भेड़ प्रजनन सुविधाओं के लिए 90.45 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत

उत्तर प्रदेश सरकार ने भेड़ प्रजनन सुविधाओं का प्रसार एवं सुदृढ़ीकरण योजना के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में 90.45 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। इस सम्बन्ध में पशुधन विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है।

आदेशानुसार भेड़ प्रजनन सुविधाओं का प्रसार एवं सुदृढ़ीकरण हेतु स्वीकृत धनराशि का उपयोग आगरा, मैनपुरी, बदायूँ, आजमगढ़, मऊ, बलिया, वाराणसी, चन्दौली, परियोजना निदेशक, वृहद भेड़ प्रजनन प्रक्षेत्र, भैंसोडा, नौगढ़ चन्दौली, जौनपुर, इलाहाबाद, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, जालौन राजकीय भेड़ एवं बकरी प्रजनन प्रक्षेत्र, बोहदपुरा उरई-जालौन रायबरेली, हरदोई, सुल्तानपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, मुजफ्फरनगर चित्रकूट तथा महोबा जनपदों में किया जायेगा।

टिप्पणियाँ