रूरल बैकयार्ड पोल्ट्री डेवलपमेन्ट योजना हेतु 161.319 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत

उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में रूरल बैकयार्ड पोल्ट्री डेवलपमेन्ट योजना के तहत अनुसूचित जातियों के लिए विशेष घटक योजना हेतु प्राविधानित कुल धनराशि 403.30 लाख में से भारत सरकर द्वारा योजनान्तर्गत अवमुक्त/पुनर्वेधीकृत किये गये केन्द्रांश 241.9785 लाख के सापेक्ष 40 प्रतिशत राज्यांश के रूप में 161.319 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की है। 

इस सम्बन्ध में पशुधन विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। 

टिप्पणियाँ