घर में बंद महिला को पुलिस ने ताला तोड़कर  निकाला अस्पताल में किया भर्ती


अमरोहा। नगर के मोहल्ला कोट रियासत वाले मंदिर के सामने दो दिन से बंद महिला को शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने उसके मकान का ताला तोड़कर सीएससी अस्पताल में भर्ती कराया। अपर्णा माथुर नाम की यह महिला एक साल से अपने मायके में रह रही है। इसकी ससुराल कानपुर की है। इसके कोई बच्चा नहीं है। बताता जाता है कि प्रॉपर्टी के मामले को लेकर यह महिला पिछले एक साल से अपने मायके में रह रही है। इसकी तबीयत खराब रहती है। मोहल्ले वालों के अनुसार पिछले दो दिनों से यह अपने घर से बाहर नहीं निकली। किसी अनहोनी के चलते किसी ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस ने मौके पर जाकर ताला तोड़कर महिला को सीएससी अस्पताल में भर्ती कराया। यह भी बताया जा रहा है कि महिला बाथरूम में नहाते समय गिर गई थी। फिर उससे उठा नहीं गया।और यह वही पड़ी रही।


टिप्पणियाँ