विकास भवन रायबरेली में फायर अलार्म तथा फायर फाइटिंग प्रणाली की स्थापना हेतु 30 लाख रु0 स्वीकृत

राज्य सरकार ने विकास भवन रायबरेली में फायर अलार्म तथा फायर फाइटिंग प्रणाली की स्थापना हेतु अवशेष धनराशि 77.22 लाख रुपये में से दूसरी किश्त के रूप में चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में 30 लाख रुपये की धनराशि की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

ग्राम्य विकास विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार 20 मार्च, 2018 को विकास भवन रायबरेली में फायर अलार्म तथा फायर फाइटिंग प्रणाली की स्थापना कराये जाने हेतु वित्तीय स्वीकृति 152.22 लाख रु0 के सापेक्ष प्रथम किश्त में 75 लाख रु0 की धनराशि अवमुक्त की गई थी।

शासनादेश में अपेक्षा की गई है कि निर्माण कार्य निर्धारित मानकों एवं विशिष्टियों के अनुसार कराये जायं। परियोजना का निर्माण उसी एजेन्सी के कराया जाय, जिस पर ग्राम्य विकास विभाग की सहमति दी गयी है। सभी निर्माण कार्य स्वीकृत लागत तथा निर्धारित समय में पूरे करने होंगे।

टिप्पणियाँ