अमरोहा - थाना आदमपुर के गांव पतई खादर निवासी सफाई कर्मी सतवीर सिंह पुत्र लल्लू सिंह जेबड़ा गांव में सफाई कर्मी है कल वह जेबड़ा गांव में अपनी ड्यूटी पर गए थे। रात में घर ना आने पर उनके परिजनों को चिंता हुई । आज सुबह उनका शव गांव से कुछ दूरी पर एक खेत में पड़ा मिला
घटना की सूचना पाते ही उनके परिजनों में कोहराम मच गया। उनके 7 बच्चे हैं जिनमें वह दो बच्चों की शादी कर चुके हैं । उनके गले और हाथ पैरों पर चोट के निशान थे।
टिप्पणियाँ