समाजवादी पार्टी के नरेश उत्तम पटेल ने बांदा के पोस्टमार्टम हाऊस पर पहुंच कर चित्रकूट से अपहृत मासूम बच्चों की निर्मम हत्या पर परिजनों से मिलकर दुःख प्रकट किया।


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल ने बांदा के पोस्टमार्टम हाऊस पर पहुंच कर चित्रकूट से अपहृत मासूम बच्चों की निर्मम हत्या पर  परिजनों से मिलकर दुःख प्रकट किया। 

   श्री पटेल ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हैं। सूबे में रोज हत्या और बलात्कार हो रहे हैं। प्रदेश में अराजकता चरम पर है। 

श्री नरेश उत्तम पटेल के साथ समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री शमीम बांदवी, अचिन खरे, निर्भय सिंह, अशोक सिंह, मोहन साहू सहित अन्य लोग भी थे।

टिप्पणियाँ