सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सितंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सवालों में फस गई कांग्रेस प्रत्याशी

चित्रकूट जनपद की मऊ मानिकपुर विधानसभा से आरके सिंह पटेल के सांसद बन जाने के बाद खाली हुई सीट के लिए उपचुनाव् होने हैं जिसके लिए आज नामांकन के अंतिम दिन सपा, बसपा कांग्रेस व भाजपा सहित सभी दलों के प्रत्याशियों सहित १० प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन पत्र कार्यालय जिलाधिकारी चित्रकूट में दाखिल किया। नामांकन के निकले प्रत्याशियों ने अपना दमख़म दिखाने भरी लावलश्कर के साथ जिलामुख्यालय  में जुलुस निकाले जिससे शहर के अंदर जाम की स्थिति बन गई व्  पब्लिक को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा ।एक घंटे तक जाम की स्थित होने से राष्ट्रीय राजमार्ग में जाम रहा व् जाम में एम्बुलेंस भी फंसी रही जिसको बाद में यातायात पुलिस के द्वारा जाम खुलवाया गया।  नामांकन करने पहुंची कांग्रेस प्रत्याशी रंजना पांडेय से जब मीडिया ने बात करते हुए पुछा कि भारत के राष्ट्रपति और राष्ट्रपिता का क्या नाम है तो उन्होंने चुप्पी साध ली इसके बाद मीडियाकर्मियों के द्वारा राष्ट्रगान सुनाने के लिए कहा गया लेकिन वह राष्ट्रगान भी नहीं सुना सकी जिससे उनकी योग्यता का साफ़ पता चलता है। ऐसे जनप्रतिनिधि जनता की किस प्रकार सेव...

आज़म खान एसआईटी के सामने पेश हुए - मांगी 4 दिन की मोहलत

सपा सांसद आजम खान पर अब तक 80 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हो चुके हैं आज उनकी पत्नी तंज़ीम फात्मा का नामांकन का दिन था इस लिए आज़म खान आज रामपुर  पहुंचे थे आपको बता दें आजम खान पिछले 2 महीने से ज्यादा हो गए वह रामपुर से बाहर है उनके सताए हुए लोग चाहे वो किसान हो या आम आम जनता हो उन्होंने कई मुकदमे आज़म खान पर दर्ज कराएं अब यहाँ एक सवाल यह खड़ा होता है के किसी आम व्यक्ति पर एक या  दो मुकदमे दर्ज हो जाते है यो पुलिस  उसे गिरफ्तार कर जेल भेज देती है  लेकिन 80 से ज्यादा मुकदमे जिस पर दर्ज  होने के बाद पुलिस उनको अपनी सुरक्षा घेरे में लेकर चलती है आप तस्वीरों में साफ देख सकते हैं अब इस मे पुलिस प्रशासन का रवैया सुस्त है या सरकार का ,,, एसआईटी के सवालों पर आजम खान ने कहा इनका जवाब एक वक्त में देना संभव नहीं है और यह ऐसे कोई सवाल नहीं है जो बहुत कॉम्प्लिकेटेड हो मामला सिर्फ पौने 4 बीघा जमीन का है सैकड़ों एकड़ जमीन में अगर नक्शे पर लाइन खींच दी जाए तो उसमें पौने 4 बीघा जमीन आ जाएगी इतनी बड़ी जमीन खरीदने वाला व्यक्ति ट्रस्ट के जरिए, अपनी जात के लिए नहीं, बच्चों की पढ़ाई के लिए, भी...

पॉलीथिन के खिलाफ अक्तूबर माह में माध्यमिक विद्यालयों में जागरूकता के विभिन्न आयोजन

अमरोहा ज़िले को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए अक्तूबर माह में माध्यमिक विद्यालयों में जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ 3 प्रतिभागियों को गंगा मेला तिगरी में जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया जाएगा।                 जिलाधिकारी उमेश मिश्र द्वारा अमरोहा जिले को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत जिलाधिकारी अनेक बार बैठक भी कर आवश्यक दिशा निर्देश चुके हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में जनपद भर के माध्यमिक विद्यालय में प्लास्टिक प्रयोग न करने हेतु अनेक जागरूकता कार्यक्रम अक्टूबर माह में चलाए जाएंगे। इस क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार द्वारा सभी विद्यालय को निर्देशित किया गया है कि विद्यालयों में प्रतिदिन प्रार्थना स्थल पर एक भिज्ञ अध्यापक द्वारा छात्र-छात्राओं को पॉलीथिन के प्रयोग न करने और न ही करने देने के लिए प्रेरित करना है। इस क्रम में 3...

प्रेरणा ऐप के विरोध में बीएसए कार्यालय पर शिक्षकों का धरना प्रदर्शन,

अमरोहा जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री नरेश कुमार कौशिक के नेतृत्व में आज शिक्षक संगठनों के विभिन्न संगठनों ने एक साथ मिलकर धरना प्रदर्शन किया और प्रेरणा ऐप का विरोध करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित 19 सूत्रीय ज्ञापन बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा है, आपको बता दें कि प्रेरणा ऐप का विरोध करने के लिए शिक्षक संगठनों के अलग-अलग कार्यकर्ता व पदाधिकारी बेसिक शिक्षा कार्यालय पर इकट्ठा हुए और उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी के ऑफिस के बाहर प्रांगण में  धरना  दिया यह धरना प्रदर्शन उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री नरेश कुमार कौशिक के नेतृत्व में हुआ जिसमें प्रदेश महामंत्री नरेश कौशिक ने 19 सूत्रीय मांगों से लेकर एक ज्ञापन बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा जिसमें प्रेरणा ऐप का विरोध करते हुए उन्होंने इस ऐप को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है, उन्होंने प्रेरणा एप को शिक्षकों का हनन बताया और कहा कि महिला शिक्षकों के लिए तो यह बहुत ज्यादा हानिकारक ...

नवरात्रों के दूसरे दिन  खाद्य विभाग की छापेमारी और तेज   कोटू आटा, सिंगाड़ा आटा, साबुदाना, बादाम समेत भरे  6 नमूने

अमरोहा ----  नवरात्र व आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए तथा जिलाधिकारी  के आदेश  क्रम में खाद्य सुरक्षा विभाग की छापामार कार्रवाई मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में आज लगातार तीसरे दिन भी जारी रही। तहसील धनोरा मे की गई इस कार्रवाई के क्रम में सबसे पहले महादेव चुंगी के पास न्यू अग्रवाल एजेंसी पर छापामार कार्रवाई की गई। मौके पर उपस्थित अमित अग्रवाल पुत्र अशोक अग्रवाल की किराना की दुकान से सिंघाड़े का आटा जांच हेतु लिया गया। तत्पश्चात अंकित किराना स्टोर पर छापामार कार्रवाई की गई मौके पर उपस्थित हरिश्चंद्र पुत्र कर्ण सिंह की दुकान से कूटू के आटे का नमूना जांच हेतु लिया गया। महादेव चुंगी स्थित पलक किराना स्टोर पर छापामार कार्रवाई की गई। मौके पर उपस्थित अरुण कुमार पुत्र राजवीर की दुकान से सेवन स्टार ब्रांड कूटू का आटा जांच हेतु लिया गया। महादेव चुंगी स्थित एक अन्य दुकान मोहित जनरल स्टोर पर छापामार कार्रवाई कर मोहित पुत्र रघुवीर सिंह से साबूदाना का नमूना जांच के लिए लिया गया। तत्पश्चात कुआं खेड़ा में छापामार कार्रवाई की गई। वहां से कासिम पुत्र मेहं...

भाजपा प्रतियाशी ने किया नामांकन

रामपुर में आज सभी राजनीतिक पार्टियां और निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन के लिए दौड़ लगाई आज नामांकन का आखरी दिन है सभी अपने लाव लश्कर के साथ जिला कलेक्ट्रेट नामांकन के लिए पहुंच रहे हैं भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य रामपुर पहुंचे उन्होंने रामपुर में होटल रंगोली मंडप में एक जनसभा को संबोधित किया और लोगों से भाजपा को वोट देने के लिए अपील भी की इस दौरान भाजपा प्रत्याशी भारत भूषण गुप्ता और जनपद रामपुर के सभी भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे रंगोली मंडप से जुलूस की शक्ल में भारत भूषण गुप्ता के साथ कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और राज्य मंत्री बलदेव सिंह और साथ में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्ट्रेट में अपने प्रत्याशी का नामांकन किया नामांकन के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य कैबिनेट मंत्री ने मीडिया से बात की उन्होंने कहा स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा लोकतंत्र में नेता व्यक्ति कोई बड़ा नहीं होता लोकतंत्र में जनता बड़ी होती है जनता जिसे चाहती है उसे वोट देती है और जनता ने आजम खान को उनकी परिवार के कई लोगों को आंखों पर बैठाया और उनको जिताय...

आज़म खान पत्नी तजीन के नामांकन पर रामपुर पहुंचे

रामपुर में एक बार फिर चुनावी माहौल है चुकी आजम खान के लोकसभा में पहुंच जाने के बाद रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है जिसके लिए सपा पार्टी ने आजम खान की पत्नी तजीन फातिमा को मजबूत दावेदार मानते हुए चुनावी जंग में उतारा है वही पिछले काफी समय से मुसीबतों में चल रहे हैं आजम खान एक लंबे अरसे बाद रामपुर लौटे और उन्होंने कहा मुझे अदालत के फैसले पर विश्वास है जिला प्रशासन को हिदायत देते हुए कहा जिला इंतजामियां अपने कामों को सही कर ले, अपनी तकरीर में आगे बोलते हुए उन्होंने कहा राहे सख्त नहीं राहे बहुत आसान है भारतीय जनता पार्टी को मालूम था कि उन्हें यहां से सीट नहीं मिल सकती वरना कैंडिडेट यह नहीं होते मजबूत कैंडिडेट होते और होते नहीं कैंडिडेट होती यहां उनका इशारा जयाप्रदा की ओर था। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा अगर मेरे जैसे शख्स पर अट्ठासी मुकदमे हैं किसी और पर होते तो वह यकीनन दुनिया में नहीं होता। आजम खान ने अदालत के फैसले पर विश्वास जताते हुए कहा , देर है लेकिन वह देरी हमारे लिए हिम्मत है यह देरी देर हो सकती है जिला इंतजामियां अपने किए हुए कामों को सही कर ले ,उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के बड़...

आजम खान की पत्नी डॉक्टर तज़ीन फातमा ने शहर विधानसभा सीट के लिए भरा नामांकन

रामपुर - आजम खान की पत्नी डॉक्टर तजीम फातमा ने शहर विधानसभा सीट के लिए कलेक्टर पहुंचकर नामांकन किया। नामांकन के बाद डॉ तज़ीन फातिमा ने कहा कि  यह चुनाव मेरे लिए बहुत अहम है इसलिए इसलिए शहर के लोगों पर जो जुल्म जातियां हुई है जिन बेगुनाहों को बेगुनाहों को जेल में डाला जा रहा है और जिन्हें यह भी पता नहीं के मुझे किस जुर्म की सजा मिल रही है रात को ले जाते हैं तभी देकर और और सुबह को उन पर मुकदमा लगा दी जाते हैं। मैं चुनाव जीत लूंगी इसलिए के आजम खान का नाम मेरे साथ जुड़ा है ही और मैं उनके पत्नी हूं लेकिन इसके साथ ही साथ मुझे इस शहर के लोग जानते ही हैं शायद इस शहर का ऐसा घर हो मेरे पढ़ाएं हुए शागिर्द मौजूद ना हो और मेरी अपने हर शागिर्द से यही अपील है कि वह मेरे इलेक्शन को लड़ाने के लिए वोट देने के लिए घर से बाहर ना निकले बल्कि इलेक्शन में मेरा प्रचार भी करें मुझे उम्मीद है समाज के हर वर्ग का समर्थन मुझे मिलेगा। पूरा शहर यह जानता है बल्कि यह हिंदुस्तान जानता है कि यह सब के सब मुकदमे झूठे हैं गलत है और मैं तो यह भी कहूंगी की ब्यूरोक्रेसी का स्तर इतना नीचे गिर चुका है कि वह अपने आधीन लो...

कांग्रेस की न्याय यात्रा को नहीं मिली मंज़ूरी - यात्रा में पहुंचे नेता गिरफ्तार

शाहजहांपुर/हरदोई । स्वामी चिन्मयानंद मामले में प्रशासन ने शाहजहांपुर में कांग्रेस की न्याय यात्रा को लेकर धारा 144 लागू कर दी है।            दरअसल, चिन्मयानंद पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली छात्रा को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस की ओर से प्रस्तावित न्याय पदयात्रा को प्रशासन ने अनुमति देने से इंकार कर दिया था। कांग्रेस की यह न्याय यात्रा शाहजहांपुर से लखनऊ तक होनी थी। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि यात्रा पर रोक त्योहारों के मद्देनजर लगाई गई है। यात्रा निकाले जाने से कानून व्यवस्था बिगड़ने का अंदेशा था।    दो दिन से पदयात्रा की तैयारी में जुटे कांग्रेस पदाधिकारी रविवार देर रात तक प्रयास में लगे रहे कि अनुमति किसी तरह मिल जाए। कांग्रेस जिलाध्यक्ष कौशल मिश्रा ने बताया कि यात्रा की अनुमति हर हाल में मिलेगी।          इसके लिए उच्चाधिकारियों से वार्ता की जा रही है। लेकिन जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष से उनकी कोई बात नहीं हुई। पदयात्रा की कोई अनुमति नहीं दी गई है।          हरद...

भारत में 100 अरब डॉलर निवेश करने पर विचार कर रहा है सऊदी अरब

नयी दिल्ली , -  सऊदी अरब भारत की आर्थिक वृद्धि की संभावनाओं को देखते हुए देश में पेट्रो रसायन, बुनियादी संरचना और खनन समेत अन्य क्षेत्रों में 100 अरब डॉलर निवेश करने की संभावनाएं देख रहा है। सऊदी अरब के राजदूत डॉ सऊद बिन मोहम्मद अल साती ने कहा कि भारत एक आकर्षक निवेश गंतव्य है और सऊदी अरब तेल, गैस व खनन जैसे मुख्य क्षेत्रों में दीर्घकालिक भागीदारी पर गौर कर रहा है। उन्होंने पीटीआई भाषा से एक साक्षात्कार में कहा, ''सऊदी अरब ईंधन, परिशोधन, पेट्रो रसायन, बुनियादी संरचना, कृषि, खनिज और खनन जैसे क्षेत्रों में 100 अरब डॉलर निवेश करने के अवसरों पर गौर कर रहा है।'' उन्होंने कहा कि सऊदी अरब की सबसे बड़ी तेल कंपनी अरामको की भारत की रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ प्रस्तावित भागीदारी से दोनों देशों के बीच ऊर्जा संबंधों की रणनीतिक प्रकृति का पता चलता है। उन्होंने कहा कि भारत के तेल आपूर्ति, खुदरा ईंधन बिक्री, पेट्रोरसायन और लुब्रिकैंट बाजार में अरामको की निवेश की योजना इन क्षत्रों में कंपनी के वैश्विक विस्तार की रणनीति का हिस्सा है। अल साती ने कहा कि सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान ...

देश भर में भारी बारिश से चार दिनों में करीब 120 से ज्यादा की मौत, पटना में जनजीवन अस्त-व्यस्त

पिछले चार दिनों में देश भर में भारी बारिश से जुड़ी घटनाओं में 120 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जिनमें सबसे ज्यादा मौतें उत्तर प्रदेश में हुईं। बिहार में लगातार बारिश ने सामान्य जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है, राजधानी पटना के लगभग सभी क्षेत्रों में पानी भर गया है और दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए लोग संघर्ष कर रहे हैं। मौसम विभाग ने कहा कि मानसून की वापसी में और अधिक देरी हो सकती है। बिहार सहित देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश जारी है, जहां पिछले 48 घंटों में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि बड़े पैमाने पर कई क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं, जिससे रेल यातायात, स्वास्थ्य सेवाएं, स्कूलों के संचालन प्रभावित हुआ हैं और बिजली की आपूर्ति बाधित हुई है। उत्तर प्रदेश में गुरुवार से अब तक कम से कम 93 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य सरकार की एक रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को 14 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले शनिवार को 25 और शुक्रवार को 18 लोगों की मौत हो गई थी। इससे पहले के दिनों में 36 लोगों की मौत हुई। केंद्रीय जल आयोग के अपर गंगा बेसिन संगठन, लखनऊ ने कहा कि घाघरा और शारद...

अब्दुल्लाह आजम ने पुलिस प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

रामपुर में एक बार फिर राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है और भला ऐसा क्यों ना हो उपचुनाव का मौका है रामपुर के सपा के कद्दावर नेता आजम खान के लोकसभा में पहुंच जाने के बाद रामपुर शहर की  विधानसभा सीट खाली हो गई जिस पर उपचुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियों के दावेदार अपनी दावेदारी कर रहे हैं अब क्योंकि रामपुर में आजम खान पर एक के बाद एक मुकदमे लग जाने के बाद से आजम खान रामपुर में नहीं आ रहे हैं जिसके चलते अब उनके विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम ने उपचुनाव की बागडोर संभाली है और उपचुनाव के सपा उम्मीदवार के तौर पर अपनी मां ताज़ीन फातिमा के लिए मोर्चा संभाला है। आज सपा कार्यालय दारुल आवाम पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करते हुए अपने संबोधन में अब्दुल्लाह आजम ने सरकार को आरोपित करते हुए कहा इस बार यह बात साबित हो गई है लोकसभा चुनाव में हार जाने के बाद किस तरीके से सरकार ने आप से भारतीय जनता पार्टी को  वोट ना देने की सजा के तौर पर जेलों में डाला गया है बिजली के बिल के नाम पर मैंने तो पहले कहा था आपसे हम लोग तो शरीफ लोग हैं जो भूमाफिया भी हैं बिजली चोर भी है भैंस चोर भी है बकरी चोर भी हैं उन्होंने...

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव चार अक्टूबर को  / जोशी-डूडी गुटो मे अध्यक्ष पद पाने को लेकर तनाव जारी

जयपुर - राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव को लेकर पिछले दिनो से जोशी-डूडी गुटो मे जारी वर्चस्व की जंग के मध्य दो चुनाव अधिकारियों के बदले जाने के बाद आज चुनाव को लेकर समझोता होने के बाद चुनाव कार्यक्रम जारी हो गया है। चुनाव मे सीपी जोशी धड़े की तरफ से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पूत्र वैभव गहलोत चेयरमैन पद के उम्मीदवार के तौर पर सामने आ रहे है। जबकि दूसरे धड़े की तरफ से पूर्व विरोधी दल के नेता रहे रामेश्वर डूडी के चुनाव लड़ने की सम्भावना जताई जा रही है। इसी के मध्य खबर आ रही है कि एक शक्तिशाली तबका उक्त दोनो धड़ो मे समझोता कराकर वैभव गहलोत को निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने के लिये आपसी समझोता करवा कर डूडी को आरसीए की बजाय सरकार के किसी अच्छे बोर्ड-निगम का अध्यक्ष बना दिया जाये। फिर भी चुनाव कार्यक्रम जारी हो चुका हैः                 दो गुटों के बीच में फंसी आरसीए में आखिरकार शनिवार को चुनाव अधिकारी द्वारा जारी जारी किए गए चुनावी कार्यक्रम के तहत 29 सितंबर को वोटर लिस्ट पर आपत्तियां दर्ज होंगी। 30 सितंबर को आपत्तियों पर सुनवाई होगी और उसके बाद अंतिम वोटर ...

रामपुर ब्रेकिंग सपा ने डॉ तज़ीन फातिमा को बनाया प्रत्याशी

रामपुर - समाजवादी पार्टी ने आज़म खान की पत्नी डॉ तज़ीन फातिमा को प्रत्याशी बनाया है।  तज़ीन फातिमा अभी राज्यसभा की सदस्य है  अगर वह विधानसभा चुनाव जीतती हैं तो राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देना होगा, ऐसे में वह विधायक के लिए सांसद का पद छोड़ सकती हैं। उनका राज्यसभा का कार्यकाल भी नवंबर 2020 तक है।

मंडावा से भाजपा ने उम्मीदवार कांग्रेस की बागी शुशीला को बनाकर समीकरण बदले।

मंडावा(झूंझुनू) -  राजस्थान मंत्रीमंडल मे जगह नही मिल पाने से नाराज चल रहे दिग्गज कांग्रेस नेता व झुंझुनूं विधायक विजेंदर ओला धड़े की अहम नेता मंडावा की पूर्व प्रधान जो वर्तमान मे कांग्रेस नेता होने के बावजूद आज शुशीला सींगड़ा को भाजपा की टिकट देकर नये समीकरणों को जन्म दे दिया है।                 2018-के विधानसभा चुनाव मे मंडावा से भाजपा की टिकट पर नरेन्द्र खीचड़ के विधायक बनने के बाद 2019 के लोकसभा चुनाव मे नरेन्द्र खीचड़ के भाजपा की टिकट पर सांसद चुने जाने से रिक्त हुई सीट पर उनके पूत्र अतुल खीचड़ का उम्मीदवार बनना लगभग तय होने के बावजूद भाजपा ने आखिरी समय मे नया दाव खेलते हुये कांग्रेस नेता व पूर्व प्रधान शुशीला सींगड़ा को भाजपा मे शामिल करके उन्हें उम्मीदवार बनाने के बाद अब कांग्रेस व भाजपा की दोनो महिला उम्मीदवारों के मध्य मुकाबला कड़ा होने की सम्भावना बन गई है।             झूंझुनू जिले की कांग्रेस मे पूर्व मे सालों से शीशराम ओला व चोधरी रामनारायण के अलग अलग दो धड़े कायम रहते आये थे। उन दोनो के देहांत के बाद पूर्व ...

चित्रकूट ब्रेकिंग - उपचुनावी दंगल में उतरे धाकड़

चित्रकूट ब्रेकिंग:- मऊ मानिकपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए कल आखिरी नामांकन है जिसके चलते प्रमुख सभी दलों ने अपने अपने प्रत्याशियों के चेहरो से नक़ाब उठा सियासी मैदान में ताल ठोकने भेज दिया है। बसपा ने राजनारायण कोल व कांग्रेस से रंजना पाण्डेय के नामो की घोषणा शुरुआत में ही हो गई थी लेकिन भाजपा और सपा ने आज अपने उम्मीदवारों के नामो की घोषणा कर दी है। भाजपा से आनंद शुक्ला तो सपा से निर्भय पटेल को पार्टी ने पाठा की सरज़मी पर उतार दिया है।  

रामपुर ब्रेकिंग भाजपा ने दिया भारत भूषण गुप्ता को टिकट

लखनऊ - भाजपा ने  प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए अपनी लिस्ट जारी कर दी है रामपुर से भाजपा ने भारत भूषण गुप्ता को टिकट दिया है। भारत भूषण गुप्ता भाजपा के टिकट से रामपुर नगर पालिका के चेयरमैन के पद का चुनाव भी लड़ चुके है। लेकिन उसमे उनको हार का सामना करना पड़ा था। 

राज्यपाल ने नवरात्रि पर्व की बधाई दी

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने प्रदेशवासियों को आज से शुरू हो रहे नवरात्रि पर्व की बधाई देते हुये उनके सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की है।   राज्यपाल ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि शारदीय नवरात्रि को हम सभी देशवासी शक्ति उपासना के पर्व के रूप में मनाते हैं जो हमें बुराई पर अच्छाई का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि नवरात्रि का पर्व नौ शक्ति स्वरूपा देवियों की आराधना करने का पर्व है जो हमारे जीवन को सत्य के सन्मार्ग का अनुसरण करने की प्रेरणा देता है। 

चित्रकूट ब्रेकिंग मानिकपुर विधानसभा से भाजपा ने उतारा प्रत्याशी

चित्रकूट की मऊ मानिकपुर विधानसभा से भाजपा ने उतारा प्रत्याशी। भाजपा नेता आनंद शुक्ला को टिकट देकर पाठा के सियासी मैदाने जंग में ताल ठोकने भेजा। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार का चेहरा देखने की बढ़ी बेताबी।   

दिनेश शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इंडियादृए बनाम इंडियादृबी के बीच होने वाले व्हील चेयर क्रिकेट मैच का किया उद्घाटन

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने आज यहां भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई, इकामा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दीप प्रज्वलित कर इंडियादृए बनाम इंडियादृबी के बीच होने वाले व्हील चेयर क्रिकेट मैच का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया और कहा कि यह देश और प्रदेश के लिए गौरव का विषय है कि व्हीलचेयर पर बैठकर क्रिकेट का मैच खेला जा रहा है। उन्होंने खिलाडियों के सतत देदीप्यमान रहने की कामना की।     डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि हम आपके हौंसले को नमन करते हैंै। आपका उत्साह और कुछ कर गुजरने की इच्छा समाज के लिए अनुकरणीय है। दिव्यांग अर्थात दिव्य अंगों से परिपूर्ण हैं आप। मैच के संयोजक व व्हीलचेयर क्रिकेट इंडिया के सी.ई.ओ स्क्वाड्रन लीडर अभय प्रताप सिंह के मनोबल की प्रसंशा करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी दिनों में आप लोगों को जब भी  जिस भी मैदान की आवश्यक्ता होगी, हम उसे उपलब्ध कराएँगे। अपने सम्बोधन में उप मुख्यमंत्री ने खिलाडियों से कहा कि आप अपनी समस्याओं का बिंदुवार एक पत्र हमें दें , हम खेल मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्री...

उत्तर प्रदेश के 23 बस स्टेशन पी0पी0पी0 माॅडल पर होंगे विकसित

उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा प्रदेश के 23 बस-स्टेशनों को पी0पी0पी0 पद्धति के आधार पर विकसित किया जायेगा। इन बस स्टेशनों का माॅडल डिजाइन, बिल्ड, फाइनेंस, आॅपरेट एंड ट्रांसफर के आधार पर होगा। परिवहन विभाग द्वारा पी0पी0पी0 आधार पर विकसित किये जाने वाले बस-स्टेशन पूर्णतः आधुनिक सुविधा युक्त होंगे।       परिवहन विभाग के अनुसार ये बस-स्टेशन जनपद गाजियाबाद में तीन, जनपद आगरा में तीन, लखनऊ में तीन, प्रयागराज में दो, मेरठ में दो, बुलन्दशहर, मथुरा, कानपुर नगर, वाराणसी, मिर्जापुर, रायबरेली, बरेली, अलीगढ़, अयोध्या तथा गोरखपुर में एक-एक बस स्टेशन पी0पी0पी0 माॅडल पर विकसित होंगे।       पी0पी0पी0 परियोजनाओं में 2.5 फ्लोर एरिया रेसियो का प्रावधान किया गया है। इसमें कुल भूमि के क्षेत्रफल का मात्र 30 प्रतिशत निर्माण कार्य के लिए प्रयोग होगा। 55 प्रतिशत एफ0ए0आर0 का प्रयोग बस-स्टेशन के लिए तथा 45 प्रतिशत एफ0ए0आर0 का प्रयोग कामर्शियल काम्प्लेक्स के रूप में उपयोग किया जायेगा। इस कामर्शियल काम्प्लेक्स के अन्तर्गत आधुनिक, वाणिज्यिक काम्प्लेक्स का निर्माण होगा, जिसमें माॅल्स, बज...

राजस्थान के मंडावा व खींवसर विधानसभा उप चुनाव मे परिवारवाद की जंग

  जयपुर ।-  राजनैतिक नेता व दल चाहे जीतना परिवारवाद के खिलाफ जहर उगले लेकिन जब समय उनका परीक्षा का आता है, तो दल व नेता अन्यों की तरह  परिवारवाद रुपी पौधे को खाद व पानी देकर उसे सींचने मे एकदूसरे से आगे बढने मे कोई कसर नही छोड़ते है। राजस्थान के मुस्लिम व जाट बहुल मंडावा व खींवसर विधानसभा के तत्तकालीन विधायको के सांसद बनने पर 21-अक्टूबर को उपचुनाव होने है। जिनमे उम्मीदवार के नाम पर दलो व नेताओं ने केवल मात्र परिवारवाद को हवा दी गई है। सांसद बने विधायकों ने अपनी जगह अपने बेटे व भाई को उम्मीदवार बनाया है। वहीं कांग्रेस ने भी उनके मुकाबले परिवारवाद को ही अहमियत दी है।                   मंडावा से पहले निर्दलीय व फिर भाजपा की टिकट पर जीते नरेन्द्र खिचड़ के भाजपा के टिकट पर 2019 मे झूंझुनू से सांसद चुने जाने के बाद रिक्त हुई सीट पर हो रहे चुनाव मे भाजपा ने मंडावा से सांसद नरेन्द्र खिचड़ के बेटे अतुल खीचड़ को उम्मीदवार बनाया है। जबकि खींवसर के तत्तकालीन रालोपा विधायक हनुमान बेनीवाल के 2019-मे नागौर से भाजपा के समर्थन से सांसद चुने जाने के...

कोतवाली का घेराव,,,,,पुलिस ने किया लाठीचार्ज

रामपुर -  उपचुनाव का ऐलान होने के बाद सभी राजनीतिक पार्टियों और राजनेता चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं और इस उप चुनाव को देखते हुए जिले की  पुलिस भी  सतर्क हो गई है और जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है उप चुनाव को देखते हुए पुलिस पिछले 5 साल के हिस्ट्रीशीटर और अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को चिन्हित कर उनको चेतावनी दे रही है कि वे इस चुनाव में कोई भी ऐसी हरकत या गतिविधि ना करें जिससे उपचुनाव में किसी तरह की बाधा आये इसी को देखते हुए पुलिस हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के घर पर जाकर उनको अपने ही अंदाज में समझाने की कोशिश कर रही है उनकी ये कोशिश  उन पर भारी पड़ गयी इसका घेर मरदान की महिलाओं ने पुरुषों ने जमकर विरोध किया और सदर कोतवाली का घेराव भी किया इस दौरान हंगामा कर रहे लोगो की पुलिस से काफी नोकझोक हुई और पुलिस की तरफ से लाठीचार्ज भी किया गया इस कार्रवाई में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी  लिया है   उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की तारीख  तय होने के बाद से पुलिस प्रशासन और राजनीतिक पार्टियां सतर्क हो गई हैं आपको बता दें कि जिले में धारा 144 लागू है और...

व्यापारियों का आरडीए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

रामपुर - उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के राष्टीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी आज काफी तादाद में व्यापारियों को साथ लेकर राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख से मिले और रामपुर विकास प्राधिकरण (आरडीए) के खिलाफ ज्ञापन दिया व्यापारियों का आरोप था आरडीए खुले आम लोगो से मकान बनाने के नाम पर मोटी रिध्वत ले रहा है कोई गरीब अपना 50 गज़ में भी मकान बना रहा तो उसको भी आरडीए परेशान कर रहा है  वही हमने उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के राष्टीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी से बात की तो उन्होंने बताया आज हमने राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख को ज्ञापन दिया है जिसमें हमने कहा है कि रामपुर में आरडीए का कोई भी प्रावधान नहीं है आरडीए जहां नगर निगम होता है वहां पर होता है यहां नगर निगम नहीं है जो गरीब 50 गज 80 गज में अपना मकान बना रहा है उसको भी आरडीए नोटिस दे रहा है प्रावधान 120 वर्ग मीटर यानी 100 गज़ से ऊपर आरडीए का प्रावधान लागू होगा इसके अलावा आरडीए का रिश्वतखोरी का मामला खुलेआम चल रहा है 10 हज़ार  20 हज़ार कॉलोनी वालों से 50 हज़ार की रिश्वत की मांग करते है और अभी एक व्यक्ति से 1करोड़  रुपए तक की रिश्वत की मांग...

सपा प्रतिनिधिमंडल ने दिया जेल के सामने धरना

शाहजहांपुर -  स्वामी चिन्मयानंद प्रकरण में रंगदारी मांगने के आरोप में जेल में बंद विधि छात्रा से शुक्रवार को मिलने आई समाजवादी पार्टी की महिला प्रतिनिधिमंडल को जेल प्रशासन ने मुलाकात की इजाजत नहीं दी । मुलाकात से इंकार किये जाने पर नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने जेल के सामने ही धरना दिया । जेल अधीक्षक का सपा प्रतिनिधिमंडल से कहना था कि हमें ऊपर से आदेश नहीं है कि आप लोगों को मिलवाया जाए । पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद के मामले में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर रिचा सिंह पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं सपा प्रवक्ता तथा नाहिद लारी खान के नेतृत्व में पांच महिला पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल यहां जेल में बंद पीड़िता से मिलने सुबह आया था । रिचा सिंह ने बताया कि जेल प्रशासन ने मुलाकात नहीं करायी । मुलाकात नहीं करने देने से नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने जेल रोड पर कई घंटे नारेबाजी की तथा वहीं रोड पर धरने पर बैठ गए । इसके बाद सपा महिला प्रतिनिधिमंडल ने पीड़िता के घर जाकर उसके परिजनों से मुलाकात की । शहर के एक होटल में प्रेस वार्ता में रिचा सिंह ने कहा कि कल एडव...

घर में बंद महिला को पुलिस ने ताला तोड़कर  निकाला अस्पताल में किया भर्ती

अमरोहा । नगर के मोहल्ला कोट रियासत वाले मंदिर के सामने दो दिन से बंद महिला को शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने उसके मकान का ताला तोड़कर सीएससी अस्पताल में भर्ती कराया। अपर्णा माथुर नाम की यह महिला एक साल से अपने मायके में रह रही है। इसकी ससुराल कानपुर की है। इसके कोई बच्चा नहीं है। बताता जाता है कि प्रॉपर्टी के मामले को लेकर यह महिला पिछले एक साल से अपने मायके में रह रही है। इसकी तबीयत खराब रहती है। मोहल्ले वालों के अनुसार पिछले दो दिनों से यह अपने घर से बाहर नहीं निकली। किसी अनहोनी के चलते किसी ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस ने मौके पर जाकर ताला तोड़कर महिला को सीएससी अस्पताल में भर्ती कराया। यह भी बताया जा रहा है कि महिला बाथरूम में नहाते समय गिर गई थी। फिर उससे उठा नहीं गया।और यह वही पड़ी रही।

त्यौहारो को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट खाद्य सुरक्षा विभाग की छापामार कार्रवाई जारी

अमरोहा । जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में तथा आगामी त्यौहारों के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग की छापामार टीम ने अपना अभियान जारी रखते हुए ताबड़तोड़ कार्रवाई की। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता के साथ तहसील हसनपुर में छापामार कार्रवाई की गई। सबसे पहले फैयाज नगर मे विक्रम पुत्र मलखान से मिश्रित दूध का नमूना जांच के लिए लिया गया। शाहपुर हसनपुर में यशिका किराना स्टोर का निरीक्षण किया गया। रामा पुत्र रूपकिशोर निवासी मोहल्ला महल, हसनपुर की किराना की दुकान से किशमिश का नमूना जांच के लिए  लिया गया। इस कार्रवाई से हसनपुर में हड़कंप मच गया। श्री गुप्ता ने बताया कि नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। त्यौहारों के मद्देनजर छापामार कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। इस छापा मार टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजय कुमार व तन्मय अग्रहरि भी साथ रहे।

तिगरी गंगा मेला सकुशल संपन्न कराने को बैठक का आयोजन

अमरोहा । तिगरी गंगा मेला को सकुशल व शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में की जाने वाली व्यवस्थाओं की कार्ययोजना तैयार करने के लिए जिलाधिकारी उमेश मिश्र की अध्यक्षता में बैठक आयेजित की गई। सम्बन्धित विभागों के कार्यों पर परिचर्चा तथा मार्ग दर्शन को डीएम श्री मिश्र ने लोक निर्माण विभाग, जल निगम, पंचायती राज विभाग, विद्युत विभाग सहित सभी सम्बन्धित विभागों के विभागाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शौचालय व्यवस्था, पेयजल, विद्युत, सड़क निर्माण आदि व्यवस्थाओ को पूर्व में तैयार कर लिया जाये। कहा कि किसी भी अव्यवस्था के लिये सम्बन्धित अधिकारी जिम्मेदार होंगे।     डीएम ने कहा कि मेले से पूर्व ही सभी तैयारियां, मार्ग व पूर्ण प्रकाश की व्यवस्था दुरूस्त कर ली जायें। सभी अधिकारी इस बात का संज्ञान ले लें कि यह तिगरी मेला राजकीय मेला घोषित किया जा चुका है। हमें इस मेंले को राजकीय मेले के स्तर का ही भव्य आयोजन कराना है। कहा कि सम्बन्धित अधिकारी गंगा नदी के तट का स्थलीय निरीक्षण कर लें ताकि आगामी होने वाले तिगरी गंगा मेला का आयोजन भव्य तरीके से किया जा सके। मेलें ...

सीट बेल्ट व हेलमेट की चैकिंग जारी जुर्माना भी वसूला

अमरोहा । गुरुवार को देर सायं यातायात पुलिस द्वारा टीपी नगर चौराहे पर सीट बेल्ट व हेल्मेट की चेकिंग का अभियान चलाया गया। जिमसें सीट बेल्ट व हेल्मेट धारण न करने वालो के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी। जिसमे 19 वाहनों का चालान कर 22 हजार छः सौ रुपय समन शुल्क वसूल किया गया। यातायात प्रभारी संजीव कुमार ने वाहन चालकों को हेल्मेट पहनाकर हेल्मेट धारण करने के लिए जागरूक किया। साथ ही सीट बेल्ट और हेलमेट पहनने के फायदे बताए।

बारिश की वजह से कल यानि 28 सितम्बर को भी स्कूल बंद रहेंगे

लखनऊ - जिलाधिकारी ने   27 सितंबर  को भीषण बारिश होने एवं मौसम विभाग द्वारा 28 सितंबर को भी बारिश होने की सम्भावना की भविष्यवाणी को देखते हुए  लखनऊ  के कक्षा प्री प्राईमरी से कक्षा-12 तक समस्त विद्यालयों एवं समस्त बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय   को 28 सितंबर को  स्कूल बन्द रखने के आदेश दिए है। 

मौसम विभाग का अलर्ट, उत्तर प्रदेश के चित्रकूट समेत 16 जिलों में दो दिन होगी भारी बारिश

चित्रकूट - मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर आगाह किया है कि 48 घंटे भारी बारिश हो सकती है। जिन ज़िलों में बारिश की संभावना है वह है - चित्रकूट , प्रयागराज , सोनभद्र , मिर्ज़ापुर , चंदौली , वाराणसी , संतकबीरनगर , कौशाम्बी , प्रतापगढ़ ,सुल्तानपुर , गाज़ीपुर , जौनपुर , आजमगढ़ , बलिया , मऊ , देवरिया , गोरखपुर , अम्बेडकरनगर । 

 जयाप्रदा ने महिला सम्मेलन में गाना गाया

रामपुर - ज़िले  में होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा ने अपना प्रचार और प्रसार पूरे जोरों पर शुरू कर दिया है और इस प्रचार-प्रसार के माध्यम से अपने विरोधियों को अपनी ताकत का एहसास कराने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम भाजपा रामपुर में कर रही है जैसे कल मतदाता जागरूकता बाइक  रैली के जरिए अपनी ताकत रामपुर के विरोधियों को दिखाई और आज महिला सम्मेलन के जरिए महिलाओं की ताकत का अंदाजा अपने राजनीतिक विरोधियों को कराया इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व सांसद जयाप्रदा थी और सोने पर सुहागा उन्होंने जो गाना गाया उससे तो शायद लगता है अब विरोधी और बढ़ चढ़कर चुनाव के मैदान में उतरेंगे जयाप्रदा ने गाना गाया जीत जाएंगे हम तू अगर संग है उनके इस गाने के दौरान सभागार में मौजूद महिलाओं ने तालियों से उनका स्वागत किया वियो रामपुर में  उपचुनाव का आगाज हो जाने के बाद भाजपा  ने रामपुर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अपनी मुहिम जारी कर दी है। आज  रामपुर के उत्सव पैलेस में महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें रामपुर की पूर्व सांसद व अभिनेत्री जयाप्रदा ने भाजपा की जीत के लिए महिलाओं को लुभान...

आज़म खान के घर पर 4 नोटिस और चस्पा

रामपुर -  सपा सांसद आजम खान की मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती नजर आ रही हैं और रामपुर जिला प्रशासन का शिकंजा और कसता नजर आ रहा है आजम खान के आवास पर पुलिस ने चार नोटिस और चस्पा किये है आपको बता दें यह नोटिस जोहर यूनिवर्सिटी में किसानों की जमीन कब्जा करने को लेकर लगाए गए हैं जिन किसानों ने आजम खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था आजम खान के साथ साथ पूर्व सीओ आले हसन और तत्कालीन एसओ अजीमनगर  कुशल वीर सिंह के खिलाफ भी यह नोटिस जारी किए गए हैं वही इस मामले पर हमने सीओ सिटी सत्यजीत गुप्ता से बात की तो उन्होंने बताया 4 मुकदमों के मामले में यह नोटिस लगाई गई है आजम खान के अभी बयान बाकी है इससे पहले भी नोटिस लगाई गई थी वे नही आये थे अब फिर नोटिस लगाये गये है ताकि उनके बयान हो सके यह नोटिस जोहर यूनिवर्सिटी में किसानों की जमीन अधिग्रहण को लेकर चिपकाए गए हैं इसमें आजम खान के अलावा पूर्व सीओ आले हसन खान और तत्कालीन एसओ अजीम नगर कुशल वीर सिंह के खिलाफ नोटिस जारी किए गए हैं सीओ सिटी ने कहा आगे भी नोटिस दिए जाएंगे अगर तब भी वे अपने बात रखने नहीं आते हैं तब कानूनी कार्रवाई की जाएगी

खाद्य सुरक्षा ओषधि विभाग ने चार दुकानों को पकड़ा

अमरोहा । खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन अधिकारियों द्वारा जिले में बिना लाइसेंस के चल रही चार दुकानों का चालान कर उनके विरुद्ध न्यायालय में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। खाद्य सुरक्षा टीम के अधिकारियों द्वारा मेडिकल स्टोरों को चेक करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने जोया रोड पर स्थित शान मेडिकल स्टोर के मालिक शाने आलम पुत्र जीशान अहमद निवासी ग्राम दासीपुर थाना रजबपुर को बिना लाइसेंस खाद्य पदार्थों जैसे मिल्क पाउडर, ग्लूकोस, लैटोजिन आदि दूध की बिक्री करते हुए पाए जाने पर न्यायालय में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। इसके अलावा सोनू पुत्र कन्हैया लाल निवासी मोहल्ला किशनगढ़ की बिजनौर रोड स्थित चिकन शॉप का निरीक्षण कर बिना लाइसेंस के कारोबार करने पर तथा गजरौला के शिवपुरी निवासी राहुल कुमार पुत्र कैलाश चंद को बिना लाइसेंस मीट विक्रय किए जाने पर तथा मोहल्ला कुरेशी निकट मिलन बैंकट हॉल के पास शमशाद पुत्र मुन्ने खां की आटा चक्की बिना लाइसेंस कारोबार किये जाने पर चारों के खिलाफ न्यायालय में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि यह चारों बिना लाइसेंस क...

जमीयत के इजलास में इत्तेहाद पर ज़ोर

अमरोहा - जमीयत उलेमा हिन्द के सूबाई सदर मौलाना मतीन उल हक़ कासमी ने कहा कि कश्मीर हमारे मुल्क का हिस्सा था और रहेगा। हिंद के मुसलमान इस मसले पर भारत के साथ है। सरकार को भी चाहिये कि कश्मीर में अमन के लिये जरूरी कदम उठाये। नगर के एक बैंक्वेट हाल में जमीयत उलेमा हिन्द के इजलास का आयोजन किया गया। जिसकी सदारत मुफ़्ती अब्दुर्रहमान कासमी व निज़ामत कारी मोहम्मद यामीन ने की।तिलावते कलामे पाक के बाद नात शरीफ का नज़राना पेश किया गया। मुफ़्ती मोहम्मद अफ्फान मंसूरपुरी ने एजेंडा पेश किया और मुल्क के हक़ में किये जा रहे कामों के बारे में विस्तार से बताया। मसजिद के रजिस्ट्रेशन, जमीयत यूथ क्लब व पौधरोपण अभियान पर चर्चा की। कहा कि मुल्क को इस वक़्त इत्तेहाद की ज़रूरत है। कश्मीर मुल्क का अटूट हिस्सा है। सरकार कश्मीरी अवाम के लिये जरूरी कदम उठाए और अमन बहाल करे। मौलाना मतीन उल हक कासमी ने  जमीयत के सदस्यता अभियान में हिस्सा लेने की अपील की। कहा कि जमीयत एक फिकरी और दस्तूरी जमात है। मास्टर ज़ाकिर हुसैन, मुफ़्ती अब्दुल गफूर, मुफ़्ती मोहम्मद मुंसिफ, हकीम सिराजुद्दीन हाशमी, मुफ़्ती मोहम्मद उस्मान, कारी वकीलुर्रह्मा...

लघु उद्योग लगाकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं : चौहान

अमरोहा । जोया रोड स्थित शिवानी वेंकट हाल में कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने हथकंरघा लघु उद्योग प्रदर्शनी को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार लघु उद्योगो को बढ़ावा दे रही है। लघु उद्योग लगाने के इच्छुक सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं सरकार आपके साथ है।            जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने लघु उधोगो एवं सरकारी योजनाओं पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला । इस अवसर पर जिले स्तर के सभी अधिकारी एवं भाजपा नेता तथा कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदर्शनी में विभिन स्टाल लगे थे।

रामपुर भाजपा ने शुरू की मतदाता जागरूकता बाइक रैली

 रामपुर - भारतीय जनता पार्टी का ओर से आज मतदाता जागरूकता बाइक रैली का आगाज़ गांधी मैदान से किया गया मतदाता जागरूकता रैली में भाजपा के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे इस मतदाता जागरूक रैली को  चुनाव का आगाज़ भी कह सकते हैं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व सांसद जयाप्रदा ने आजम खान का नाम लिए बिना उन पर पलटवार किया कहा किसानों की जमीने क़ब्ज़ा कर ली और में यहां के लोगों के लिए अपनी जान भी देने को तैयार हूं ,,,,वहीं प्रदेश प्रवक्ता चंद्रमोहन ने भी आजम खान को भूमाफिया और जल्द ही जेल भेजने का ऐलान किया   पूर्व सांसद जयाप्रदा ने अपनी स्पीच के दौरान अपने विरोधी सपा सांसद आजम खान का नाम लिए बगैर उन पर पलटवार किया जयाप्रदा ने कहा मैं हार को मानने वाली नहीं हूं जिस तरह से लोगों ने महिलाओं का अपमान किया,,,, किसानों का नुकसान किया,,,, उनकी जमीनों को कब्जा किया है,,,, इस पर हमारी लड़ाई जारी है जयप्रदा ने कहा भले यहां पर मुझे मरना ही हो तो में इस जिले के लिए अपनी जान देने को भी तैयार हूं  वहीं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता चंद्रमोहन ने आजम खान पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा रामपुर...

दिलचस्प होगा रामपुर सीट पर उपचुनाव

रामपुर - चुनाव आयोग ने रामपुर सहित प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है। यहां आजम खां के सांसद बनने के बाद से शहर की सीट खाली है।  कांग्रेस और बसपा ने तो अपने उम्मीदवार भी घोषित कर दिए हैैं लेकिन, भाजपा और सपा अभी तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं कर सकी हैं। इस सीट पर पिछली चार दहाई से आजम खां चुनाव लड़ते आ रहे और नौ बार विधायक भी बने। सांसद बनने के कारण  वह चुनाव तो नहीं लड़ रहे लेकिन, सुर्खियों में वह बने हुए है। अपने ऊपर दर्ज हुए ताबड़तोड़ 86 मुकदमो की वजह से। ऐसे में रामपुर सीट पर होने वाले चुनाव पर सब की नज़रे लगी हुई है।   9 बार के विधायक  रामपुर शहर विधानसभा सीट पर आजम खां लंबे समय तक विधायक रहे। उन्होंने  1977 में पहला विधानसभा चुनाव लड़ा  लेकिन, हार गए। इसके बाद 1980 में फिर चुनाव लड़े और जीत गए। इसके बाद 1996 के चुनाव को छोड़कर वह सभी चुनाव जीते। प्रदेश में जब भी सपा की सरकार बनी तब वह कई-कई विभागों के मंत्री रहे। इस बीच प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष और राज्यसभा सदस्य भी चुने गए। इस बार वह पहली बार लोकसभा चुनाव लड़े और सांसद बन गए। पिछ...

उच्चतम न्यायालय के अहम फैसले के बाद ब्रिटेन में संसद बहाल

लंदन -  उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद ब्रिटेन की संसद बुधवार को बहाल हो गयी। शीर्ष न्यायालय ने अपने फैसले में कहा था कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का संसद को निलंबित रखने का आदेश गैरकानूनी, अमान्य था । अदालत के फैसले ने जॉनसन के अधिकार क्षेत्र पर पर भी सवाल उठाया है। इससे उनके इस्तीफे की मांग बढ़ गयी है और 31 अक्टूबर को यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के बाहर होने के उनके वादों पर भी संशय गहरा गया है । पांच सप्ताह तक संसद को निलंबित करने के प्रधानमंत्री के फैसले को अमान्य करार दिए जाने के न्यायालय के मंगलवार के फैसले के बाद राजनीतिक गतिरोध गहरा गया है। कंजरवेटिव पार्टी के नेता जॉनसन न्यूयार्क के दौरे के बाद सुबह साढ़े 10 बजे लंदन पहुंचे। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, फैसले को लेकर जॉनसन बुधवार को सांसदों को संबोधित करने वाले हैं। हालांकि, उन्होंने जोर दिया है कि वह ब्रेक्जिट की समय सीमा 31 अक्टूबर को बढ़ाने के लिए सांसदों की मांग को नहीं स्वीकार करेंगे। इससे सांसदों के साथ उनका एक और टकराव हो सकता है । हाउस ऑफ कॉमन्स के स्पीकर जॉन बरकोउ ने बुधवार को साढे ग्यारह बजे संसद की बैठक बुलायी ह...

पवार के खिलाफ धनशोधन का मुकदमा, राकांपा ने ईडी दफ्तर पर किया प्रदर्शन

मुंबई, -  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की युवा शाखा के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। वे पार्टी प्रमुख शरद पवार और अन्य के खिलाफ एमएससीबी बैंक घोटाले के संबंध में धन-शोधन का मुकदमा दर्ज किए जाने की निंदा कर रहे थे। राकांपा की युवा इकाई के प्रांतीय प्रमुख मेहबूब शेख की अगुवाई में प्रदर्शनकारियों ने ईडी के दफ्तर के बाहर सत्ताधारी दल भाजपा और सरकार के खिलाफ नारे लगाए। शेख ने दावा किया कि प्रदर्शन कर रहे पार्टी के सदस्यों पर पुलिस ने लाठी चलाई और बाद में उन्हें हिरासत में लिया। उन्होंने कहा, “पवार की रैलियों में भारी समर्थन देखकर ईडी ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। चुनाव से पहले विपक्षी नेताओं की आवाज दबाने के लिए ईडी का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसलिए हमने इस कार्रवाई की निंदा करने के लिए ईडी के दफ्तर के सामने प्रदर्शन किया।” ईडी ने शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार तथा अन्य लोगों के खिलाफ महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक (एमएससीबी) घोटाले के संबंध में धनशोधन का मुकदमा दर्ज किया है। केंद्रीय एजेंसी ने धनशोधन निरोधक अधिनियम के तह...

वायुसेना का मिग-21 ग्वालियर के पास दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट सुरक्षित

ग्वालियर, -  भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 विमान बुधवार को सुबह भिंड जिले के गोहद इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई, लेकिन इसके दोनों पायलट समय रहते सुरक्षित बाहर निकल गए। पुलिस और वायुसेना के कर्मचारी तुरंत हैलीकॉप्टर से घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों पायलटों का प्राथमिक उपचार कर, उन्हें अपने साथ ले गए। वायुसेना की सेंट्रल कमांड की प्रवक्ता गार्गी मलिक ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि बुधवार की सुबह 10 बजे ग्वालियर के महाराजपुरा वायु सेना स्टेशन से भारतीय वायुसेना के एक मिग-21 ट्रेनर विमान ने उड़ान भरी। लेकिन कुछ ही देर बाद यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि यह हादसा भिंड जिले की गोहद तहसील के आलोरी गांव के पास हुआ। यहां खेत में मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर पड़ा। दुर्घटनाग्रस्त होते ही विमान में सवार दोनों पायलट समय रहते पैराशूट के जरिए बाहर निकल गए। विमान दुर्घटनाग्रस्त होते ही वायुसेना का हैलीकॉप्टर तुरंत मौके पर पहुंचा । दोनों घायल पायलटों को प्राथमिक उपचार के बाद, सुरक्षित वायु सेना स्टेशन लाया गया। वायुसेना ने इस हादसे की जांच के लिए 'कोर्ट ऑफ इ...

मशहूर कवि कुमार विश्वास पर लगा विश्वासघात का आरोप लगा

अमरोहा   : मशहूर कवि कुमार विश्वास पर विश्वासघात का आरोप लगा है। आरोप एक रियल स्टेट कंपनी की एमडी ने लगाया है।  मुरादाबाद की रियल स्टेट कंपनी की एमडी आभा चौधरी के अनुसार उन्होंने सितंबर 2018 में शहीदों के परिवार को सम्मानित करने व उन्हें एक-एक प्लॉट देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया था। जिसमें उन्होंने मशहूर कवि कुमार विश्वास को भी आमंत्रित किया था,आभा चौधरी के अनुसार कुमार विश्वास ने इस कार्यक्रम में आने के लिए आभा चौधरी से सात लाख रुपये का अनुबंध किया था, जिसमें 6 लाख रुपये कुमार विश्वास को आभा चौधरी की कंपनी ने बैंक के थ्रू भुगतान भी कर दिए थे, कुमार विश्वास उस वक्त अमेरिका में थे और वहां से उन्होंने एक वीडियो जारी कर कार्यक्रम में आने की पुष्टि भी की थी। लेकिन इसी दौरान कार्यक्रम से ठीक पहले कुमार विश्वास ने एक समुदाय विशेष के ऊपर धार्मिक टिप्पणी कर दी थी, जिसको लेकर पुलिस ने कुमार विश्वास के कार्यक्रम को अनुमति नहीं दी थी। इस पर रियल स्टेट कारोबारी द्वारा कुमार विश्वास से कार्यक्रम में आने के नाम पर दिए गए पैसे वापस मांगे, तो कुमार विश्वास ने पैसे देने से इंकार कर दिया,...

आजम खां को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत

प्रयागराज:  सपा सांसद मोहम्मद आज़म खान को आज इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है।  हाईकोर्ट ने आज़म खान के खिलाफ किसानों की ज़मीन कब्ज़ा करने के मामले में दर्ज उनतीस मुकदमों के अमल पर रोक लगा दी है।  पुलिस या कोई भी दूसरी जांच एजेंसी इन मुकदमों में हाईकोर्ट की रोक जारी रहने तक आज़म व दूसरे आरोपियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले सकती है।  इन उनतीस मुकदमों में आज़म खान फौरी तौर पर गिरफ्तार भी नहीं हो सकेंगे. अदालत ने इस मामले में यूपी सरकार से डिटेल्स हलफनामा मांगा है।  इतना ही नहीं अदालत ने बीजेपी नेता और आज़म के खिलाफ चुनाव लड़ चुकी जयाप्रदा को नोटिस जारी कर उनसे भी जवाब तलब कर लिया है. आज़म खान ने अपनी अर्जी में जयाप्रदा को भी पक्षकार बनाया था।  इन मामलों में आज़म के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने वाले किसानों ने भी हाईकोर्ट में कैविएट दाखिल कर रखी थी।  किसानों के एतराज के बावजूद एफआईआर के अमल होने पर रोक के अदालत के फैसले को आज़म को मिली बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है. आज़म के खिलाफ यह सभी आपराधिक मुक़दमे जुलाई महीने में दर्ज किये गए थे. इनमें से सत्ताइस एफआईआर किसानो...

चकबंदी विभाग के लेखा अधिकारी की बेटी ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या

 कमरे का दरवाजा बंद कर छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना देहात क्षेत्र के ऑफिसर्स कॉलोनी की है यहाँ पर चकबंदी विभाग में लेखाधिकारी पद पर तैनात राजीव गुप्ता का परिवार रहता है।परिवार में पत्नी मीनाक्षी गुप्ता, पुत्र केशव गुप्ता और पुत्री वर्णिका गुप्ता भी है। राजीव गुप्ता की पुत्री वर्णिका नगर के जेएस हिन्दू डिग्री कॉलेज में बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा थी जबकि पुत्र केशव गुप्ता मुरादाबाद के टीएमयू में बीकॉम द्वितीय वर्ष का छात्र है राजीव गुप्ता की पत्नी रसोई में खाना बनाने लगी लेकिन नहाने के बाद वर्णिका ने कमरे का दरवाज़ा अंदर से बंद कर लिया कुछ देर बाद केशव नहाने के लिए जाने लगा तो उसने अपनी बनियान निकालने के लिए कमरे का दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाज़ा नही खुला कुछ देर बाद दरवाज़े के नीचे से  खाली जगह पर उसने आईना रखकर अंदर देखा तो उसकी चीख निकल गई उसने देखा कि उसकी बहन का शव पंखे में दुपट्टे के सहारे फांसी पर झूल रहा है आनन फानन में कमरे का दरवाज़ा तोड़ा गया और मामले की जा...

सफाई कर्मी का शव खेत में पड़ा मिला

अमरोहा -  थाना आदमपुर के गांव पतई खादर  निवासी सफाई कर्मी सतवीर सिंह पुत्र लल्लू सिंह जेबड़ा गांव में सफाई कर्मी है कल वह जेबड़ा गांव में अपनी ड्यूटी पर गए थे। रात में घर ना आने पर उनके परिजनों को चिंता हुई । आज सुबह उनका शव गांव से कुछ दूरी पर एक खेत में पड़ा मिला  घटना की सूचना पाते ही उनके परिजनों में कोहराम मच गया। उनके 7 बच्चे हैं जिनमें वह दो बच्चों की शादी कर चुके हैं  । उनके गले और हाथ पैरों पर चोट के निशान थे।

सरकारी कुआं बना कूड़ा घर

अमरोहा-- मौहल्ला मंडी चोव में कन्या  खत्री पाठशाला के सामने सरकारी कुएं को मोहल्ले वासियों और गैर मौहल्ले वासियों ने कूड़ा कचरा डालकर कूड़ा घर बना डाला। कुछ  सफेदपोश लोगों की निगाहें तो इस पर कब्जा करने की भी है। एक दशक पहले अमरोहा में काफी सरकारी कुएं थे। मगर नगरपालिका की  लापरवाही व अनदेखी के चलते आज शहर मे कोई कुआं नहीं बचा है। या तो कुओं को पाट दिया गया है। या लोगों का उस पर कब्जा है। अब ये ही हाल मन्डी चौब में कन्या खत्री पाठशाला के सामने सरकारी कुएं का है। जो नगरपालिका की लापरवाही के चलते मौहल्ले और गैर मौहल्ले के लोगों द्वारा कूड़ा कचरा डाल कर कूड़ा घर बना दिया गया है। अब जबकि नगरपालिका द्वारा मौहल्लै मौहल्ले हर सबेरे कूड़ा उठाने के लिए हूटर बजाती हुई गाड़ी भी जाती है। तो भी मौहल्लेवासी गाड़ी तक कूड़ा डालने की जहमियत नहीं उठाते हैं। वहां से गुजरने वाले हर शख्स को मुंह पर कपड़ा बांधकर गुजरना पड़ता है। हालात ये है गंदगी से उठने वाली बदबू और मच्छरों की भरमार से मौहल्लेवासी खुद भी परेशान है। जवकि वही पर कन्या  खत्री पाठशाला में छोटे छोटे बच्चे भी पढते है। इस समय व...

अमरोहा सहायक सूचना अधिकारी पांच हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

जनपद अमरोहा के सहायक सूचना अधिकारी को आज एंटी करप्शन टीम ने पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लेने से कलेक्ट्रट परिसर में हड़कम्प मच गया।  दरअसल एक हफ्ते पूर्व अमरोहा सूचना विभाग ने जनपद के कुछ समाचार पत्रों और न्यूज़ पोर्टल को चिन्हित करते हुए नोटिस जारी किए थे, जो अवैध रूप से चल रहे है, या काफी समय से बंद पड़े हुए है, उसी दिन से ये नोटिस प्रकरण शुर्खियो में बना हुआ था, और सोशल मीडिया पर खासा वायरल भी हो रहा था, लेकिन आज दोपहर कलेक्ट्रट परिसर स्थित जिला सूचना अधिकारी कार्यालय पर एंटी करप्शन टीम ने छापे मारी करते हुए सहायक सूचना अधिकारी भूपेंद्र कुमार को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ने का वाक्या सामने आया, इनके ऊपर एक पाक्षिक अखबार को नियमित करने के एवज में पांच हजार रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगा है, पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाते हुए बताया कि सहायक सूचना अधिकारी हाल ही मैं पड़ोसी जनपद मुरादाबाद से ट्रांसफर होकर आए है, और आते ही नोटिस के नाम पर अवैध उगाही शुरू कर दी, जबकि उनके अखबार के सभी अंक कार्यालय मैं जमा है।  लेकिन इस सब के विपरीत अगर आरो...

दिल से पढ़ें, मेहनत से पढ़ें - राज्यपाल

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज यहां राजभवन परिसर स्थित श्री सत्य साईं बाबा पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा सामाजिक सेवा बैंकिंग के अन्तर्गत स्कूल एवं बच्चों के लिए उपलब्ध कराये गये खेलकूद, संगीत एवं अध्ययन आदि सम्बन्धी उपकरण एवं सामग्री का वितरण किया। बच्चों को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि एक माह पहले जब मैं पहली बार इस विद्यालय के बच्चों से मिली थीं तो उस समय इन बच्चों के चेहरे पर मायूसी एवं निराशा के भाव थे, लेकिन यह देखकर मुझे खुशी हो रही है कि आज इन बच्चों के चेहरे पर खुशी एवं आशा के भाव दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे मेहनत और दिल से पढ़े, तभी आगे चलकर अच्छे इंसान और अधिकारी बन सकेंगे। उन्होंने बच्चों को स्वच्छता के प्रति विशेष ध्यान देने को कहा और उनसे वचन लिए कि वे अपने घर, स्कूल एवं आस-पास को स्वच्छ रखेंगे तथा गंदगी नहीं फैलाएंगे। इस अवसर पर राज्यपाल ने स्कूल की शिक्षिकाओं से कहा कि वे बच्चों को प्रयोगों (म्गचमतपउमदज) के माध्यम से शिक्षा दें, जिससे बच्चे आसानी से उसे सीख सकें। उन्होंने कहा कि...

युवती से गैंगरेप, आरोपियों ने दुष्कर्म का वीडियो किया वायरल ,पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ दुष्कर्म और बदसलूकी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हर रोज किसी न किसी महिला को हवस के इन भूखे भेड़ियों का शिकार होना पड़ता है जहां एक तरफ सरकारें पुलिसिंग को दुरुस्त कर कानून व्यवस्था बनाए रखने के दावे करती है तो ऐसे में हो रही इन वारदातों से इन दावों की सच्चाई सामने आ रही है ताजा मामला रामपुर का है जहां कोतवाली थाना क्षेत्र की एक युवती से तमंचे के बल पर सामूहिक दुष्कर्म किया जाता है और उसका वीडियो भी बनाया जाता है जिसके बाद बेखौफ दरिंदों ने उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया और जब वह वीडियो उसके परिवार वालों ने देखा तो उनके पैरों के तले की जमीन खिसक गई युवती से पूछताछ कर परिजन उसे लेकर कोतवाली पहुंचे और तहरीर देकर आरोपी अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जिसके बाद पुलिस ने युवती को मेडिकल के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पीड़िता के अनुसार चारा काटने गई थी जहां से दो युवक उसे जबरन तमंचे के बल पर वीराने में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करते हैं और उसका वीडियो भी बनाते हैं युवती द्वारा विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी देते...

अपहरण कर हत्या और फिरौती मांगने के मामले में संदिघ्ध युवक से पुलिस की मुठभेड़

रामपुर - उत्तर प्रदेश के रामपुर में बाइक से जा रहे हैं युवक ने पुलिस को गश्त करते देखा तो घबरा गया और वहां से जाने लगा पुलिस द्वारा पूछताछ करने और ना रोकने पर पुलिस ने ललकारा तो अभियुक्त ने पुलिस पर फायर कर दिया  जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने पैर में गोली मारी जिसके बाद आरोपी अभियुक्त की निशानदेही पर अपहृत युवक की डेड बॉडी को बरामद कर लिया गया है वही पुलिस इस पूरे मामले में गहनता से विचार कर रही है। इस सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक  सिंह ने बताया थाना मिलक में एक अपहरण का मामला पंजीकृत है जिसमे पुलिस संदिघ्ध लोगों पर नज़र रख रही थी आज एक नाम भी सामने आ गया है आज मिलक पुलिस मिलक पटवाई रोड पर गस्त कर रही थी जब एक व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने लगा पुलिस टीम ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी जवाबी फायरिंग में व्यक्ति घायल हो गया और जब  पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो उसने पूछताछ में स्वीकार कर लिया की जो लड़का गायब था उसकी हत्या हो गयी है। आगे ये जानकारी भी मिली है की ये उसके मकान में किरायेदार था।  इसकी निशानदेही पर डेड बॉडी बरामद हुई है तत्काल उपचार...

आजम खान को हाईकोर्ट से राहत पर समर्थको में खुशी बाटी मिठाई

रामपुर - सांसद आजम खान को जमीन से जुड़े 29 मामलों में हाई कोर्ट से राहत मिलने के बाद उनके संसदीय क्षेत्र रामपुर स्थित सपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने मिठाईयां बांटकर खुशियों का इजहार किया है। आज़म खान पर ज़मीन से जुड़े 29 मामलों पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 24 अक्टूबर तक गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है इस पर सपा कार्यलय में खुशी की लहर।  रामपुर की समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष आसिम राजा के मुताबिक सांसद आजम खान को हाई कोर्ट से कई मामलों में जोकि उन पर झूठे मुकदमे दर्ज कराए गए थे उन पर,,,  जो पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है इसी को लेकर कार्यालय में मिठाईयां बांटी गई और एक दूसरे को मुबारकबाद दी गई है। आजम खान को हाई कोर्ट राहत मिलने के बाद सपा के कार्यकर्ताओं ने अपने खुशी का इजहार करते हुए जोरदार नारे लगाए वही इसे इंसाफ की जीत बताया है और आजम खान के साथ हर हाल मैं खड़े रहने की बात कही है।