भारतीय एयरफोर्स की बालाकोट में की गई कार्रवाई पर यह बोले :आज़म खान


 रामपुर -पुलवामा में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना की गई कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने एयरफोर्स की इस कार्रवाई की तारीफ की है उन्होंने कहा कि वतन की हिफाजत के लिए जो भी फौजी कार्रवाई की गई है, सभी कोबिना मजहब के फर्क किए, बिना किसी इलाके का फर्क किए, पूरब पश्चिम किसी तरह का भी भेदभाव किए बिना, पूरे हिंदुस्तान को एक मुट्ठी होकर इस कार्रवाई की हिमायत करना चाहिए और एक महफूज हिंदुस्तान का सपना देखना चाहिए

 

       इतना ही नहीं मोहम्मद आजम खान ने यह भी कहा कि इसी के साथ ऐसी तमाम तंजीमो जो के मोहम्मद साहब के नाम से जो अमन का, शांति का और प्यार का नाम है 16 सालों से। उस नाम को बदनाम करने और उनके नाम से दहशतगर्द  तंजीम बनाकर बेगुनाहों की जान लेने वाली ताकतों सकी पूरी दुनिया के मुसलमानों और सभी इंसानों साथ आकर निंदा करना चाहिए।  उन्होंने कहा इम्तिहान की इस घड़ी में आपसी रिश्तो  मेल मिलाप प्यार मोहब्बत  के साथ मस्जिद मंदिर गुरुद्वारा कलीसा सभी को वतन की हिफाजत के लिए मेल मिलाप के साथ एकजुट होना चाह

 


 


टिप्पणियाँ