अमरोहा सहायक सूचना अधिकारी पांच हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ा


जनपद अमरोहा के सहायक सूचना अधिकारी को आज एंटी करप्शन टीम ने पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लेने से कलेक्ट्रट परिसर में हड़कम्प मच गया। 


दरअसल एक हफ्ते पूर्व अमरोहा सूचना विभाग ने जनपद के कुछ समाचार पत्रों और न्यूज़ पोर्टल को चिन्हित करते हुए नोटिस जारी किए थे, जो अवैध रूप से चल रहे है, या काफी समय से बंद पड़े हुए है, उसी दिन से ये नोटिस प्रकरण शुर्खियो में बना हुआ था, और सोशल मीडिया पर खासा वायरल भी हो रहा था, लेकिन आज दोपहर कलेक्ट्रट परिसर स्थित जिला सूचना अधिकारी कार्यालय पर एंटी करप्शन टीम ने छापे मारी करते हुए सहायक सूचना अधिकारी भूपेंद्र कुमार को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ने का वाक्या सामने आया, इनके ऊपर एक पाक्षिक अखबार को नियमित करने के एवज में पांच हजार रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगा है, पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाते हुए बताया कि सहायक सूचना अधिकारी हाल ही मैं पड़ोसी जनपद मुरादाबाद से ट्रांसफर होकर आए है, और आते ही नोटिस के नाम पर अवैध उगाही शुरू कर दी, जबकि उनके अखबार के सभी अंक कार्यालय मैं जमा है। 


लेकिन इस सब के विपरीत अगर आरोपी भूपेंद्र की माने तो उसका कहना है कि जब वह अपने ऑफिस में बैठे हुए थे ,तो शिकायतकर्ता ने पांच हजार रुपये उसके ऊपर फेके और टीम को बुला लिया। 


भले ही आरोपी भूपेंद्र कितनी भी सफाई क्यों न दे लेकिन टीम ने उसे मोके से पकड़ कर उसके पास से पांच हजार रुपये बरामद कर अग्रिम कार्यवाही करते हुए उसे पकड़ कर थाना अमरोहा देहात ले गए और उसके खिलाफ एफआईआर लिखाते हुए आगे की कार्यवाही शुरू कर दी। 


एंटी करप्शन टीम लीडर ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित ने एक शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की थी, उसी के आधार पर उनके द्वारा सहायक सूचना अधिकारी भूपेंद्र को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है ,और उसे गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है। 


 


टिप्पणियाँ