सीट बेल्ट व हेलमेट की चैकिंग जारी जुर्माना भी वसूला


अमरोहा। गुरुवार को देर सायं यातायात पुलिस द्वारा टीपी नगर चौराहे पर सीट बेल्ट व हेल्मेट की चेकिंग का अभियान चलाया गया। जिमसें सीट बेल्ट व हेल्मेट धारण न करने वालो के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी। जिसमे 19 वाहनों का चालान कर 22 हजार छः सौ रुपय समन शुल्क वसूल किया गया। यातायात प्रभारी संजीव कुमार ने वाहन चालकों को हेल्मेट पहनाकर हेल्मेट धारण करने के लिए जागरूक किया। साथ ही सीट बेल्ट और हेलमेट पहनने के फायदे बताए।


टिप्पणियाँ