नागौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई - अनैतिक व्यापार करवाने वाली महिला सहित 9 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
अशफ़ाक़ कायमखानी
नागौर 30 जनवरी। पुलिस अधीक्षक, श्रीमती श्वेता धनखड द्वारा सामाजिक अपराधो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, राजेश मीना के निर्देशन में वृताधिकारी, नागौर विनोद कुमार सीपा द्वारा थाना कोतवाली की टीम के साथ शुक्रवार 29 जनवरी को अनैतिक व्यापार करवाने वाली महिला सहित 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
शुक्रवार को मुखबिर से मिली की बीकानेर रोड़ पर एचपी गैस गोदाम की पूर्व दिशा में रेलवे लाईन की तरफ जाने वाली एक पतली गली में भंवर ढाका का मकान है, जिसको भंवरी नाम की एक महिला ने किराये पर ले रखा है जो बाहर की लड़कियों एवं महिलाओं को बुलाकर वेश्यावृत्ति का अवैध धंधा करवा रही है। सूचना पर वृत्ताधिकारी, नागौर मय कोतवाली की टीम के मौके पर पहुँच अनैतिक व्यापार का संचालन करने वाली महिला सहित कुल 9 अभियुक्तों को अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर प्रकरण थाना कोतवाली पर दर्ज किया जाकर अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली नागौर द्वारा किया जा रहा है।
गिरफ्तार मुलजिम बीरबल राम पुत्र रामुराम जाट (30) नाथूसर, थाना पांचू, बीकानेर, सुनील पुत्र सुगन चंद सोनी (49) संखवास, थाना भावण्डा, नागौर, शेराराम पुत्र प्रेमा राम मेघवाल (26) बालवा, थाना सदर, नागौर, धन्ना राम पुत्र चुना राम मेघवाल (36) बालवा, थाना सदर, नागौर, भंवरी देवी पत्नी चेतन राम जाट (45) बाराणी, थाना सदर, नागौर, स्वाति सिकरवार पुत्री सुरेन्द्र राजपूत (23) थाना डेवगढ, जिला मुरैना मध्यप्रदेश, निर्मला पत्नी सुरजा राम मेघवाल (22) कुचोर आथूणी थाना जसरासर, जिला बीकानेर, अनु पुत्री महेन्द्र नायक (18) गोगेलाव, थाना सदर, नागौर एवं
ललीता पत्नी विनोद राणा (25) नून गांव जिला चतरा, पोस्ट पतलगढा, बिहार की रहने वाली है।
टिप्पणियाँ