सुगम्य भारत अभियान के तहत राजधानी के 6 भवनों में निर्माण कार्य हेतु 5 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत
लखनऊ: दिनांक: उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘‘सुगम्य भारत अभियान’’ के द्वितीय चरण के अन्तर्गत उ0प्र0 की राजधानी लखनऊ के 06 चिन्हित भवनों में दिव्यांगजन के लिए बाधारहित वातावरण सृजन करने के लिए निर्माण कार्यों की वित्तीय स्वीकृति एवं इसके सापेक्ष 5 करोड़ रुपये की प्रथम किश्त निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ0प्र0 के निवर्तन पर रखे जाने की स्वीकृति प्रदान की है।
दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार लखनऊ के जिन 06 चिन्हित भवनों में दिव्यांगजन के लिए बाधारहित वातावरण सृजन के लिए निर्माण कार्य कराये जायेंगे, उनमें उर्दू अकादमी विभूतिखण्ड, विद्युत सुरक्षा निदेशालय, राजकीय मानवाधिकार आयोग, मत्स्य निदेशालय, पं0 दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान बक्शी का तालाब तथा उ0प्र0 सेतु निगम, मदन मोहन मालवीय मार्ग शामिल है।
निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ0प्र0 का यह दायित्व होगा कि निर्माण कार्यों में उच्चकोटि की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाय। इसके साथ ही समय-समय पर माॅनीटरिंग कर इसकी रिपोर्ट व कार्य की प्रगति शासन को उपलब्ध करायें।
टिप्पणियाँ