श्रीगंगानगर जिले की थाना मुकलावा पुलिस ने रविवार को कांस्टेबल कालूराम की सूचना पर थाना क्षेत्र के डाबला हैड इलाके में एक बाइक पर 100, 200 व 500 के जाली नोट लेकर बैठे एक आरोपित को गिरफ्तार कर कुल 82000 रुपये की भारतीय मुद्रा बरामद की है। अंधेरे की फायदा लेकर गिरफ्तार मुजरिम का सगा भाई 50,000 के जाली नोट लेकर भाग गया, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
श्रीगंगानगर एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान थानाधिकारी मुकलावा जय सिंह को थाने के कांस्टेबल कालूराम ने सूचना दी कि डाबला हैड इलाके में बारांवाली निवासी दो भाई कुलविन्द्र सिंह (21) व जसविन्द्र सिंह पुत्र बलदेव सिंह एक बाइक लेकर बैठे है, जिनके पास भारतीय मुद्रा के काफी जाली नोट है।सूचना पर टीम मौके पर पहुंची तो एक भाई जसविन्द्र सिंह अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया, कुलविन्द्र सिंह को काबू कर तलाशी ली गई तो 500 रूपये के 114 नोट, 200 रूपये के 123 नोट, 100 रूपये के 04 नोट कुल 82,000 की जाली भारतीय मुद्रा बरामद की गई।
पूछताछ में कुलविन्द्र सिंह ने बताया कि जसविन्द्र सिंह के पास 50,000 रूपये के नकली नोट थे। इसके सम्बध में जिले के नोडल थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी मुकलावा जय सिंह द्वारा किया जा रहा है।
।अशफाक कायमखानी। चूरु।राजस्थान। राज्य सरकार द्वारा चूरु शहर स्थित अल्पसंख्यक छात्रावास के लिये बजट आवंटित होने के बावजूद जमीन नही होने के कारण निर्माण का मामला काफी दिनो से अटके रहने के बाद डा.खानू खान की कोशिशों से जमीन आवंटन का आदेश जारी होने से चारो तरफ खुशी का आलम देखा जा रहा है। स्थानीय नगरपरिषद ने जमीन आवंटन का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजकर जमीन आवंटन करने का अनुरोध किया था। लेकिन राज्य सरकार द्वारा कार्यवाही मे देरी होने पर स्थानीय लोगो ने धरने प्रदर्शन किया था। उक्त लोगो ने वक्फ बोर्ड चैयरमैन डा.खानू खान से परिषद के प्रस्ताव को मंजूर करवा कर आदेश जारी करने का अनुरोध किया था। डा.खानू खान ने तत्परता दिखाते हुये भागदौड़ करके सरकार से जमीन आवंटन का आदेश आज जारी करवाने पर क्षेत्रवासी उनका आभार व्यक्त कर रहे है।
टिप्पणियाँ