सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जनवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजस्थान चूरू नगरपालिका के आज आये चुनाव परिणाम मे भाजपा प्रत्याशी को मिला मात्र एक मत ।

        अशफ़ाक़ कायमखानी चूरू।राजस्थान। - नगरपालिका के आज आये चुनाव परिणाम मे भाजपा प्रत्याशी को मात्र एक मत मिला। चूरू जिले की बीदासर नगरपालिका के वार्ड नं.16 के भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र को मात्र एक वोट से संतुष्ट होना पङा। जबकि इनके मुकाबले कांग्रेस के उम्मीदवार यूनुस को 401 मत मिले। यहां कुल 405 मतदाताओं ने वोट डालें जिनमे तीन मत नोटा को मिले। अब इसे बढ़ती महगाई का नतीजा कहे या फिर किसान आंदोलन का साइड इफ़ेक्ट कि  भाजपा प्रत्याशी को इतनी बुरी हार का सामना करना पड़ा। नतीजों से अंदाज़ा होता है कि भाजपा प्रत्याशी के घर वालो ने भी उसे वोट नहीं डाला।

एल. पी. एस. की झाँकी को प्रथम पुरस्कार

लखनऊ, लखनऊ पुलिस लाइन में आयोजित 'बीटिंग द रिट्रीट' में मुख्य अतिथि डॉ0 दिनेश शर्मा,माननीय उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेज़ की गणतंत्र दिवस परेड में प्रस्तुत झाँकी को प्रथम पुरस्कार , लखनऊ पब्लिक स्कूल,सेक्टर 9,वृन्दावन शाखा को बेस्ट स्कूल परेड (फ्लैग मार्च बालिका) - प्रथम पुरस्कार एवं लखनऊ पब्लिक कॉलेज, सहारा स्टेटस, जानकीपुरम शाखा को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेज़ की मुख्य प्रशासिका श्रीमती कान्ति सिंह जी (पूर्व सदस्य विधान परिषद), निदेशिका श्रीमती आशा सिंह जी एवं निदेशक श्री हर्षित सिंह जी,प्रधानाचार्या डॉ0 रूपाली पटेल जी,शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे।

नागौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई - अनैतिक व्यापार करवाने वाली महिला सहित 9 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

         अशफ़ाक़ कायमखानी  नागौर 30 जनवरी। पुलिस अधीक्षक, श्रीमती श्वेता धनखड द्वारा सामाजिक अपराधो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, राजेश मीना के निर्देशन में वृताधिकारी, नागौर विनोद कुमार सीपा द्वारा थाना कोतवाली की टीम के साथ शुक्रवार 29 जनवरी को अनैतिक व्यापार करवाने वाली महिला सहित 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।     शुक्रवार को मुखबिर से मिली की बीकानेर रोड़ पर एचपी गैस गोदाम की पूर्व दिशा में रेलवे लाईन की तरफ जाने वाली एक पतली गली में भंवर ढाका का मकान है, जिसको भंवरी नाम की एक महिला ने किराये पर ले रखा है जो बाहर की लड़कियों एवं महिलाओं को बुलाकर वेश्यावृत्ति का अवैध धंधा करवा रही है। सूचना पर वृत्ताधिकारी, नागौर मय कोतवाली की टीम के मौके पर पहुँच अनैतिक व्यापार का संचालन करने वाली महिला सहित कुल 9 अभियुक्तों को अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर प्रकरण थाना कोतवाली पर दर्ज किया जाकर अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली नागौर द्वारा किया जा रहा है। ...

हार्डकोर अपराधी पपला गुर्जर को कोर्ट ने 13 दिन का दिया पुलिस रिमांड, पुलिस अब पपला और महिला मित्र जिया को आमने-सामने बिठाकर करेगी पूछताछ

       अशफ़ाक़ कायमखानी हार्डकोर अपराधी विक्रम गुर्जर उर्फ पपला गुर्जर को पुलिस ने शनिवार को बहरोड़ कोर्ट में फिर पेश किया। कोर्ट ने पपला को 13 दिन यानी 11 फरवरी तक की पुलिस रिमांड पर देने के आदेश दिए। पुलिस शनिवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ जेल से पपला को बहरोड कोर्ट में पेश करने के लिए लाई जहां कोर्ट ने पुलिस की मांग पर पुलिस हिरासत में देने की बात मान ली। इससे पहले शुक्रवार को पुलिस ने पपला की महिला मित्र जिया को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर देने के आदेश किए थे। अब पुलिस पपला और जिया को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करेगी जिससे कि उनके राज सामने लाया जा सके। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक की पूछताछ में पपला की महिला मित्र जिया ने पुलिस को बताया है कि पपला अपराधी है वह यह नहीं जानती थी। पपला ने मानसिंह नाम से उससे मुलाकात की थी। हालांकि जिया का यह बयान पुलिस के गले नहीं उतर रहा है। ऐसे में पुलिस जिया और पपला को आमने-सामने बैठाकर भी पूछताछ कर सकती है। बता दें कि पपला गुर्जर व कोल्हापुर निवासी महिला मित्र को पुलिस शुक्रवार को अलवर लेकर आई थी। पपला गुर्जर...

किसानो के समर्थन में सेवादल ने किया उपवास

  अशफ़ाक़ कायमखानी सीकर,30 जनवरी। राष्ट्रीयपिता महात्मा गांधी के निर्वाण दिवस पर गांधी विचार जनता के अधिकार को ध्यान मे रखते हुए किसानो के समर्थन मे कांग्रेस सेवादल ने अहिंसा सर्किल सीकर में आज एक दिवसीय उपवास रखने का कार्यक्रम आयोजन किया गया। कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बाटङ ने बताया की भाजपा केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान बिल को वापस लेने के लिए 65 दिनो से किसानो द्वारा किया जा रहा आन्दोलन को केंद्र सरकार द्वारा डांग के बलपूर्वक राज से किसान आंदोलन को षड्यंत्र पुर्वक के तहत कुचलने का काम सरकार द्वारा किये जाने देखने को मिल रहा है। इसी को लेकर किसानो के समर्थन में आज कांग्रेस सेवादल द्वारा एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। किसान पहली बार सरकार से कुछ लेने की मांग नही कर रहे उल्टा किसान सरकार को कृषि बिल वापस देने के लिए कह रहे है। इस आन्दोलन को ओर गति देने के लिए सेवादल एक बार फिर से गांव गांव ढाणी ढाणी जायेगा तथा किसानो को इस काले कानून के बारे मे विस्तार से अवगत करायेगा की इस बिल में एमएसपी को लागु नही किया,इस बिल मे व्यापारी कंपनी के लिए सभी खाद्यान्न को अनलि...

फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार, आयुर्वेद अस्पताल में कंपाउडर था, खुद का हॉस्पिटल खोल लिया और एमडी बताकर मरीजों का कर रहा था इलाज

        अशफ़ाक़ कायमखानी जयपुर में खुद को एमडी डॉक्टर बताकर हॉस्पिटल चलाने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गए व्यक्ति का नाम विनोद कुमार शर्मा (51) है। उसके पास एलोपैथी से जुड़ी हुई कोई डिग्री नहीं थी, लेकिन वह खुद को एमडी बताकर मरीजों का इलाज करता था। पुलिस ने सीएमएचओ की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार किया है।​​​ झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा ने बताया कि सीएमएचओ ने करधनी थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई थी। इसमें बताया कि कालवाड़ रोड पर गोविंदपुरा में गणपति सेटेलाइट अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर है। इसे विनोद कुमार शर्मा नाम का व्यक्ति बिना किसी डॉक्टरी डिग्री के अस्पताल संचालित कर रहा है। यही नहीं, उसने अपने नाम के आगे भी डॉक्टर जोड़ रखा है। वह लोगों को खुद के मेडिकल में एमडी की डिग्री होना बताकर इलाज करता है। उसके यहां भारी मात्रा में अंग्रेजी दवाईयां भी मिली। सीएमएचओ की शिकायत पर पुलिस ने करधनी थाना पुलिस ने जांच शुरू की। आरोपित विनोद कुमार शर्मा से पूछताछ में सामने आया कि वे एक राजकीय आयुर्वेद औषधालय में कंपाउडर है। उनके पास एमबीबीएस या एमडी की कोई डिग्...

लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड कालेजेज़ ने मनाया गणतन्त्र दिवस

 लखनऊ, लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड कालेजेज़ की सभी शाखाओं में गणतन्त्र दिवस बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया। प्रबन्धतंत्र के पदाधिकारियों एवं प्रधानाचार्यों द्वारा राष्ट्रीय झण्डा फहराया गया। सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया गया। अपने देश से प्रेम करना प्रत्येक व्यक्ति का गुण एवं सौभाग्य होता है। देश प्रेम की भावना भारत के बच्चे-बच्चे में विद्यमान है। ऐसा ही वातावरण लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड कालेजेज़ की सभी शाखाओं में गणतन्त्र दिवस के अवसर पर देखने को मिला।  छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर अपने विचार प्रस्तुत किये एवं देश के शहीदों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकता एवं राष्ट्र प्रेम की भावना देखने को मिली।  

गणतंत्र दिवस के अवसर पर "उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल, खुर्रमनगर" के तत्वाधान में आयोजित हुई सांस्कृतिक संध्या

  लखनऊ :   उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार  मंडल, खुर्रम नगर के तत्वाधान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर खुर्रम नगर मार्केट में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया तथा इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए  तथा इस अवसर पर सांस्कृतिक विभाग के  कलाकारों द्वारा  विभिन्न  देशभक्ति के गीत  एवं देशभक्ति के नृत्य  प्रस्तुत किए गए  गणतंत्र दिवस समारोह में  उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे तथा उन्होंने सांस्कृतिक विभाग के कलाकारों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया  समारोह का आयोजन एवं एवं संचालन उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष उमेश सनवाल द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल ,सर्वेश मिश्रा ,मुरलीधर नागपाल, राजाराम रावत ,सतीश मौर्या सहित  संगठन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे   इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल, चिनहट के द्वारा  अध्यक्ष अरुण राय के द्वारा गांधी चबूतरा चिनहट में झंडारोहण का कार्यक्...

लखनऊ पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

    लखनऊ पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजय सचदेवा ने ध्वजारोहण किया तथा उद्गार व्यक्त किये । रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के स्टाफ तथा छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम के दौरान मास्क की अनिवार्यता एवं सोशल डिस्टेंसिंग आदि नियमों का पूर्णता पालन किया गया।  

खाटूश्याम जी के दर्शन करके आ रहे एक ही परिवार के 8 लोगों की सड़क हादसे में मौत

       अशफ़ाक़ कायमखानी   टोंक: जिले में मंगलवार रात जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बनास पुलिया के समीप तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने आगे चल रही कार के टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार आठ लोगों की मौत हो गई और 5 लोग गंभीर घायल हो गए. हादसे के शिकार हुए लोग शेखावाटी के सीकर जिले में स्थित खाटूश्याम जी (Khatushyamji) के दर्शन करके वापस अपने घर लौट रहे थे. हादसे के शिकार लोग मध्य प्रदेश निवासी थे: घायलों को टोंक के सआदत अस्पताल के बाद जयपुर रेफर किया गया है. हादसे के शिकार लोग मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ जिले के जीरापुर गांव निवासी थे और एक ही परिवार के हैं. हादसे की सूचना पर पूरा पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवाया. पुलिस ने बताया कि कार सवार एक सोनी परिवार है जो कि खाटू श्याम जी के मंदिर में दर्शन कर मंगलवार मध्य रात वापस एमपी जा रहा था. यह परिवार एक बड़ी जीप (तूफान) में सवार था: पुलिस के अनुसार हादसा रात करीब 2 से ढाई बजे के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-12 पर टोंक जिला मुख्यालय से करीब 1 किलोमीटर दूर सदर थाना इलाके ...

लखनऊ पब्लिक स्कूल की कॅरियर टाॅक कार्यक्रम में आईआईटीयन अंशिका व वैभव

     एल.पी.एस.डायरेक्टर हर्षित सिंह की कॅरियर टाॅक में आईआईटीयन अंशिका वर्मा व वैभव चन्द्रा ने वेबिनार में कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों को आई.आई.टी. में चयनित होने के लिए महत्त्वपूर्ण टिप्स दिये। उन्होंने बताया कि आई.आई.टी. में चयनित होने के लिए छात्रों  को पूरे पाठ्यक्रम की नियमित पढ़ाई करना चाहिए। आंकिक प्रश्नों का रोज अभ्यास करना, नियमों को याद रखना व लिख-लिखकर तैयारी करना जरूरी होता है। अपनी रुचियों के अनुसार पाठ सहगामी क्रियाओं में भी हिस्सेदारी निभाएं जिससे पढाई में रूचि बनी रहे । लगातार फोकस्ड स्टडी करें, सफलता जरूर मिलेगी।

महरिया के निर्देशन में सीकर जिला मुख्यालय सहित ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर निकालेंगे ट्रैक्टर रैली - ग्राम सभाओं में लिए जाएंगे तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने के प्रस्ताव

          ।अशफाक कायमखानी। 25 जनवरी- संयुक्त किसान मोर्चा   के आह्वान पर सीकर जिला संयुक्त किसान मोर्चा व भारतीय किसान यूनियन द्वारा गणतंत्र दिवस पर मंगलवार को सीकर मुख्यालय एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ट्रैक्टर रैली  एवं ग्राम सभाओं में तीनों काले कृषि कानूनों को  निरस्त करने हेतु प्रस्ताव लिए जाएंगे |         सीकर जिला संयुक्त किसान मोर्चा के बी एल मील ने बताया कि  पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया के निर्देशन में सीकर जिला संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में गणतंत्र दिवस   मंगलवार प्रातः 11.30 बजे   पिपराली चौराहे से गोकुलपुरा तिराहा, जयपुर रोड ,बजरंग कांटा, दो नंबर डिस्पेंसरी, जाट बाजार, कल्याण सर्किल, डाक बंगला, पुलिया होते हुए नवलगढ़ रोड पर तिरंगा लगाकर ट्रैक्टर रैली निकालेंगे  |        इसके साथ ही जिले के  ग्राम पंचायत मुख्यालय  एवं  ग्रामों में भी किसान ट्रैक्टर रैली  निकालेंगे |     गणतंत्र दि...

100 रुपये के लेनदेन में युवक की हत्या

    तासीन मोहम्मद फ़ैयाज़ खान  , रामपुर महंगाई के इस दौर में हर चीज की कीमत आसमान छू रही है लेकिन अगर किसी चीज की कीमत गिरी है  तो वह है इंसान की जान ।  उत्तर प्रदेश के रामपुर की इस घटना से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इंसान की जिंदगी कितनी सस्ती हो गई है जहां ₹100 के लेनदेन में एक युवक की डंडे से पीट-पीटकर की हत्या कर दी गयी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर  हत्या आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जनपद रामपुर के थाना अजीम नगर क्षेत्र के डोकपूरी टांडा गांव में भूरा का चाय का होटल था उसके गांव निवासी युवक दानिश पर चाय के ₹500 थे जिस पर उसने तगाज़ा किया तो मृतक युवक दानिश ने भूरा के ₹500 चाय के दे दिए। उसके बाद दानिश ने फेसबुक पर कुछ कमेंट किया कि भूरा ने उससे ₹100 रुपये ज़्यादा ले लिए इसी बात से भूरा ने दानिश से रंजिश मान ली और आज दानिश अपनी बाइक से बाजार जा रहा था कुछ सामान लेने कि भूरा ने  उसे रास्ते में घेर लिया और डंडों से बुरी तरह पीट दिया जिस से दानिश घायल हो गया और आसपास के लोगों ने  घायल दानिश को जब अस्पताल ले जाया जा रहा था तो रास्ते में उसने दम त...

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अब कांग्रेस मे मजबूत नेता के तौर पर उभरेगे। - राजस्थान मे मुख्यमंत्री की हैसीयत से जैसा चाहा वैसा किया ओर अगले तीन साल भी करेगे।

                  ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।                 घर परिवार मे जो आर्थिक प्रबंधन समय पर ढंग से व नेतृत्व का विश्वास एवं वफादारी का रोल कायम करता रहता है उस शख्स की पारिवारिक फैसलो मे महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। उसी तरह किसी भी राजनीतिक दल को चलाने के लिये उसके लिये समय पर ढंग से आर्थिक प्रबंधन व नेतृत्व के प्रति वफादारी जो नेता करता रहता है उसकी उस दल मे चवन्नी एक रुपये मे चलती है। उक्त सब विषयों मे अशोक गहलोत को कांग्रेस का संकटमोचन व पारंगत बताया जाता है। भारत के महत्वपूर्ण व पूरी तरह शिक्षित प्रदेश केरल के कुछ महीने बाद होने वाले आम विधानसभा चुनाव के लिये कांग्रेस पार्टी ने अशोक गहलोत की इसी खुबीयो के चलते उनपर विश्वास जताते हुये उन्हें चुनावी इंचार्ज बनाया है। गहलोत कल पार्टी संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल के साथ केरल पहुंच कर अपना काम शुरू कर दिया है।             ...

जयपुर शहीद स्मारक पर किसान संगठनों ने सभा करके राज्यपाल को ज्ञापन सोंपा। - महरिया ने रैली को सीकर से दिखाई हरी झंडी

          ।अशफाक कायमखानी। जयपुर/सीकर।             केन्द्र सरकार द्वारा तीन कृषि कानूनो के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा राजस्थान एवं भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) राजस्थान द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर शनिवार को किसान संगठनों ने जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर सभा करके राज्यपाल को ज्ञापन  दिया गया |              संयुक्त किसान मोर्चा प्रवक्ता बी एल मील ने बताया कि किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान के अनुसार शनिवार  को संयुक्त किसान मोर्चा राजस्थान एवं भारतीय किसान यूनियन (टिकैत)  राजस्थान द्वारा  तीनों काले कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए  नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर शनिवार को जयपुर स्थित  शहीद स्मारक पर  रिटायर्ड पुलिस अधीक्षक रामदेव सिंह खैरवा की अध्यक्षता में आयोजित किसान सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने केंद्र सरकार को चेतावनी देकर तीनों काले कृषि कानूनों को वापस लेने की म...

रामपुर पहुंचे अखिलेश ने कहा हम यूनिवर्सिटी के साथ , बीजे पी को बताया विनाशकारी

          तासीन मोहम्मद फ़ैयाज़ खान  रामपुर :   मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी की 14 सौ बीघा जमीन सरकार द्वारा जप्त किए जाने के बाद यह मुद्दा गरमाने लगा है आजम खान और उनके पुत्र अब्दुल्लाह आजम खान पिछले 11 महीनों से सीतापुर जेल में हैं जबकि उनकी पत्नी और रामपुर नगर से सपा विधायक डॉक्टर तजीन फातमा 10 महीने बाद जेल से रिहा होकर रामपुर पहुंची हैं तब से ही कांग्रेसी नेता और उर्दू के मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी और भोपाल के कांग्रेसी विधायक मसूद ने रामपुर पहुंचकर जौहर यूनिवर्सिटी मुद्दे पर आंदोलन चलाने की बात कही तो एम आई एम मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने आजम खान से मुलाकात करने की इच्छा जता डाली ऐसे में भला समाजवादी पार्टी कैसे पीछे रह जाती आखिर एसपी मुखिया अखिलेश यादव ने रामपुर मैं आजम खान के घर पहुंचकर उनकी पत्नी से मुलाकात की बाद में वह मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी भी गए जहां पर उन्होंने पत्रकार सम्मेलन को संबोधित किया आजम खान के निजी रिसॉर्ट होते हुए इसके बाद वह सपा कार्यालय में जाकर कार्यकर्ताओं मैं जोश भरने की कोशिश की उन्होंने उम्मीद जताई ...

राजस्‍थान विधानसभा का बजट सत्र 10 फरवरी से

        अशफ़ाक़ कायमखानी   जयपुर , 22 जनवरी राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र दस फरवरी शुरू होगा। राजभवन सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल कलराज मिश्र ने राज्य विधानसभा का बजट सत्र 10 फरवरी से आहूत करने की अनुमति दे दी है। इसके अनुसार मिश्र ने 21 जनवरी को पूर्व सत्र का सत्रावसान करते हुए 22 को नया सत्र आहूत करने की आज्ञा दी। विधानसभा का यह बजट सत्र 10 फरवरी से आहूत होगा। इससे पहले विधानसभा के सचिव प्रमिल कुमार माथुर ने बताया कि राज्‍यपाल मिश्र ने 21 जनवरी को पन्‍द्रहवीं राजस्‍थान विधान सभा के पंचम अधिवेशन का सत्रावसान कर दिया है। विधानसभा का पंचम सत्र 14 अगस्त को शुरू हुआ था और पांच बैठकों में तीन केन्द्रीय कृषि कानून को राज्य में लागू नहीं करने के लिये चर्चा और संशोधन के बाद दो नवम्बर को सत्र समाप्त हो गया था।

कांग्रेस को जून में मिलेगा निर्वाचित अध्यक्ष

 नयी दिल्ली, :  कांग्रेस ने अपनी शीर्ष नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के बाद शुक्रवार को कहा कि पार्टी अध्यक्ष का चुनाव इस साल जून में कराया जाएगा। हालांकि, पार्टी ने कार्य समिति के चुनाव को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं की है। पत्र विवाद से जुड़े नेता यह मांग कर रहे हैं कि सीडब्ल्यूसी का भी चुनाव होना चाहिए। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के मुताबिक, कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण ने मई में संगठन के चुनाव कराने की पेशकश की थी, लेकिन सीडब्ल्यूसी के सदस्यों ने पांच प्रदेशों के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव का आग्रह किया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जून, 2021 में कांग्रेस का निर्वाचित अध्यक्ष होगा।’’ पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘विधानसभा चुनाव होने के कारण सीडब्ल्यूसी के सदस्यों ने सोनिया गांधी जी से आग्रह किया कि इस कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया जाए। इसलिए यह चुनाव जून में होगा।’’ उन्होंने कहा कि चुनाव कार्यक्रम के बारे में जल्द जानकारी दी जाएगी।...

ट्रैक्टर रैली: पुलिस और किसान संगठनों के बीच बैठक बेनतीजा रही

   दिल्ली,  :  केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ गणतंत्र दिवस पर किसानों की ओर से प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली के संदर्भ में दिल्ली पुलिस और किसान संगठनों के बीच बृहस्पतिवार को हुई दूसरे चरण की बातचीत बेनतीजा रही, क्योंकि किसान नेता अपने इस रुख पर कायम रहे कि 26 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी के बाहरी रिंग रोड पर ही यह रैली निकाली जाएगी। पुलिस और किसान संगठनों के बीच बैठक के बाद ‘स्वराज अभियान’ के नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि पुलिस चाहती थी कि किसान अपनी ट्रैक्टर रैली दिल्ली के बाहर निकालें। उन्होंने कहा, ‘‘हम दिल्ली के भीतर शांतिपूर्ण ढंग से अपनी परेड निकालेंगे। वे चाहते थे कि यह ट्रैक्टर रैली दिल्ली के बाहर हो, जो संभव नहीं है।’’ सूत्रों ने बताया कि पुलिस अधिकारियों ने किसान संगठनों को इस बात के लिए मनाने का प्रयास किया कि वे ट्रैक्टर रैली बाहरी रिंग रोड की बजाय कुंडली-मानेसर पलवल एक्सप्रेस पर निकालें। बैठक में शामिल एक किसान नेता ने कहा, ‘‘सरकार चाहती है कि हमारी रैली दिल्ली के बाहर हो, जबकि हम इसे दिल्ली के भीतर आयोजित करना चाहते हैं।’’ संयुक्त प...

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पहुंचे आजम खान के आवास

        तासीन मोहम्मद फ़ैयाज़ खान  रामपुर :   सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज  बरेली से मार्ग द्वारा   रामपुर में आजम खान के आवास पर पहुंचे। वहां उन्होंने आजम खान की विधायक पत्नी ताज़ीम फात्मा से मुलाकात की। इस दौरान आज़म खान के आवास पर पुलिस  सुरक्षा का कड़ा पहरा था। ताज़ीम फात्मा से मुलाकात के दौरान चंद ही लोग अंदर आवास में मौजूद थे। करीब सवा घंटे रुके अखिलेश आज़म खान के घर उनकी पत्नी डॉ तज़ीन फातिमा से की मुलाकात।  दो दिन पूर्व कांग्रेस नेता और मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी और भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद भी आज़म खान के घर उनकी पत्नी से मिलने पहुंचे थे तभी से सवाल उठ रहे थे कि आखिर समाजवादी पार्टी का कोई बड़ा नेता या फिर अखिलेश अभी तक क्यों  नहीं पहुंचे आज़म खान की पत्नी से मिलने । आज़म खान की पत्नी दस माह के बाद ज़मानत पर रिहा हुई है जबकि आज़म खान पिछले ग्यारह महीनो से सीतापुर जेल में बंद है।     

जयपुर पुलिस के अनुसार चंद्रभान और हरीश जयपुर में काफी दिनों से सक्रिय थे. वो अपने तीसरे साथी के साथ यहां स्कूटी से घूमकर रेकी करते थे. उनके निशाने पर सूने मकानों और फ्लैट होते थे. इसके बाद वो तीनों जयपुर में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे

      ।अशफाक कायमखानी। जयपुर.  पिंक सिटी जयपुर में घरों में घुसकर चोरी करने वाले एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. इस गिरोह को उत्तर प्रदेश का एक ग्राम प्रधान और दूसरा प्रधान पति अपने साथियों के साथ मिलकर संचालित कर रहा था. यह शातिर गिरोह जयपुर के अलग-अलग जगहों में घूम-घूमकर सूने मकानों को ढूंढता था और उसपर धावा बोलकर नकदी और जेवरात लेकर रफूचक्कर हो जाता था. पुलिस को इस गिरोह की लंबे समय से तलाश थी. गिरफ्तारी के बाद आरोपियों ने पूछताछ में कई खुलासे किए हैं. जयपुर पुलिस के अनुसार यहां पिछले कई दिनों से चोरी की घटनाएं प्रकाश में आ रही थीं. चोर सूने मकानों को निशाना बनाकर चंपत हो जाते थे. डीसीपी ने बताया कि गिरोह का सरगना चंद्रभान और हरीश चंद्र उत्तर प्रदेश से जयपुर आते थे. पकड़े गए चोरों में से एक ग्राम प्रधान है. जबकि उसका दूसरा साथी खुद को एक ग्राम प्रधान का पति बता रहा है. गिरफ्तार दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. पुलिस ने इसके कब्जे से कैश, सोने-चांदी के गहने और अन्य कीमती सामान बरामद किया है. जयपुर पुलिस के अनुसार चंद्रभान और हरीश ज...

केरल निवासी भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी शाहीन.सी IPS को राजस्थान केडर मिला । - आजादी के बाद राजस्थान मे डायरेक्ट IPS मुस्लिम पहली दफा पदस्थापित।

                 ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।                2019 बैच के 150 आईपीएस को कैडर आवंटित हुये जिनमे से सात नव चयनित आईपीएस को राजस्थान कैडर आवंटित हुवा है। उक्त सात भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों मे केरल के शाहीन को भी राजस्थान केडर मिला है। आजादी के बाद राजस्थान के इतिहास मे डायरेक्ट भारतीय सिविल सेवा परीक्षा पास करके भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी के नाम पर पदस्थापित होने वाले शाहीन पहले मुस्लिम पुलिस अधिकारी होगे।           केरल के रहने वाली शाहीन के अलावा बिहार के सुजीत शंकर को सामान्य श्रेणी में यूपी के अभिषेक शिवहरे को ओबीसी श्रेणी में कर्नाटक के रमेश को एसटी श्रेणी में, ओबीसी श्रेणी में राजस्थान के मनीष चौधरी , केरल की वीना, व राजस्थान के अमित जैन को सामान्य श्रेणी में राजस्थान कैडर अलाट हुवा है।                भारतीय पु...

जौहर यूनिवर्सिटी की 1400 बीघा जमीन उत्तर प्रदेश सरकार के नाम दर्ज करने की कार्रवाई के बाद काँग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने आज़म खान की बीवी से मुलाक़ात की।

रामपुर :   जौहर यूनिवर्सिटी की 1400 बीघा जमीन उत्तर प्रदेश सरकार के नाम दर्ज करने की कार्रवाई के बाद अब इस मुद्दे पर  सियासत गरमाती जा रही है। उर्दू के मशहूर शायर और कांग्रेस पार्टी के नेता इमरान प्रतापगढ़ी और भोपाल मध्य के कांग्रेसी विधायक आरिफ मसूद ने रामपुर पहुंचकर आजम खान की विधायक पत्नी डॉ तज़ीन फातमा से मुलाकात की। इस मौके पर मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकारों को विश्वविद्यालयों से हमेशा तकलीफ रही है वह चाहे अलीगढ़ हो जामिया हो जेएनयू हो जब जौहर यूनिवर्सिटी  निशाने पर रखे हुए हैं। और हम इस कार्रवाई के खिलाफ आंदोलन चलाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक हम यह समझते रहे के आजम खान के खिलाफ राजनीतिक बदले की भावना से कार्रवाई हो रही है लेकिन अब जब जौहर यूनिवर्सिटी को निशाना बनाया गया और उसको खत्म करने की साजिश की जा रही है ऐसे में हम खुलकर जौहर यूनिवर्सिटी के मुद्दे पर कंधे से कंधा मिलाकर आंदोलन करने को आए हैं। कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने एक शेर के साथ मीडिया से बात करते हुए कहा, फिर मेरे सर पर कड़ी धूप की बौछार गिरी,,,, ...

बल्लभनगर कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत का निधन। - गजेन्द्र सिंह के जाने से सचिन पायलट को बडा झटका माना जा रहा है।

         ।अशफाक कायमखानी।  जयपुर।                    राजस्थान के उदयपुर जिले के बल्लभनगर से कांग्रेस विधायक गजेन्द्र सिंह शक्तावत के आज निधन होने के बाद आज केबिनेट की होने वाली बैठक मुख्यमंत्री द्वारा रद्द करने के अलावा मुख्यमंत्री गहलोत ने गहरा शौक व्यक्त किया है।          राजस्थान के दिग्गज कांग्रेस नेता व राजस्थान सरकार मे अनेक दफा केबिनेट मंत्री रहे मरहूम गुलाब सिंह शक्तावत के पूत्र व विधायक गजेन्द्र सिंह शक्तावत के निधन के बाद प्रदेश मे शोक की लहर छा गई है।            राजस्थान मे वर्तमान विधानसभा मे कांग्रेस के कुल 101 सदस्यों मे से तीन विधायकों का निधन हो चुका है। जबकि एक भाजपा विधायक का निधन हो गया है। पीछले दिनो जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कार्यशैली को लेकर दिल्ली हाईकमान को अपनी बात कहने गये सचिन पायलट के नेतृत्व मे विधायकों के दल मे गजेन्द्र शक्तावत पेश प...

राजस्थान वक्फ बोर्ड का आठ मार्च को कार्यकाल पूरा होने को है, लेकिन सदस्यों के लिये चुनावी प्रक्रिया अभी शुरु नही हुई। - वर्तमान अध्यक्ष खानू खान के फिर से अध्यक्ष बनने की उम्मीद अधिक जताई जा रही है।

                             ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।                राजस्थान वक्फ बोर्ड के मोजूदा बोर्ड के 9-मार्च-2016 को गठित होने के बाद सरकार द्वारा नामित तीन सदस्यों मे से नकवी के चेयरमैन बनने के बाद उन सहित तीनो की सदस्यता की योग्यता को लेकर न्यायालय मे चले वाद के बाद अध्यक्ष सहित तीनो की सदस्यता रद्द होने के उपरांत कांग्रेस सरकार द्वारा काफी दिनो बाद फिर तीन सदस्य खानू खान, राणा जैदी व अस्मा खान को नामित करके अध्यक्ष पद के लिये उपचुनाव करवाने पर खानू खान निर्विरोध अध्यक्ष चुने गये थे। मोजुदा बोर्ड का 8- मार्च-2021 तक का कार्यकाल है। उसके पहले सरकार समस्त तरह की चुनावी व मनोनयन प्रक्रिया अपना कर नये अध्यक्ष का चुनाव करवाने मे सफल होती है या फिर कुछ दिनो तक फिर से बोर्ड पर प्रशासन राज कायम होता है। या फिर सरकार अन्य विकल्प तलाश करती है। यह सब अगले कुछ दिनो मे सामने आ पायेगा।  ...

मुख्यमंत्री गहलोत जिनको राजनीतिक नियुक्ति देना चाहते है तो उनको देकर ही रहते। - समय पर राजनीतिक गोटीया फीट करने की कला के माहिर होने के बलबूते गहलोत तीन दफा मुख्यमंत्री बन गये।

                ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।                 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लिये कहा जाता है कि राजनीति मे जब जब वो पावर मे आते है तब तब वो अपने चहते जिनको राजनीतिक नियुक्ति देना चाहते है उनको ऐनकेन देकर रहते है। इसलिये जो सामाजिक कार्यकर्ता व राजनीतिक लोग जो गहलोत से नजदीकी बन जाते है वो लम्बे समय तक नजदीकी बनकर रहते है। ताकि गहलोत का स्वर्ण युग आने पर गहहलोत द्वारा उन्हें समय समय पर लाभ का पद मिलने की सम्भावना बनी रहे। इसके अतिरिक्त लोकसभा व राज्यसभा एवं विधानसभा चुनाव की टिकट मे भी गहलोत अपने खास लोगो को हरदम याद रखते है। उसके बाद मंत्रिमंडल व अन्य राजनीतिक पदो मे जगह दिलवाने मे भी गहलोत अपने लोगो के लिये आखिर तक चालाकी व राजनीतिक सूझबूझ के साथ लड़ते रहते है। राजनीतिक चतूरता व अपनो का एक मजबूत गठबंधन बनाकर राजनीति करने का ही परिणाम है कि राजस्थान भर के मतदाताओं पर मजबूत पकड़ नही होने के बावजूद केवल मात्र समय पर राजनीतिक गोटीया फीट करके परिणाम...

एल पी एस ने शुरू की सीजन – 1 करियर टॉक

  डायरेक्टर हर्षित सिंह के दिशा निर्देशन में लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड कॉलेजेज ने सीजन -1 करियर टॉक सीरीज की शुरुआत की है , जिसके अंतर्गत आज के वेबिनार में “विश्व के चर्चित विश्वविद्यालयों में प्रवेश विषय पर” हार्वर्ड लॉ स्कूल की पूर्व असिस्टेंट डायरेक्टर हीथर वेलिक से कक्षा – 9 से 12 के करीब 300 छात्र – छात्राओं ने सवांद स्थापित किया | हर्षित सिंह के इस प्रयास से बच्चों को करियर चुनने में निश्चित रूप से सहायता मिलेगी | आज के सेशन में यह चर्चा हुई कि भविष्य में करियर के विकल्प क्या - क्या और कहाँ - कहाँ हैं , देश - विदेश के कौन - कौन से विश्वविधालय हैं जहां आपको अपनी रूचि का करियर चुनने का मौका मिलेगा | एल पी एस इस करियर टॉक सीरीज को आगामी 6 माह तक जारी रखेगा |

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सेवा काल व उससे पहले व बाद से लगातार खिदमत ऐ-खल्क मे लगे रहते आये।

                                           ।अशफाक कायमखानी।          डीडवाना।नागौर।                                   राजस्थान के नागौर जिले की डीडवाना तहसील के निम्बी गावं के साधारण परिवार मे पैदा हुये मुमताज खान शुरुआत से पढने मे होशियार तो थे ही। पर उसके साथ साथ उनके जहन मे कुदरत ने बचपन से लेकर अबतक खिदमत ऐ खल्क का जज्बा कूट कूट कर भर रखा था। जिसके चलते उन्होंने अपनी पुलिस सेवा के कर्तव्य को पुरा करते हुये जो समय बचता था उसका भरपूर खिदमत ऐ खल्क मे लगाने से उशके उक्त रास्ते से अनेक लोगो के जीवन मे सकारात्मक बदलाव आना देखा गया है।            ...

आई0आई0एल0एम0 एकेडमी ऑफ हायर लर्निंग, गोमती नगर ने 15वाँ दीक्षांत समारोह ऐतिहासिक रूप से आनलाइन मनाया

  लखनऊ : आई0आई0एल0एम0 एकेडमी ऑफ हायर लर्निंग, गोमती नगर, लखनऊ जो कि प्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र में एक स्थापित नाम है, ने दिनांक 16 जनवरी, 2021 को अपना 15वाँ दीक्षांत समारोह ऐतिहासिक रूप से आॅनलाइन मनाया एवं पी0जी0डी0एम0 और एम0बी0ए0 के स्नातक बैच को डिप्लोमा और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। दीक्षांत समारोह की शुरुआत समारोह के साथ हुई और इसे आई0आई0एल0एम0 लखनऊ की निदेशक  डॉ0 नायला रूश्दी द्वारा समारोह के शुभारम्भ की घोषणा की।   समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रो  भरत भास्कर, निदेशक, आई0आई0एम0 रायपुर की उपस्थिति में  हुई। ई-दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि, प्रो0 भरत भास्कर ने पी0जी0डी0एम0 छात्रों को एआईसीटीई द्वारा स्वीकृत स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्रदान किया एवं एम0बी0ए0 छात्रों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये और दीक्षांत समारोह का सम्बोधन दिया।   डॉ0 नायला रुश्दी, निदेशकर्, आइ र्0आइ 0एल0एम0, लखनऊ ने अपने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों, पुरस्कार लेने  वालो ,अभिभावकों और छात्रों का स्वागत किया। उन्होंने विस्तार से वर्णन किया कि आई0आई0एल0एम0 दो वर्षों की व्यावसायिक शिक्षा म...

मुस्लिम समुदाय की नाराजगी सुजानगढ़ विधानसभा उपचुनाव मे कांग्रेस को भारी पड़ सकती है। - सरकार से नाराज चल रहे मुस्लिम युवा कांग्रेस के खिलाफ रणनीति बनाने लगे बताते है।

                 ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।                राजस्थान मे शीघ्र तीन विधानसभा क्षेत्रो मे उपचुनाव होने की तारीख का ऐहलान होना है। लेकिन तीनो मे से शेखावाटी जनपद की आनूसचित जाती के लिये आरक्षित सीट सुजानगढ़ का चुनाव कांग्रेस सरकार से विभिन्न मुद्दों व प्रतिनिधित्व नही मिलने के कारण नाराज चल रहा मुस्लिम समुदाय कांग्रेस के सामने मुश्किल खड़ी कर सकता है। संवेधानिक संस्थाओं मे मनोनयन मे मुस्लिम को प्रतिनिधित्व नही मिलने के अतिरिक्त उर्दू व उर्दू शिक्षक भर्ती एवं मदरसा पैराटीचर्स की लम्बित मांगो को लेकर आंदोलन की चिराग शेखावाटी जनपद से निकलकर प्रदेश भर मे फैलने से खासतौर पर मुस्लिम युवा कांग्रेस को सबक सीखने पर आमादा नजर आ रहा है।                 मुख्यमंत्री बनने से लेकर अबतक अशोक गहलोत द्वारा अधीकांश मुस्लिम अधिकारियों को मेन स्टीम के पदो पर पदस्थापित करने से कोसो दूर ...

राजस्थान ऐसीबी के सिकंजे मे अब बडी मछलियां भी आने लगी। - डीजी सोनी व एडिसनल डीजी दिनेश के समन्वय ने भ्रष्टाचारियों मे खोफ पैदा किया।

                ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।                 हालांकि ऐसीबी को लेकर पहले हमेशा कहा जाता था कि उसके सिकंजे मे छोटी छोटी मछलियां ही फंसती है या फिर ऐसीबी बडी मछलियों को पकड़ने से दूर रहती है। लेकिन जब से डीजी बी.एल सोनी व एडिसनल डीजी एम एन दिनेश की जोड़ी के समन्वय बनने के बाद छोटी छोटी के साथ साथ बडी बडी मछलियां भी सिकंजे मे फंसने लगी है। यानि अब बेझिझक ऐसीबी भ्रष्ट बडे नोकरशाह को भी रंगे हाथो गिरफ्तार करके यह जता दिया है कि भ्रष्टाचारी चाहे छोटा हो या बडा अब ऐसीबी की पकड़ से दूर रह नही सकता।                हाल ही मे दौसा व बांदीकुई मे उपखण्ड अधिकारी पद पर तैनात राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के अधिकारी पुष्कर मित्तल व पिंकी मीणा को रिश्वत की मोटी रकम लेते जयपुर ऐसीबी ने रंगे हाथो गिरफ्तार करके धमाका किया है। इसी के साथ तत्तकालीन दौसा पुलिस अधीक्षक मनिष अग्रवाल के दलाल को पकड़ ...

जयपुर सम्भाग संगठन प्रभारी विधायक गोविन्द मेघवाल ने आज झूंझुनू एवं सीकर जिलें के कुल 15 नगरपालिकाओं के निकाय चुनाव के कांग्रेस पार्टी के सिम्बल वितरित किये। बीकानेर वरिष्ठ कांग्रेस नेता हाजी सलीम सोढ़ा भी मेघवाल के साथ रहे।

             ।अशफाक कायमखानी। सीकर।              राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष व जयपुर सम्भाग संगठन प्रभारी गोविन्द मेघवाल (खाजूवाला विधायक) ने झूंझुनू जिले की नवलगढ़, मुकुन्दगढ़, चिड़ावा, बगड़, खेतड़ी, मण्डावा, सूरजगढ़, उदयपुरवाटी एवं सीकर जिले की फतेहपुर शेखावटी,रामगढ़ शेखावटी, लक्ष्मणगढ़, श्रीमाधोपुर, खण्डेला, रींगस एवं लोसल नगरपालिकाओं के निकाय चुनाव के सिम्बल वितरित कियें। सर्किट हाउस में कांग्रेसी विधायकों, संगठन पदाधिकारियों एवं कांग्रेस प्रत्याशियों से मुलाकत कर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया। नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा, पिलानी विधायक जे पी चन्देलिया, डॉ.जितेन्द्र सिहं,रीटा चौधरी, श्रवणकुमार, राजेन्द्र सिहं गुढ़ा, हाकिम अली, महादेवसिहं खण्डेला, सुभाष मील एवं दीपेन्द्रसिंह शेखावत सहित सभी कांग्रेस नेताओं से की मुलाकात। ईस दौरान बीकानेर कांग्रेस वरिष्ठ नेता हाजी सलीम सोढाभी मेघवाल के  साथ रहे।          मेघवाल ने...

टोंक के बाद सीकर दौरे पर आये पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के स्वागत समारोह व सभा मे भारी भीड़ उमड़ने से राजनीतिक हलचल बढी।

              ।अशफाक कायमखानी। सीकर।               पूर्वी राजस्थान मे पहले राजेश पायलट व अब उनके पूत्र व  कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट के राजनीतिक प्रभाव के कारण 2018 के विधानसभा चुनाव मे इक्कीस सीट कांग्रेस के खाते मे आने से बढकर सीकर जिले की सभी आठ सीटो पर भाजपा का सफाया करने मे पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया की अहम मेहनत के कारण पहली दफा आठ मे से सात पर कांग्रेस के नीसान पर व एक पर निर्दलीय विधायक महादेव सिंह के जीतने के कारण राजस्थान मे कांग्रेस की सो सीट आने से प्रदेश मे कांग्रेस सरकार बनने मे प्रमुख कारण राजनीतिक हलको मे माना जा रहा है। पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने इसी हफ्ते अपने निर्वाचन क्षेत्र टोंक के दो दिवसीय दौरा करने के बाद पायलट सीकर जिले के लाम्पुआ गावं मे शहीद महेश मीणा की मूर्ति अनावरण करने आज आये पर रास्ते भर मे जगह जगह उनका स्वागत होने के अलावा आयोजित सभा मे भारी भीड़ जमा होने से राजनीतिक हलकों मे नये तौर पर चर्चा चलने ल...

दो घूसखोर SDM एक साथ ट्रैप ! - बांदीकुई की पिंकी मीणा और दौसा के पुष्कर मित्तल 5-5 लाख की रिश्वत लेते पकड़े गए - आमने-सामने बैठाकर ACB कर रही पूछताछ*

              ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।             राजस्थान के दौसा में बुधवार को एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) ने 2 एसडीएम (राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी) को 5-5 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा है। इनमें बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा और दौसा एसडीएम पुष्कर मित्तल हैं। एसीबी ने पुष्कर मित्तल को दौसा स्थित सिविल लाइंस स्थित घर पर रिश्वत लेते पकड़ा। जबकि, बांदीकुई एसडीएम ऑफिस से पिंकी मीणा को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। बाद में एसीबी एसडीएम पिंकी मीणा को दौसा एसडीएम के आवास पर लेकर आई। यहां बंद कमरे में दोनों अधिकारियों को आमने-सामने बैठाकर एसीबी पूछताछ कर रही है। इस मामले में दलाल नीरज मीणा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, तत्कालीन एसपी मनीष अग्रवाल भी शक के घेरे में हैं। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाइवे निर्माण में ठेकेदार से मांगी थी रिश्वत              एसीबी डीजी बीएल सोनी और एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि दोनों एसड...

चोरी के वाहनों पर एक्सीडेंट वाहनों के चैचिस नम्बर, ईंजन नम्बर व नम्बर प्लेट लगाकर बेचने वाले अन्र्तराज्यीय गिरोह का पर्दाफास कर 5 शातिर बदमाश गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6 लग्जरी वाहन मय लेपटॉप, स्केनर व अन्य सामान बरामद

।अशफाक कायमखानी। सीकर 12 जनवरी। विगत कुछ समय से लगातार वाहन चोरी,लूट की बढ़ती वारदातों पर लगाम लगाने एवं वारदाताें को गंभीरता से लेते हुये उनकी रोकधाम के लिए हवासिंह घुमरिया, महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज, के निर्देशन में कुंवर राष्ट्रदीप, पुलिस अधीक्षक जिला सीकर, देवेन्द्र शर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक जिला सीकर के निर्देशन व विरेन्द्र कुमार शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक, वृत्त सीकर शहर, जिला सीकर के नेतृत्व में पवन कुमार चौबे, पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी उधोग नगर सीकर के द्वारा थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने प्रेसवार्ता में बताया कि मंगलवार  को थाना हाजा की गठीत टीम द्वारा सीकर शहर व आस पास के इलाके में पतारसी करने पर थाना हाजा पर पदस्थापित आसूचना अधिकारी  दुर्गाराम कानि. 856 ने थाना पर सूचना दी कि मुझे मुखबीर से सूचना मिली है कि जयपुर झुन्झुनु बाईपास रोड पर अन्नपूर्णा डेंटीग-पेंटीग सर्विस सेन्टर के नाम से एक कारखाना है जिसमे नसीम व शेख अनिस नाम के दो व्यक्ति जो बाहर के रहने वाले है तथा अपने साथ और भी लोगों को रखते है जो एक बहुत बडा गिरोह है जो एक्सीडे...

ए.एफ.टी.बार एसोसिएशन चुनाव में जारी हुई प्रत्यासियों की सूची

    ए.एफ.टी.बार एसोसिएशन की प्रबंध-कार्यकारिणी वर्ष 2020-21 के चुनाव से संबंधित चुनाव समिति की बैठक चुनाव कार्यालय में मुख्य चुनाव अधिकारी विजय कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में आहूत की गई जिसमें ए.आर.ओ. आशीष कुमार सिंह, धीरेन्द्र कुमार अग्निहोत्री और मनोज कुमार अवस्थी की उपस्थिति में प्रत्यासियों की अंतिम सूची जारी की गई जिसमें अध्यक्ष पद हेतु भानु प्रताप सिंह और विशाल भटनागर, उपाध्यक्ष पद हेतु श्रीमती दीप्ति प्रसाद बाजपेयी विंग कमांडर सुरेन्द्र नाथ द्विवेदी (रि०), सचिव पद हेतु अरुण कुमार साहू, शैलेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त-सचिव पद हेतु अशोक कुमार, धर्मराज सिंह, कोषाध्यक्ष पद हेतु कविता सिंह, श्याम सुंदर बाजपेयी, प्रबंध-कार्यकारिणी सदस्य हेतु अंकुर सक्सेना, चंद्र भान, दीपक कुमार, गिरीश तिवारी, डा० ज्ञान सिंह, लाल चंद्र साहू, रवि कुमार यादव, शशांक कुमार और विश्वास कुमार प्रत्यासी घोषित किए गए l     रिटर्निंग आफिसर विजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि कोई भी उम्मीदवार निर्विरोध नहीं हो सकता क्योंकि नोटा सबके विरुद्ध प्रत्यासी होता है इसलिए सभी पदों पर नोटा एक प्रत्या...