खाद्य सुरक्षा ओषधि विभाग ने चार दुकानों को पकड़ा

अमरोहा। खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन अधिकारियों द्वारा जिले में बिना लाइसेंस के चल रही चार दुकानों का चालान कर उनके विरुद्ध न्यायालय


में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। खाद्य सुरक्षा टीम के अधिकारियों द्वारा मेडिकल स्टोरों को चेक करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने


जोया रोड पर स्थित शान मेडिकल स्टोर के मालिक शाने आलम पुत्र जीशान अहमद निवासी ग्राम दासीपुर थाना रजबपुर को बिना लाइसेंस


खाद्य पदार्थों जैसे मिल्क पाउडर, ग्लूकोस, लैटोजिन आदि दूध की बिक्री करते हुए पाए जाने पर न्यायालय में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।


इसके अलावा सोनू पुत्र कन्हैया लाल निवासी मोहल्ला किशनगढ़ की बिजनौर रोड स्थित चिकन शॉप का निरीक्षण कर बिना लाइसेंस के कारोबार


करने पर तथा गजरौला के शिवपुरी निवासी राहुल कुमार पुत्र कैलाश चंद को बिना लाइसेंस मीट विक्रय किए जाने पर तथा मोहल्ला कुरेशी निकट मिलन बैंकट हॉल के पास शमशाद पुत्र मुन्ने खां की आटा चक्की बिना लाइसेंस कारोबार किये जाने पर चारों के खिलाफ न्यायालय में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि यह चारों बिना लाइसेंस के कारोबार कर रहे थे।


इनके खिलाफ न्यायालय में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। उन्होंने बताया कि आगे भी ऐसे ही कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।


 


टिप्पणियाँ