कलेक्ट्रेट एनेक्सी विकास भवन रायबरेली के रिवायरिंग तथा कन्ट्रोल पैनल सिस्टम परिवर्तित करने हेतु 25 लाख रुपये स्वीकृत
उत्तर प्रदेश सरकार ने कलेक्ट्रेट एनेक्सी विकास भवन रायबरेली के रिवायरिंग तथा कन्ट्रोल पैनल सिस्टम परिवर्तित करने हेतु अवशेष धनराशि 47.85 लाख रुपये में से दूसरी किश्त के रूप में चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में 25 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास श्री अनुराग श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्ट्रेट एनेक्सी विकास भवन रायबरेली के रिवायरिंग तथा कन्ट्रोल पैनल सिस्टम परिवर्तित करने हेतु 95.65 लाख के सापेक्ष प्रथम किश्त के रूप में 47.80 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त की गई थी। इस धनराशि का उपयोग करने के बाद अवशेष धनराशि जारी करने का सी0डी0ओ0 रायबरेली द्वारा अनुरोध किया गया था।
उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य निर्धारित मानकों एवं विशिष्टियों के अनुसार कराने के निर्देश दिये गये हैं। इसके साथ ही निर्माण कार्य समय के अन्दर पूरा करने की जिम्मेदारी भी सम्बंधित कार्यदायी संस्था को दी गयी है।
टिप्पणियाँ