नवरात्रों के दूसरे दिन  खाद्य विभाग की छापेमारी और तेज   कोटू आटा, सिंगाड़ा आटा, साबुदाना, बादाम समेत भरे  6 नमूने


अमरोहा ----  नवरात्र व आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए तथा जिलाधिकारी  के आदेश  क्रम में खाद्य सुरक्षा विभाग की छापामार कार्रवाई मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में आज लगातार तीसरे दिन भी जारी रही। तहसील धनोरा मे की गई इस कार्रवाई के क्रम में सबसे पहले महादेव चुंगी के पास न्यू अग्रवाल एजेंसी पर छापामार कार्रवाई की गई। मौके पर उपस्थित अमित अग्रवाल पुत्र अशोक अग्रवाल की किराना की दुकान से सिंघाड़े का आटा जांच हेतु लिया गया। तत्पश्चात अंकित किराना स्टोर पर छापामार कार्रवाई की गई मौके पर उपस्थित हरिश्चंद्र पुत्र कर्ण सिंह की दुकान से कूटू के आटे का नमूना जांच हेतु लिया गया। महादेव चुंगी स्थित पलक किराना स्टोर पर छापामार कार्रवाई की गई। मौके पर उपस्थित अरुण कुमार पुत्र राजवीर की दुकान से सेवन स्टार ब्रांड कूटू का आटा जांच हेतु लिया गया। महादेव चुंगी स्थित एक अन्य दुकान मोहित जनरल स्टोर पर छापामार कार्रवाई कर मोहित पुत्र रघुवीर सिंह से साबूदाना का नमूना जांच के लिए लिया गया। तत्पश्चात कुआं खेड़ा में छापामार कार्रवाई की गई। वहां से कासिम पुत्र मेहंदी हसन निवासी कुआं खेड़ा की किराना की दुकान से बादाम का नमूना लिए लिया गया । कुआं खेड़ा स्थित एक अन्य किराना की दुकान से मोहम्मद आकिब अली से कूटू का नमूना जांच के लिए दिया गया। इकरा मेडिकल स्टोर कुआं खेड़ा का निरीक्षण भी मौके पर किया गया  मौके पर फहीम पुत्र बुंदू निवासी बांसीपुर डाकखाना बांसीपुर थाना धनोरा मौके पर उपस्थित थे।  खाद्य पंजीकरण मांगे जाने पर मौके पर नहीं दिखाया गया  कार्रवाई से धनोरा तहसील में हड़कंप मचा रहा। सभी दुकानदार शटर गिराकर गायब हो गए। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि छापामार कार्रवाई जारी रहेगी सभी नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं । अग्रिम कार्रवाई रिपोर्ट प्राप्ति के बाद की जाएगी। खाद्य  सचल टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी यदुवीर सिंह ,तन्मय अग्रहरि, महेश कुमार तथा धनौरा तहसील के नायब तहसीलदार व अन्य स्टाफ साथ रहे।


टिप्पणियाँ