जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अपने पुत्र वैभव को राजनीति मे प्रोजेक्ट करने की भरपूर कोशिश करते रहने के बावजूद अनेक पूर्व मुख्यमंत्रियों के पूत्रो की तरह वैभव गहलोत भी जनता की अदालत मे आकर ना अभी तक चुनाव जीत पाये है ओर नाही पिता के मुख्यमंत्री रहते होने के बावजूद जनप्रिय नेता की छवि बनाने मे कामयाब हो पाये है। लेकिन वैभव के विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के साथ दो दिन पहले हुई मुलाकात का वीडियो वायरल होने के बाद वो काफी चर्चा मे आ जाने पर प्रदेश मे कयास लगाये जाने लगे है कि पिता की कुर्सी बचाने के लिये पूत्र भी जोड़-तोड़ की सियासत करने लगे है। वीडियो मे साफ सुना जा सकता है कि विधानसभा अध्यक्ष जौशी सरकार को लेकर वैभव को मोजुदा राजनीतिक संकट पर बात करते हुये कह रहे है तीस विधायक मिलकर सरकार गिरा सकते है। हालांकि मुख्यमंत्री पुत्र वैभव गहलोत के 2019 का लोकसभा चुनाव हारने को लेकर जनता मे कोई आश्चर्य होना नही देखा गया था क्योंकि पूत के पैर पालने मे नजर आने की कहावत राजस्थान मे ...