चोरी के वाहनों पर एक्सीडेंट वाहनों के चैचिस नम्बर, ईंजन नम्बर व नम्बर प्लेट लगाकर बेचने वाले अन्र्तराज्यीय गिरोह का पर्दाफास कर 5 शातिर बदमाश गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6 लग्जरी वाहन मय लेपटॉप, स्केनर व अन्य सामान बरामद


।अशफाक कायमखानी।

सीकर 12 जनवरी। विगत कुछ समय से लगातार वाहन चोरी,लूट की बढ़ती वारदातों पर लगाम लगाने एवं वारदाताें को गंभीरता से लेते हुये उनकी रोकधाम के लिए हवासिंह घुमरिया, महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज, के निर्देशन में कुंवर राष्ट्रदीप, पुलिस अधीक्षक जिला सीकर, देवेन्द्र शर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक जिला सीकर के निर्देशन व विरेन्द्र कुमार शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक, वृत्त सीकर शहर, जिला सीकर के नेतृत्व में पवन कुमार चौबे, पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी उधोग नगर सीकर के द्वारा थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया।
पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने प्रेसवार्ता में बताया कि मंगलवार  को थाना हाजा की गठीत टीम द्वारा सीकर शहर व आस पास के इलाके में पतारसी करने पर थाना हाजा पर पदस्थापित आसूचना अधिकारी  दुर्गाराम कानि. 856 ने थाना पर सूचना दी कि मुझे मुखबीर से सूचना मिली है कि जयपुर झुन्झुनु बाईपास रोड पर अन्नपूर्णा डेंटीग-पेंटीग सर्विस सेन्टर के नाम से एक कारखाना है जिसमे नसीम व शेख अनिस नाम के दो व्यक्ति जो बाहर के रहने वाले है तथा अपने साथ और भी लोगों को रखते है जो एक बहुत बडा गिरोह है जो एक्सीडेंट शुदा वाहन खरीद कर स्वयं चोरी के वाहन लाते है तथा एक्सींडेट शुदा वाहन के इंजन नम्बर व चेसीस नम्बर काटकर के चोरी कर लाये गये वाहन पर चिपका कर उस पर एक्सीडेट शुदा वाहन की आर0सी0 के मुताबिक उसका कलर भी चेंज कर उस वाहन को असली के रूप मे लोगों को बेचते है। अभी उनके कारखाने पर चोरी कर लाये गये वाहन स्कोपिर्याें व छोटे वाहन खडे है जो कहीं से चोरी करके लाये गये है तथा उन वाहनों पर अन्य एक्सीडेंट हुये वाहनों के ईंजन नम्बर चेसीस नम्बर लगाकर उनके रजिस्टर नम्बर लगाये गये है जो वाहन कुछ ही समय मे यहां से बेचने के लिये लेकर जाने वाले है।
सूचना के मुताबिक जयपुर-झुंझुनू बाईपास पर स्थित अन्नपूर्णा डेंटीग पेंटीग सर्वीस सेन्टर पर तलाशी ली गयी तो 2 स्कॉर्पियाें, 1 इनोवा, 1 थार जीप, एक हुण्डई आई-20 व एक मारूती सुजुकी स्वीफ्ट डिजायर मिले जिनके बारे में पूछने पर सर्विस सेन्टर पर उपस्थित पांचों  व्यक्तियों द्वारा कोई संतोषप्रद जबाब नहीं दिया, पूछताछ करने पर बताया कि हम एक्सीडेंट शुदा वाहन को खरीदते है तथा उसके ईंजन नम्बर व चैचिस नम्बर काटकर वाहन को कबाड़ में बेच देते है तथा एक्सीडेंट वाहन के कागजात आरसी, एंस्योरेंस तथा ईंजन नम्बर व चैचिस नम्बर काटकर उसी टाईप की गाडी परवेज के साथ मिलकर चोरी व लूट करके उसके ईंजन नम्बर व चैचिस नम्बर को काटकर उसको नष्ट करके उनके स्थान पर बैल्डिंग करके टोटल लोस की गाडी खरीदी हुयी गाडी के ईंजन नम्बर व चैचिस नम्बर बेल्डिंग मशीन की मदद से लगा देते है तथा यदि चोरी व लूट की गाडी का कलर एक्सीडेंट की टोटल लोश गाडी से अलग होता है तो उस चोरी व लूट की गाडी के एक्सीडेंट टोटल लोश गाडी का कलर मशीन से करके उसी कलर की बनाकर गाडियाें का स्वरूप बदल कर बाजार में बेच देते है तथा चोरी के वाहन प्रिवेश कुमार निवासी मेरठ, उत्तरप्रदेश से लेते है। इस पर नसीम व शेख अनिश से बाडे में खडे वाहन 2 स्कॉर्पियों, 1 आई-20, 1 थार, 1 डिजायर व 1 इनोवा के बारे में पूछा गया तो दोनाें ने बताया कि  सभी वाहन चोरी करके लाये हुये है तथा इन वाहनों पर एक्सीडेंट वाहनाें के ईंजन नम्बर व चैचिस नम्बर काटकर इन वाहनाें के ईंजन नम्बर व चैचिस नम्बर के स्थान पर चिपका कर बैल्डींग कर उस पर एक्सीडेंट वाहन की आरसी के मुताबिक कलर कर रखा है। पांचो मुल्जिमान के कब्जे से 2 स्कॉर्पियाें, 1 आई-20, 1 थार, 1 डिजायर व 1 इनोवा कुल छः वाहन तथा वारदात को अंजाम देने में प्रयुक्त कलर करने की मशीन, लेपटॉप, स्केनर व मिनी की टूल, कलर मशीन गन, कलर के डिब्बे, पोलिस के डिब्बे, 31 चाबियां एक टूल सेट, दो प्लास, एक लोक हैंडल, 12 बडे पेचकस, 6 छोटे पेचकस तथा 6 स्टेरिंग लोक, तीन लोहे की काटी हुयी चैचिस नम्बर व 4 प्लेटे व 2 डाई को जब्त किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तः-नसीम पुत्र नसीर जाति तेली उम्र 27 साल नि0 झुग्गी सुन्दर नगरी थाना नन्द नगरी, दिल्ली,साहिल पुत्र मोहम्मद शहजाद उम्र 21 साल नि0 लोनी फातीमा मस्जिद के पास थाना लोनी गाजियाबाद, उत्तरप्रदेश, शेख अनिस पुत्र शेख हुसैन उम्र 39 साल जाति शेख मुसलामन नि0 मकान नम्बर 34/1 ईरानी मोहल्ला मदिरा मस्जिद के पास गांव पिपरीया थाना कोतवाली पिपरीया जिला होशंगाबाद, मध्यप्रदेश रब्बानी पुत्र सुलेमान जाति तेली मुसलमान उम्र 30 साल नि0 बडी मस्जिद के पास सिरासोल थाना बिलसी जिला बंदायू, उत्तरप्रदेश सलीम पुत्र सुलेमान उम्र 25 साल निवासी बडी मस्जिद के पास सिरासोल थाना बिलसी जिला बंदायू, उत्तरप्रदेश है। प्रेसवार्ता में  अतिरिक्त  पुलिस अधीक्षक डॉ. देवेन्द्र शर्मा, सीओ सीटी विरेन्द्र शर्मा,पवन कुमार चौबे, पुलिस निरीक्षक एसएचओ, थानाउद्योग नगर सीकर, पुलिस कार्मिक उपस्थित रहें।

टिप्पणियाँ