मौसम विभाग का अलर्ट, उत्तर प्रदेश के चित्रकूट समेत 16 जिलों में दो दिन होगी भारी बारिश


चित्रकूट - मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर आगाह किया है कि 48 घंटे भारी बारिश हो सकती है। जिन ज़िलों में बारिश की संभावना है वह है - चित्रकूट , प्रयागराज , सोनभद्र , मिर्ज़ापुर , चंदौली , वाराणसी , संतकबीरनगर , कौशाम्बी , प्रतापगढ़ ,सुल्तानपुर , गाज़ीपुर , जौनपुर , आजमगढ़ , बलिया , मऊ , देवरिया , गोरखपुर , अम्बेडकरनगर। 


टिप्पणियाँ