राजकीय मेडिकल कालेजों के 30 चिकित्सा शिक्षकों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ
प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री, श्री आशुतोष टण्डन के निर्देश पर प्रदेश के विभिन्न राजकीय मेडिकल कालेजों में अनुपस्थित रह रहे तीस चिकित्सा शिक्षकों के विरूद्ध नोटिस देकर सेवाएॅ समाप्त किए जाने हेतु विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है। प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा, डा0 रजनीश दुबे ने यह जानकारी देते हुये बताया कि ये सभी चिकित्सा शिक्षक बिना अनुमति लिए अनाधिकृत रूप से लम्बे समय से अनुपस्थित चल रहे हैं जिसके कारण राजकीय मेडिकल कालेजों एवं चिकित्सालयों में समस्या आ रही थी।
श्री दुबे ने बताया कि जिन चिकित्सा शिक्षकों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है उनमें जी0एस0वी0एम0 मेडिकल कालेज कानपुर के 08, एस0एन0 मेडिकल कालेज, आगरा के 06, एल0एल0आर0एम0 मेडिकल कालेज, मेरठ के 03, राजकीय मेडिकल कालेज कन्नौज के 04, मेडिकल कालेज जालौन, गोरखपुर व आजमगढ़ के 01-01 चिकित्सा शिक्षक शामिल हैं। इसके अतिरिक्त ह्ृदय रोग संस्थान, कानपुर के 03 चिकित्सा शिक्षक और जे0के0 कैन्सर इन्स्टीट्यूट, कानपुर के 03 चिकित्सा शिक्षकों के विरूद्ध कार्यवाही प्रारम्भ की गयी है।
टिप्पणियाँ