व्यापारियों का आरडीए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

रामपुर - उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के राष्टीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी आज काफी तादाद में व्यापारियों को साथ लेकर राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख से मिले और रामपुर विकास प्राधिकरण (आरडीए) के खिलाफ ज्ञापन दिया व्यापारियों का आरोप था आरडीए खुले आम लोगो से मकान बनाने के नाम पर मोटी रिध्वत ले रहा है कोई गरीब अपना 50 गज़ में भी मकान बना रहा तो उसको भी आरडीए परेशान कर रहा है


 वही हमने उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के राष्टीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी से बात की तो उन्होंने बताया आज हमने राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख को ज्ञापन दिया है जिसमें हमने कहा है कि रामपुर में आरडीए का कोई भी प्रावधान नहीं है आरडीए जहां नगर निगम होता है वहां पर होता है यहां नगर निगम नहीं है जो गरीब 50 गज 80 गज में अपना मकान बना रहा है उसको भी आरडीए नोटिस दे रहा है प्रावधान 120 वर्ग मीटर यानी 100 गज़ से ऊपर आरडीए का प्रावधान लागू होगा इसके अलावा आरडीए का रिश्वतखोरी का मामला खुलेआम चल रहा है 10 हज़ार  20 हज़ार कॉलोनी वालों से 50 हज़ार की रिश्वत की मांग करते है और अभी एक व्यक्ति से 1करोड़  रुपए तक की रिश्वत की मांग यह लोग कर रहे हैं
वही इस मामले में राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा व्यापारियों ने आरडीए के ख़िलाफ़ एक ज्ञापन दिया है में इस मामले पर मुख्यमंत्री से मिलूंगा और इसकी जांच कराऊंगा


टिप्पणियाँ