प्रेरणा ऐप के विरोध में बीएसए कार्यालय पर शिक्षकों का धरना प्रदर्शन,


अमरोहा जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री नरेश कुमार कौशिक के नेतृत्व में आज शिक्षक संगठनों के विभिन्न संगठनों ने एक साथ मिलकर धरना प्रदर्शन किया और प्रेरणा ऐप का विरोध करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित 19 सूत्रीय ज्ञापन बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा है,
आपको बता दें कि प्रेरणा ऐप का विरोध करने के लिए शिक्षक संगठनों के अलग-अलग कार्यकर्ता व पदाधिकारी बेसिक शिक्षा कार्यालय पर इकट्ठा हुए और उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी के ऑफिस के बाहर प्रांगण में  धरना  दिया यह धरना प्रदर्शन उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री नरेश कुमार कौशिक के नेतृत्व में हुआ जिसमें प्रदेश महामंत्री नरेश कौशिक ने 19 सूत्रीय मांगों से लेकर एक ज्ञापन बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा जिसमें प्रेरणा ऐप का विरोध करते हुए उन्होंने इस ऐप को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है, उन्होंने प्रेरणा एप को शिक्षकों का हनन बताया और कहा कि महिला शिक्षकों के लिए तो यह बहुत ज्यादा हानिकारक है और उनकी निजी जिंदगी में सीधे सीधे दखल है और उनके प्राइवेट फोटो जो खींच कर के आगे भेजे जाएंगे वह कहीं ना कहीं उनके साथ बहुत बड़ा अन्याय है इसीलिए हम लोग यह प्रेरणा ऍप नहीं चाहते हैं और हम लोग इसका विरोध करते हैं उन्होंने कहा कि सरकार को प्रेरणा एप वापस लेना ही होगा अन्यथा हम लोग बड़े स्तर पर आंदोलन करने की रणनीति बना रहे हैं और हम लोग इसे कभी भी स्वीकार नहीं करेंगे, और ना ही इसे लागू होने देंगे,



टिप्पणियाँ