मुस्लिम समुदाय की नाराजगी सुजानगढ़ विधानसभा उपचुनाव मे कांग्रेस को भारी पड़ सकती है। - सरकार से नाराज चल रहे मुस्लिम युवा कांग्रेस के खिलाफ रणनीति बनाने लगे बताते है।


                ।अशफाक कायमखानी।
जयपुर।

               राजस्थान मे शीघ्र तीन विधानसभा क्षेत्रो मे उपचुनाव होने की तारीख का ऐहलान होना है। लेकिन तीनो मे से शेखावाटी जनपद की आनूसचित जाती के लिये आरक्षित सीट सुजानगढ़ का चुनाव कांग्रेस सरकार से विभिन्न मुद्दों व प्रतिनिधित्व नही मिलने के कारण नाराज चल रहा मुस्लिम समुदाय कांग्रेस के सामने मुश्किल खड़ी कर सकता है। संवेधानिक संस्थाओं मे मनोनयन मे मुस्लिम को प्रतिनिधित्व नही मिलने के अतिरिक्त उर्दू व उर्दू शिक्षक भर्ती एवं मदरसा पैराटीचर्स की लम्बित मांगो को लेकर आंदोलन की चिराग शेखावाटी जनपद से निकलकर प्रदेश भर मे फैलने से खासतौर पर मुस्लिम युवा कांग्रेस को सबक सीखने पर आमादा नजर आ रहा है।
                मुख्यमंत्री बनने से लेकर अबतक अशोक गहलोत द्वारा अधीकांश मुस्लिम अधिकारियों को मेन स्टीम के पदो पर पदस्थापित करने से कोसो दूर रखने का एक अन्य कारण भी मुस्लिम समुदाय को राजनीतिक तौर पर अंदर तक हिला कर रख दिया है। लगातार बर्फ की माने जाने वाले पदो पर पदस्थापित रहने वाले पुलिस व प्रशासनिक सेवा के कुछ मुस्लिम अधिकारियों के सुजानगढ़ मे नजदीकी रिस्ते होने व उनके परिवारो का राजनीतिक रुप से खासा प्रभाव होना भी कांग्रेस के लिये अलग से बडी चुनौती के रुप मे खड़ा मिल सकता है।
                       कुल मिलाकर यह है शेखावाटी के मुस्लिम मतदाताओं का कांग्रेस के खिलाफ मिजाज शुरुआत से रहा है। यहां के मतदाताओ के कांग्रेस व कांग्रेस के खिलाफ मतदान करने मे खास झिझक नही पाई जाती है। जब उन्होंने तय किया तो उन्होंने सुजानगढ़ के लगते विधानसभा क्षेत्रो से जनता पार्टी , लोकदल , जनता दल व भाजपा उम्मीदवारों तक को मत देकर उनके उम्मीदवारों को विधायक बनवाये है। 1979 के लोकसभ चुनाव मे तो मुस्लिम मतदाताओं ने एक तरफा जनता पार्टी के उम्मीदवार आलम अली खां को मत देकर आलम अली व लोकदल उम्मीदवार दौलतराम सारण के मध्य कड़ा मुकाबला करवाने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार को काफी पीछड़ना पड़ा था। एवं आलम आली से मात्र पांच हजार के करीब अधिक मतो के आने से सारण जीते थे। इसलिये कांग्रेस का यह भ्रम भी इस क्षेत्र मे झटका खा सकता है कि चाहे मुस्लिम मतदाता नाराज हो पर भाजपा के मुकाबले वो कांग्रेस के पक्ष मे ही मतदान करने पर मजबूर होगा। यह भ्रम शेखावाटी जनपद मे काफी दफा टूटता भी नजर आया है। लगते विधानसभा क्षेत्र लाडनू, डीडवाना, फतेहपुर, लक्ष्मनगढ, रतनगढ़ के साथ साथ सुजानगढ़ मे भी मुस्लिम समुदाय कांग्रेस के खिलाफ अनेक दफा एवं कभी कभी  भाजपा तक को मत देता नजर आया है। कांग्रेसे नेता फिलहाल भाजपा मे राजे व अन्य नेताओं मे चल रही दरार के कारण डीडवाना विधायक रहे यूनूस खां की मौन स्वीकृति को अपने पक्ष मे आने की सम्भावना को मानकर चल रहे है। जबकि इसके विपरीत युवाओं के आक्रोश के सामने यह सब भी फीका पड़ सकता है। सुजानगढ़ का उपचुनाव कांग्रेस व भाजपा उम्मीदवारों के अलावा एक निर्दलीय उम्मीदवार के मध्य कांटे की टक्कर वाला साबित होगा।

टिप्पणियाँ