सरकारी कुआं बना कूड़ा घर


अमरोहा-- मौहल्ला मंडी चोव में कन्या  खत्री पाठशाला के सामने सरकारी कुएं को मोहल्ले वासियों और गैर मौहल्ले वासियों ने कूड़ा कचरा डालकर कूड़ा घर बना डाला। कुछ  सफेदपोश


लोगों की निगाहें तो इस पर कब्जा करने की भी है। एक दशक पहले अमरोहा में काफी सरकारी कुएं थे। मगर नगरपालिका की  लापरवाही व अनदेखी के चलते आज शहर मे कोई कुआं नहीं बचा है। या तो कुओं को पाट दिया गया है। या लोगों का उस पर कब्जा है। अब ये ही हाल मन्डी चौब में कन्या खत्री पाठशाला के सामने सरकारी कुएं का है। जो नगरपालिका की लापरवाही के चलते मौहल्ले और गैर मौहल्ले के लोगों द्वारा कूड़ा कचरा डाल कर कूड़ा घर बना दिया गया है।


अब जबकि नगरपालिका द्वारा मौहल्लै मौहल्ले हर सबेरे कूड़ा उठाने के लिए हूटर बजाती हुई गाड़ी भी जाती है। तो भी मौहल्लेवासी गाड़ी तक कूड़ा डालने की जहमियत नहीं उठाते हैं। वहां से गुजरने वाले हर शख्स को मुंह पर कपड़ा बांधकर गुजरना पड़ता है। हालात ये है गंदगी से उठने वाली बदबू और मच्छरों की भरमार से मौहल्लेवासी खुद भी परेशान है। जवकि वही पर कन्या  खत्री पाठशाला में छोटे छोटे बच्चे भी पढते है। इस समय वेसे भी मौसम के वदलाव मच्छरों की भरमार से  बुखार और डेंगू का प्रकोप जोरों से चल रहा है। मोहल्ले के सभासद प्रतीक शर्मा उदासीन रवय्या बनाये हुए हैं ।  इसी मोहल्ले के निवासी आलोक महेश्वरी और नीता महेश्वरी का कहना है कि हमने मोहल्ले के सभासद प्रतीक  शर्मा और  सफाई ठेकेदार से इस कूड़े के ढेर को उठाने के लिए कई बार कह चुके हैं। लेकिन अभी तक इन लोगों के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। आलोक महेश्वरी  और नीता  महेश्वरी ने कहा अगर नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा वहां से अगर कूड़ा नही हटवाया जाता है तो वह मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत करेंगे।


टिप्पणियाँ