आज़म खान के घर पर 4 नोटिस और चस्पा

रामपुर -  सपा सांसद आजम खान की मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती नजर आ रही हैं और रामपुर जिला प्रशासन का शिकंजा और कसता नजर आ रहा है आजम खान के आवास पर पुलिस ने चार नोटिस और चस्पा किये है आपको बता दें यह नोटिस जोहर यूनिवर्सिटी में किसानों की जमीन कब्जा करने को लेकर लगाए गए हैं जिन किसानों ने आजम खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था आजम खान के साथ साथ पूर्व सीओ आले हसन और तत्कालीन एसओ अजीमनगर  कुशल वीर सिंह के खिलाफ भी यह नोटिस जारी किए गए हैं


वही इस मामले पर हमने सीओ सिटी सत्यजीत गुप्ता से बात की तो उन्होंने बताया 4 मुकदमों के मामले में यह नोटिस लगाई गई है आजम खान के अभी बयान बाकी है इससे पहले भी नोटिस लगाई गई थी वे नही आये थे अब फिर नोटिस लगाये गये है ताकि उनके बयान हो सके यह नोटिस जोहर यूनिवर्सिटी में किसानों की जमीन अधिग्रहण
को लेकर चिपकाए गए हैं इसमें आजम खान के अलावा पूर्व सीओ आले हसन खान और तत्कालीन एसओ अजीम नगर कुशल वीर सिंह के खिलाफ नोटिस जारी किए गए हैं सीओ सिटी ने कहा आगे भी नोटिस दिए जाएंगे अगर तब भी वे अपने बात रखने नहीं आते हैं तब कानूनी कार्रवाई की जाएगी


टिप्पणियाँ