केरल निवासी भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी शाहीन.सी IPS को राजस्थान केडर मिला । - आजादी के बाद राजस्थान मे डायरेक्ट IPS मुस्लिम पहली दफा पदस्थापित।



                ।अशफाक कायमखानी।
जयपुर।

               2019 बैच के 150 आईपीएस को कैडर आवंटित हुये जिनमे से सात नव चयनित आईपीएस को राजस्थान कैडर आवंटित हुवा है। उक्त सात भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों मे केरल के शाहीन को भी राजस्थान केडर मिला है। आजादी के बाद राजस्थान के इतिहास मे डायरेक्ट भारतीय सिविल सेवा परीक्षा पास करके भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी के नाम पर पदस्थापित होने वाले शाहीन पहले मुस्लिम पुलिस अधिकारी होगे।
          केरल के रहने वाली शाहीन के अलावा बिहार के सुजीत शंकर को सामान्य श्रेणी में यूपी के अभिषेक शिवहरे को ओबीसी श्रेणी में कर्नाटक के रमेश को एसटी श्रेणी में, ओबीसी श्रेणी में राजस्थान के मनीष चौधरी , केरल की वीना, व
राजस्थान के अमित जैन को सामान्य श्रेणी में राजस्थान कैडर अलाट हुवा है।
               भारतीय पुलिस सेवा के राजस्थान मे पदस्थापित हुये अधिकारियों पर नजर दौड़ाये तो आजतक राजस्थान स्टेट मे जो पदस्थापित हुये है वो सभी पहले राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारी थे उसके बाद वो विभागीय तरक्की पाकर भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी बन कर राजस्थान मे पदस्थापित रहे है।
         राजस्थान पुलिस सेवा से तरक्की पाकर भारतीय पुलिस सेवा के बनने वाले अधिकारियों मे अवल फिरोज अहमद सिंधी थे। जिनका डीआईजी पद पर पदस्थापित रहते निधन हुवा। उसके बाद मुराद अली अबरा बने जो आईजी बन कर सेवा निवृत्त हुये। इसी तरह उनके बाद लियाकत अली खा, निसार अहमद फारुकी व कुवंर सरवर खान भी आईजी पद से सेवानिवृत्त हुये है। उक्त पांचो मुस्लिम पुलिस अधिकारियों के बाद हैदर अली जैदी तरक्की पाकर भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी बने जो डीआईजी पद पर पदस्थापित है। इनके बाद अरशद अली भी तरक्की पाकर भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी बने है जो वर्तमान मे सेवा मे है।
             कुल मिलाकर यह है कि सीधे भारतीय पुलिस सेवा मे चयनित होकर राजस्थान केडर मे पदस्थापित होने वाले केरल के शाहीन.सी पहले राजस्थान मे मुस्लिम अधिकारी होगें। इसके अलावा भारतीय प्रशासनिक सेवा मे सीधे चयनित होकर राजस्थान केडर मे पदस्थापित होने वाले अव्वल सलाऊद्दीन अहमद थे। जो मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त हुये है। सलाऊद्दीन अहमद के अलावा जम्मू काशमीर के कमर जमन चोधरी व अतर आमिर एवं केरल के जुनैद अहमद है। उक्त तीनो ही राजस्थान मे विभिन्न पदो पर वर्तमान मे पदस्थापित है।

टिप्पणियाँ