लड़खड़ाए आज़म खान को मिला बेटे अब्दुल्लाह का सहारा


मुरादाबाद : कहते है बुढ़ापे में बेटा बाप का सहारा बनता है। कहने को तो यह कहावत है लेकिन आज यह कहावत आज़म खान के लिए सच साबित होती दिखी जब एक मामले में  मुरादाबाद कोर्ट में पेश होने पहुंचे आज़म खान ज़ीना  चढ़ते - चढ़ते अचानक लड़खड़ा गए आज़म खान लड़खड़ा कर गिर जाते अगर साथ चल रहा उनका बेटा अब्दुल्लाह उनको सहारा न देता।



क्या था मामला जिसमे अदालत में पेश हुए आज़म खान : मुरादाबाद के छजलैट थाना क्षेत्र में  १२ साल पहले पुलिस द्वारा आजम की गाड़ी चेक करने के मामले में विवाद हुआ था। इस दौरान सपा नेताओं ने रोड को जाम कर दिया था और पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन भी किया था। इस मामले में पुलिस ने आजम समेत 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इसमें सांसद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला के साथ अन्य लोगों के नाम शामिल हैं।


 इसी मामले में आरोपी आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम की एडीजे दो/ एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में आज दोपहर बारह बजे पेश हुए थे ।


आज कोर्ट में आजम की पेशी के चलते सुरक्षा घेरा कड़ा कर दिया गया है। इसे लेकर पुलिस और वकीलों में नोकझोंक भी होती रही। बिलारी विधायक इरफान, सपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह को भी पुलिस ने रोक दिया। इस दौरान कचहरी परिसर में हंगामा का माहौल बना रहा।


 


 


टिप्पणियाँ