जयपुर पुलिस के अनुसार चंद्रभान और हरीश जयपुर में काफी दिनों से सक्रिय थे. वो अपने तीसरे साथी के साथ यहां स्कूटी से घूमकर रेकी करते थे. उनके निशाने पर सूने मकानों और फ्लैट होते थे. इसके बाद वो तीनों जयपुर में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे

      ।अशफाक कायमखानी।

जयपुर. पिंक सिटी जयपुर में घरों में घुसकर चोरी करने वाले एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. इस गिरोह को उत्तर प्रदेश का एक ग्राम प्रधान और दूसरा प्रधान पति अपने साथियों के साथ मिलकर संचालित कर रहा था. यह शातिर गिरोह जयपुर के अलग-अलग जगहों में घूम-घूमकर सूने मकानों को ढूंढता था और उसपर धावा बोलकर नकदी और जेवरात लेकर रफूचक्कर हो जाता था. पुलिस को इस गिरोह की लंबे समय से तलाश थी. गिरफ्तारी के बाद आरोपियों ने पूछताछ में कई खुलासे किए हैं.
जयपुर पुलिस के अनुसार यहां पिछले कई दिनों से चोरी की घटनाएं प्रकाश में आ रही थीं. चोर सूने मकानों को निशाना बनाकर चंपत हो जाते थे. डीसीपी ने बताया कि गिरोह का सरगना चंद्रभान और हरीश चंद्र उत्तर प्रदेश से जयपुर आते थे. पकड़े गए चोरों में से एक ग्राम प्रधान है. जबकि उसका दूसरा साथी खुद को एक ग्राम प्रधान का पति बता रहा है. गिरफ्तार दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. पुलिस ने इसके कब्जे से कैश, सोने-चांदी के गहने और अन्य कीमती सामान बरामद किया है.
जयपुर पुलिस के अनुसार चंद्रभान और हरीश जयपुर में काफी दिनों से सक्रिय थे. वो अपने तीसरे साथी के साथ यहां स्कूटी से घूमकर रेकी करते थे. उनके निशाने पर सूने मकानों और फ्लैट होते थे. इसके बाद वो तीनों जयपुर में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे.

आरोपियों ने पूछताछ के दौरान कई खुलासे किए हैं. इस गिरोह ने राजस्थान और दिल्ली सहित अन्य राज्यों में दर्जनभर से ज्यादा चोरियां करने की बात कबूल की है. इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस इनके दूसरे साथियों को पकड़ने की कोशिश में है. पुलिस चोरी गई अन्य सामानों को भी बरामद करने का प्रयास कर रही है.

टिप्पणियाँ