे गये एक रूपये में से केवल पन्द्रह पैसा ही लाभार्थियों तक पहुंचता है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ऐसी व्यवस्था की है कि किसानों के खाते में सीधे पूरा पैसा पहुंचेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हुये अभिनन्दन भी किया। 

श्री नाईक ने कहा कि किसान आर्थिक रूप से सशक्त होगा तो देश की अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ होगी। भारत के किसानों में प्रतिभा की कमी नहीं है। 1965 में हम गेहूं आयात करते थे। आजादी के बाद आज देश की आबादी तीन गुना बढ़ गयी है पर किसानों का कमाल है कि हम खाद्यान्न का निर्यात कर रहे हैं। उत्पादन तो बढ़ा है पर अनुपात में किसानों की आर्थिक स्थिति में ज्यादा फर्क नहीं आया है, इसीलिये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है। प्रधानमंत्री द्वारा इस वर्ष के बजट में किसानों की तरह पशु-पालकों एवं मछुआरों को भी सस्ता ऋण देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि किसान खुशहाल होगा तो देश खुशहाल होगा। 

राज्यपाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश चीनी उत्पादन में देश में सबसे आगे है। पूर्व में महाराष्ट्र में चीनी का उत्पादन सर्वाधिक होता था। गत वर्ष से उत्तर प्रदेश ने चीनी उत्पादन में प्रथम स्थान प्राप्त किया है जो प्रसन्नता की बात है। पेट्रोलियम मंत्री रहते हुये उन्होंने पेट्रोल में ईथनाॅल मिश्रण की योजना की शुरूआत की थी जो किन्हीं कारणों से बाद में बंद हो गयी थी। वर्तमान केन्द्र सरकार ने पेट्रोल में ईथनाॅल मिश्रित करने की योजना को दोबारा प्रारम्भ किया है। इससे जहाँ एक तरफ पेट्रोल का आयात कम होगा वहीं दूसरी ओर किसानों को भी शीरा बेचने का लाभ मिलेगा जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। उन्होंने किसानों को ‘चरैवेति! चरैवेति!!’ का मर्म समझाते हुये कहा कि किसान सफलता पाने के लिये निरन्तर प्रयास करते रहें क्योंकि आगे बढ़ने में ही सफलता है।

केन्द्रीय मंत्री डाॅ0 जे0पी0 नड्डा ने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी गोरखपुर से ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना का श्रीगणेश कर रहे हैं। देश के लिये यह एक ऐतिहासिक क्षण है जिससे किसानों को नई दिशा और दृष्टि मिलेगी। सिंचाई योजना, मृदा परीक्षण योजना, फसल बीमा योजना आदि के साथ ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ वास्तव में एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों की हालत को ध्यान में रखते हुये उन्हें मुख्यधारा में रखा है।

टिप्पणियाँ