अब्दुल्लाह आजम ने पुलिस प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप


रामपुर में एक बार फिर राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है और भला ऐसा क्यों ना हो उपचुनाव का मौका है रामपुर के सपा के कद्दावर नेता आजम खान के लोकसभा में पहुंच जाने के बाद रामपुर शहर की  विधानसभा सीट खाली हो गई जिस पर उपचुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियों के दावेदार अपनी दावेदारी कर रहे हैं अब क्योंकि रामपुर में आजम खान पर एक के बाद एक मुकदमे लग जाने के बाद से आजम खान रामपुर में नहीं आ रहे हैं जिसके चलते अब उनके विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम ने उपचुनाव की बागडोर संभाली है और उपचुनाव के सपा उम्मीदवार के तौर पर अपनी मां ताज़ीन फातिमा के लिए मोर्चा संभाला है।


आज सपा कार्यालय दारुल आवाम पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करते हुए अपने संबोधन में अब्दुल्लाह आजम ने सरकार को आरोपित करते हुए कहा इस बार यह बात साबित हो गई है लोकसभा चुनाव में हार जाने के बाद किस तरीके से सरकार ने आप से भारतीय जनता पार्टी को  वोट ना देने की सजा के तौर पर जेलों में डाला गया है बिजली के बिल के नाम पर मैंने तो पहले कहा था आपसे हम लोग तो शरीफ लोग हैं जो भूमाफिया भी हैं बिजली चोर भी है भैंस चोर भी है बकरी चोर भी हैं उन्होंने कहां यह सब आपकी मोहब्बत थी आपकी दुआएं थी जो लोग साथ नहीं भी थे जो डर गए उन की दुआओं का असर था कि जो महीने लग गए 26 एफ आई आर करने में उस मालिक का हुकुम हुआ और हाईकोर्ट ने एक झटके में उन 26 एफ आई आर पर रोक लगा दी।


उन्होंने कहा मैंने पहले भी कहा था कि अदालत पर भरोसा है और आज भी कहता हूँ जब सरकारें पुलिस प्रशासन इंसाफ नहीं करेगा। तो अदालत में और अदालत नहीं करेगी तो फिर वो करेगा जब वो करेगा तो किसीके बस की बात नहीं होगी।


वही राज्यसभा सांसद तजीम फातिमा के रामपुर विधानसभा सीट से टिकट हो जाने के बाद विधायक  बेटे अब्दुल्लाह आजम ने कहां *चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। जो मुद्दे हमेशा से हैं वही आज भी रहेंगे और जो भरोसा रामपुर वालों ने आज तक दिखाया है उसी भरोसे के साथ इलेक्शन में उतरेंगे और अल्लाह ने चाहा तो जीतेंगे। वहीं उन्होंने अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों से मुकाबले के सवाल पर कहा मुकाबला किसी से नहीं है सरकार से।


टिप्पणियाँ