किसानो के समर्थन में सेवादल ने किया उपवास



 

अशफ़ाक़ कायमखानी

सीकर,30 जनवरी। राष्ट्रीयपिता महात्मा गांधी के निर्वाण दिवस पर गांधी विचार जनता के अधिकार को ध्यान मे रखते हुए किसानो के समर्थन मे कांग्रेस सेवादल ने अहिंसा सर्किल सीकर में आज एक दिवसीय उपवास रखने का कार्यक्रम आयोजन किया गया।

कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बाटङ ने बताया की भाजपा केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान बिल को वापस लेने के लिए 65 दिनो से किसानो द्वारा किया जा रहा आन्दोलन को केंद्र सरकार द्वारा डांग के बलपूर्वक राज से किसान आंदोलन को षड्यंत्र पुर्वक के तहत कुचलने का काम सरकार द्वारा किये जाने देखने को मिल रहा है। इसी को लेकर किसानो के समर्थन में आज कांग्रेस सेवादल द्वारा एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। किसान पहली बार सरकार से कुछ लेने की मांग नही कर रहे उल्टा किसान सरकार को कृषि बिल वापस देने के लिए कह रहे है। इस आन्दोलन को ओर गति देने के लिए सेवादल एक बार फिर से गांव गांव ढाणी ढाणी जायेगा तथा किसानो को इस काले कानून के बारे मे विस्तार से अवगत करायेगा की इस बिल में एमएसपी को लागु नही किया,इस बिल मे व्यापारी कंपनी के लिए सभी खाद्यान्न को अनलिमिटेड स्टाॅक रखने की व्यवस्था करदी इससे बङे स्तर पर काला बाजारी होगी, इस बिल मे किसान व कंपनी मे विवाद होने पर किसान सिविल न्यायालय नही जा सकता,इस बिल के कारण किसान मंडी व्यवस्था खत्म होने की व्यवस्था हो जायगी। जिससे किसानो की दुर दर्शा ओर गर्त मे चली जायेगी।

इस दौरान सीकर शहर ब्लाॅक सेवादल अध्यक्ष रविकान्त तिवाङी,लक्ष्मणगढ ब्लाॅक सेवादल अध्यक्ष बुन्दु खान राजास,नेछवा ब्लाॅक सेवादल अध्यक्ष नन्दु सिंह शेखावत,अजितगढ ब्लाॅक सेवादल अध्यक्ष मोहनलाल बुनकर,खंडेला ब्लाॅक सेवादल अध्यक्ष गोकुल मांडिया,पीपराली ब्लाॅक सेवादल अध्यक्ष अनिल कुमावत,गजानन्द यादव,आन्नद चौहान,बर्मन सिहाग,मदनलाल चिरानियां,जयप्रकाश शर्मा,गोविंद जेदिया,इदरीश चौहान,ओमप्रकाश पंवार,शिवम पारीक,प्रदीप वाल्मिकी,हैदर अली पायलट,दिनेश शर्मा बठोठ,पंचायत समिति सदस्य राकेश वर्मा,कुलदीप आजाद,राध्येश्याम पुरोहित,शंकर वर्मा,श्रवण माधोपुरा,महावीर जांगीङ,हरिश कुमार,सुरेश पारीक,मोहम्मद फारुख टार्जन,सुरेश पारीक,मोहम्मद वकील सांखला,आबिद अली टेन्ट हाउस,एडवोकेट सुरेश भास्कर,ओंकरमल कलवानियां,बिङदीचन्द जांगीङ,संजय सफल,त्रिलोक सिंह सहित काफी सेवादल के कार्येकर्ता मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ