लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड कालेजेज़ ने मनाया गणतन्त्र दिवस




 लखनऊ, लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड कालेजेज़ की सभी शाखाओं में गणतन्त्र दिवस बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया। प्रबन्धतंत्र के पदाधिकारियों एवं प्रधानाचार्यों द्वारा राष्ट्रीय झण्डा फहराया गया। सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया गया। अपने देश से प्रेम करना प्रत्येक व्यक्ति का गुण एवं सौभाग्य होता है। देश प्रेम की भावना भारत के बच्चे-बच्चे में विद्यमान है। ऐसा ही वातावरण लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड कालेजेज़ की सभी शाखाओं में गणतन्त्र दिवस के अवसर पर देखने को मिला।  छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर अपने विचार प्रस्तुत किये एवं देश के शहीदों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकता एवं राष्ट्र प्रेम की भावना देखने को मिली।


 

टिप्पणियाँ