जयाप्रदा ने महिला सम्मेलन में गाना गाया
रामपुर - ज़िले में होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा ने अपना प्रचार और प्रसार पूरे जोरों पर शुरू कर दिया है और इस प्रचार-प्रसार के माध्यम से अपने विरोधियों को अपनी ताकत का एहसास कराने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम भाजपा रामपुर में कर रही है जैसे कल मतदाता जागरूकता बाइक रैली के जरिए अपनी ताकत रामपुर के विरोधियों को दिखाई और आज महिला सम्मेलन के जरिए महिलाओं की ताकत का अंदाजा अपने राजनीतिक विरोधियों को कराया इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व सांसद जयाप्रदा थी और सोने पर सुहागा उन्होंने जो गाना गाया उससे तो शायद लगता है अब विरोधी और बढ़ चढ़कर चुनाव के मैदान में उतरेंगे जयाप्रदा ने गाना गाया जीत जाएंगे हम तू अगर संग है उनके इस गाने के दौरान सभागार में मौजूद महिलाओं ने तालियों से उनका स्वागत किया
वियो रामपुर में उपचुनाव का आगाज हो जाने के बाद भाजपा ने रामपुर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अपनी मुहिम जारी कर दी है। आज रामपुर के उत्सव पैलेस में महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें रामपुर की पूर्व सांसद व अभिनेत्री जयाप्रदा ने भाजपा की जीत के लिए महिलाओं को लुभाने के लिए एक पुराना गाना पेश किया ।
ओर गाने के बोल थे "ज़िन्दगी हर कदम एक नई जंग है,जीत जाएंगे हम तू अगर संग है'" इस तरह जयाप्रदा ने वहां मौजूद महिलाओं का मन मोह लिया ओर पूरा हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज गया।
टिप्पणियाँ