मातृ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मण्डल, जनपद एवं सेवा प्रदाताओं को सम्मानित किया गया
लखनऊ - मातृ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मण्डल, जनपद एवं सेवा प्रदाताओं को सम्मानित किये जाने हेतु माननीय मंत्री परिवार कल्याण, उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन अटल बिहारी बाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेन्टर, के0जी0एम0यू0, में किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलन के बाद महानिदेशक प0क0 द्वारा सम्मानित व्यक्तियों के स्वागत अभिभाषण में अवगत कराया कि वर्तमान में प्रदेश की सकल प्रजनन दर 2.7 है जो कि राष्ट्रीय औसत के तुलना में 0.3 अधिक है। प्रजनन एवं मातृ स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं जन समुदाय को प्रदान करने के लिए विभाग दृढ़ संकल्पित है।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महोदय ने अपने उद्बोधन में गुणवत्तापरक त्वरित स्वास्थ्य सेवाओं की समुदाय तक पहुंच हेतु विभाग सतत प्रयासरत है। इस हेतु प्रदेश के 57 उच्च सकल प्रजनन दर (3 से अधिक) वाले जनपदों में विगत वर्ष 11 जुलाई 2017 से मिशन परिवार विकास कार्यक्रम एवं मातृ मृत्युदर में कमी लाने हेतु ‘‘प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान’’(च्डैड।) प्रारम्भ किया गया है जो कि सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है। इसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है।
मिशन निदेशक महोदय द्वारा अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं स्वा0 एवं प0क0 विभाग के सहयोग से संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। विगत वर्ष 11 जुलाई 2017 से प्रारम्भ किये गए नवीन गर्भ निरोधक साधन ’’अन्तरा’’ एवं ’’छाया’’ को की सुविधा वर्तमान में, 1000 से अधिक इकाईयों पर उपलब्ध है। अन्तरा गर्भ निरोधक के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने हेतु अन्तरा केयर लाईन सं0 18001033044 का आरम्भ किया गया है। मातृ स्वास्थ्य के अन्र्तगत संचालित ‘‘प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान’’(च्डैड।) में स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं 357 प्राइवेट चिकित्सक भी राजकीय स्वास्थ्य इकाईयों पर अपनी स्वैच्छिक सेवाएं दे रहे हैं।
इस सम्मान समारोह को आयोजित किये जाने का उद्देश्य, विगत वर्ष 2017-18 की उपलब्धि के आधार पर परिवार कल्याण के क्षेत्र में विभिन्न विधाओं की 08 श्रेणी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सरकारी एवं निजी क्षेत्र के सेवा प्रदाताओं एवं वर्ष 2018-19 में आयोजित विश्व जनसंख्या दिवस पखवाड़े (11 जुलाई-24 जुलाई 2018) के दौरान जनमानस को परिवार नियोजन के गर्भ निरोधक साधन जैसे-महिला नसबंदी, पुरूष नसबन्दी, पी0पी0आई0यू0सी0डी0, आईयू0सी0डी तथा अन्तरा इजेक्शन की उपलब्धि में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली मण्डलीय टीम (मण्डलीय अपर निदेशक एवं मण्डलीय परियोजना प्रबन्धक) एवं जनपद की टीम (मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिला कार्यक्रम प्रबन्धक) को सम्मानित किया गया। (विस्तृत सूची संलग्न)।
समारोह के दौरान,प्रदेश में गर्भवती माहिलाओं को पी0एम0एस0एम0ए0 दिवस पर स्वैच्छिक रूप से अधिकतम सेवायें प्रदान करने हेतु निजी क्षेत्र में कार्य करने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया गया (विस्तृत सूची संलग्न)।
अपने सम्बोधन में मान0 मंत्री महोदया ने कहा कि हमारे प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में सरकार जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है तथा इस दिशा में कई महत्वपूर्ण निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिए गए है। जनसंख्या स्थिरता के संदर्भ में, जनमानस को जागरूक करने की दिशा में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा ‘‘एक सार्थक कल की शुरूआत, परिवार नियोजन के साथ’’ थीम पर आधारित जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा 11 जुलाई 2018 को उद्घाटित किया गया। विगत वर्ष मिशन परिवार विकास कार्यक्रम का प्रदेश में शुरूआत किया गया, जो कि सफलता पूर्वक प्रदेश में संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सम्मिलित नवीन गर्भ निरोधक साघन अन्तरा एवं छाया की उपलब्धता ब्लाक स्तरीय चिकित्सा इकाईयों तक चरणबद्व तरीके से सुनिश्चित की जा रही है। ‘‘नई पहल‘‘ परिवार नियोजन किट‘ आशा द्वारा नवविवाहित जोडों कोे 57 जनपदो में उपलब्ध करायी है। मुझे विश्वास है कि स्वास्थ्य विभाग के समस्त चिकित्सकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों और मीडिया के सभी साथियों के सहयोग से ही समुचित प्रचार-प्रसार के द्वारा समाज में स्वास्थ्य और परिवार नियोजन के प्रति फैली उदासीनता को दूर किया जा सकता है। इस उद्देश्य की सम्पूर्ति के लिए प्रदेश में विगत वर्ष में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सेवा प्रदाताओं, मण्डलों एवं जनपदों को प्रोत्साहित किए जाने हेतु सम्मानित किया जा रहा है।
इस अवसर पर महानिदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सिफसा, उ0प्र0 टेक्निकल सपोर्ट यूनिट के वरिष्ठ अधिकारीगण साथ साथ वरिष्ठ सलाहकार, वित्त नियंत्रक समस्त महाप्रबन्धक/समस्त उपमहाप्रबन्धक/अनुभागाध्यक्ष, एस.पी.एम.यू. नेशनल हेल्थ मिशन के तथा विभिन्न मण्डलों एवं जनपदों के मण्डलीय अपर निदेशक, मुख्य चिकित्साधिकारी तथा मातृ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले चिकित्सकों, स्टाफ नर्स, ए0एन0एम0 एवं मण्डलीय परियोजना प्रबन्धक व जिला कार्यक्रम प्रबन्धक उपस्थित थे।
प्रदेश में परिवार कल्याण कार्यक्रम अन्तर्गत कार्य कर रहे गैर सरकारी संस्थाओं जैसे कि जपाईगो, आईपास,, एब्ट एसोसिएट्स, एफ0आर0एच0एस0 एच0एल0एफ0पी0पी0टी0, पी0एस0एस0, एफ0पी0ए0आई0, पी0एस0आई0, आदि द्वारा जनमानस को मातृ स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन कार्यक्रम की जानकारी उपलब्ध कराये जाने हेतु स्टाॅल भी लगाया गया। सम्मान समारोह का आयोजन, जी0एच0एस0 संस्था के सहयोग से किया गया।
टिप्पणियाँ