सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पहुंचे आजम खान के आवास

        तासीन मोहम्मद फ़ैयाज़ खान 

रामपुर :  सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज  बरेली से मार्ग द्वारा   रामपुर में आजम खान के आवास पर पहुंचे। वहां उन्होंने आजम खान की विधायक पत्नी ताज़ीम फात्मा से मुलाकात की। इस दौरान आज़म खान के आवास पर पुलिस  सुरक्षा का कड़ा पहरा था। ताज़ीम फात्मा से मुलाकात के दौरान चंद ही लोग अंदर आवास में मौजूद थे। करीब सवा घंटे रुके अखिलेश आज़म खान के घर उनकी पत्नी डॉ तज़ीन फातिमा से की मुलाकात।

 दो दिन पूर्व कांग्रेस नेता और मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी और भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद भी आज़म खान के घर उनकी पत्नी से मिलने पहुंचे थे तभी से सवाल उठ रहे थे कि आखिर समाजवादी पार्टी का कोई बड़ा नेता या फिर अखिलेश अभी तक क्यों  नहीं पहुंचे आज़म खान की पत्नी से मिलने । आज़म खान की पत्नी दस माह के बाद ज़मानत पर रिहा हुई है जबकि आज़म खान पिछले ग्यारह महीनो से सीतापुर जेल में बंद है। 


 

 

टिप्पणियाँ