रामपुर - आजम खान की पत्नी डॉक्टर तजीम फातमा ने शहर विधानसभा सीट के लिए कलेक्टर पहुंचकर नामांकन किया। नामांकन के बाद डॉ तज़ीन फातिमा ने कहा कि यह चुनाव मेरे लिए बहुत अहम है इसलिए इसलिए शहर के लोगों पर जो जुल्म जातियां हुई है जिन बेगुनाहों को बेगुनाहों को जेल में डाला जा रहा है और जिन्हें यह भी पता नहीं के मुझे किस जुर्म की सजा मिल रही है रात को ले जाते हैं तभी देकर और और सुबह को उन पर मुकदमा लगा दी जाते हैं।
मैं चुनाव जीत लूंगी इसलिए के आजम खान का नाम मेरे साथ जुड़ा है ही और मैं उनके पत्नी हूं लेकिन इसके साथ ही साथ मुझे इस शहर के लोग जानते ही हैं शायद इस शहर का ऐसा घर हो मेरे पढ़ाएं हुए शागिर्द मौजूद ना हो और मेरी अपने हर शागिर्द से यही अपील है कि वह मेरे इलेक्शन को लड़ाने के लिए वोट देने के लिए घर से बाहर ना निकले बल्कि इलेक्शन में मेरा प्रचार भी करें मुझे उम्मीद है समाज के हर वर्ग का समर्थन मुझे मिलेगा।
पूरा शहर यह जानता है बल्कि यह हिंदुस्तान जानता है कि यह सब के सब मुकदमे झूठे हैं गलत है और मैं तो यह भी कहूंगी की ब्यूरोक्रेसी का स्तर इतना नीचे गिर चुका है कि वह अपने आधीन लोगों को क्या शिक्षा देंगे उनके आधीन लोग भी यही करेंगे जब थानों में बैठेंगे तो झूठे गलत सलत सारे मुकदमें लिखवाए।
सारे मुकदमे फर्जी लेकर गए और इसमें हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई का कुछ नहीं है इसमें यह मुकदमा सिर्फ द्वेष की भावना से गलत लिखवाए गए हैं
टिप्पणियाँ